Chutti ke Liye Application in Hindi : दोस्तों आज इस लेख में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे है, आपने कभी न सभी स्कुल, ऑफिस, कंपनी इत्यादि से छुट्टी के लिए जरूरत जरुर पड़ा होगा। ऐसे में बहुत सारे लोगो को Chutti ke Liye Application लिखने नहीं आता इसलिए यहाँ हम छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना सिखाएंगे।
बहुत सारे छात्र जो पढाई करते या जो लोग कही नौकरी करते है कभी कभी कुछ ऐसे समस्या आ जाती है जिसके लिए उन्हें स्कुल या कंपनी से छुट्टी लेना पड़ता है। ऐसे में बहुत सारे लोगो को सही फोर्मेट में Office, School Leave Application लिखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस लिए यहाँ आपको Chutti ke Liye Application के कुछ नमूने लिखे है जिसे पढ़कर आप आपने हिसाब से कुछ बदलाव करके अपने छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है एप्लीकेशन के नमूने निचे दिए गये है।
छुट्टी लेने के लिए आवेदन लिखने से पहले महत्वपूर्ण बातें
- आवेदन में खराब लिखावट से बचना चाहिए ।
- आवेदन सुस्पष्ट (पढ़ने-योग्य) लिखना चाहिए ।
- आवेदन सटीक एवं अभिव्यक्त विचार स्पष्ट होने चाहिए ।
- आवेदन अधिक लम्बे नहीं होने चाहिए। यह संक्षिप्त एवं सारगर्भित होना चाहिए।
- आवेदन में सदैव सरल शब्दों के प्रयोग होने चाहिए ।
- व्याकरण की अशुद्धि नहीं होनी चाहिए ।
- विराम-चिह्नों का प्रयोग सावधानीपूर्वक होना चाहिए।
School Chutti ke Liye Application in Hindi
सेवा मे,
श्री मान प्रधानाचार्य ए. पी. एस. पब्लिक स्कूल, पटना
विषय :- 2 दिन अवकाश हेतु प्रार्थनापत्र
महोदय,
“सविनय निवेदन है कि मे आपके विद्यालय के कक्षा 7वीं का छात्र हूँ। अचानक बुखार आ गया. कारण मैं स्कूल नही आ. सकता। अतः आपसे निवेदन है जर कि मुझे दिनांक 12/09/2022 से 14/09/2022 तक छुट्टी प्रदान करने कृपा करें ।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य :-
निशांत सिंह
कक्षा :- 7th
अपनी बीमारी के कारण दो सप्ताह की छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन लिखें।
प्रधानाध्यापक,
माउण्ट कार्मेल उच्च विद्यालय, हजारीबाग
24 जनवरी, 20…….
द्वारा- वर्ग-शिक्षक
महाशय,
नम्र निवेदन है कि मैं मलेरिया से ग्रस्त था और चिकित्सक ने मुझे पूर्ण रूप से आराम करने की सलाह दी थी। ऐसी दयनीय स्थिति में कक्षाओं में उपस्थित होना मेरे लिए कठिन था। बीमारी के कारण मैं 8 जनवरी से 23 जनवरी तक अपनी कक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो सका ।
अतः, आपसे निवेदन है कि मुझे दो सप्ताह की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। मेडिकल सर्टिफिकेट संलग्न है । आपका विश्वासी, असित सेन
वर्ग – VI
सेक्सन- A
रौल नं0 -6
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऑफिस या कंपनी के लिए
प्रति,
नाम… मनेजर साहब
कंपनी का नाम
कंपनी का पता
दिनांक –
विषय – 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
आदरणीय सर/मैडम,
मै आपको बताना चाहता हूँ की मै कल अपने कुछ जुरुरी काम करने जा रहा हूँ इसलिए मै कल कंपनी/ऑफिस नहीं आ पाउँगा।
मै आपसे विनती करता हूँ की मुझे महत्वपूर्ण काम के लिए एक दिन की छुट्टी दे, मेरे काम कम्प्लीट होते है ही अगले दिन ऑफिस/कंपनी में उपस्थित रहूँगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
(अपना पूरा नाम लिखे)
(अपना पद का नाम लिखे)
(हस्ताक्षर)
शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य के पास छुट्टी के लिए आवेदन
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य
शाइन पुब्लिक स्कूल
रजनपुरा (सिवान)
तिथि – 04/09/2022
विषय :- भैया की शादी के लिए 7 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मेरी बहन की शादी की दिनांक 07/09/2022 तय की गई है। शादी के सभी कामों को करने का भार मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे चार दिन के अवकाश की आवश्यकता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 7 दिन 07/09/2022 से 14/09/2022 तक का अवकाश प्रदान करें। आपकी बड़ी कृपा होगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम- विकाश कुमार
कक्षा – 7th
Office Se Chutti ke Liye Application in Hindi
(मैनेजर का नाम)
(डिपार्टमेंट का नाम)
(कंपनी का नाम)
विषय – कार्यालय से अवकाश हेतु,
महोदय,
उचित सम्मान के साथ में आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं दिनांक 01/011/2022 से 05/011/2022 तक कार्यालय में व्यक्तिगत कारण से नहीं आ पाऊंगा।
मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरे साथी (अमित कुमार / टेक्निकल मैनेजर) देखेंगे। अगर किसी कारणवश मेरी सहायता चाहिए होगी तो मैं ईमेल और मोबाइल के माध्यम से आपके साथ संपर्क में रहूंगा।
मेरे आवेदन पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
FAQ
Q : स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
Ans : ऊपर आपको स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन लिखने क नमूने दिया गया हैगा।
Q : स्कूल से छुट्टी हेतु आवेदन पत्र किस-किस विषय पर लिखे जा सकते हैं?
Ans : बीमार होने के कारण, आवश्यक कार्य होने की वजह से, शादी में जाने के लिए आदिगा।
अन्य लेख पढ़े –
- नौकरी से त्यागपत्र लिखें
- Bank Statement Application in Hindi
- Book Bank Application in Hindi
- बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन
- सभी बैंक के एप्लीकेशन
- बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन