दावत चावल ब्रांड के मालिक कौन है और यह कहा का ब्रांड है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आर्टिकल में आज हम जानेगे की ”दावत चावल ब्रांड के मालिक कौन है और यह कहा का ब्रांड है और यह किस देश की ब्रांड हैं आप में से बहुत से लोग दावत बासमती चावल ज़रूर उपयोग किये होगे दावत बासमती चावल एक बहुत ही पॉपुलर बासमती चावल निर्माता ब्रांड हैं बासमती चावल लोग खाने में काफ़ी पसंद करते हैं आपको मालुम ही हैं हमारे देश में बहुत से प्रकार के चावल पाया जाता हैं उसमें से बासमती एक चावल हैं।

आप लोगों के में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर ”दावत चावल ब्रांड के मालिक कौन है और यह कहा का ब्रांड है” इसलिए हम इस आर्टिकल मे दावत चावल से संबंधित सभी जानकारी देने वाला हुँ।

आज मैं अपने इस लेख में दावत चावल ब्रांड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बिस्तर पूर्वक बताने वाला हुँ, मेरा मकसद यह हैं की जब भी आप दावत चावल ख़रीदे जाये तो इस ब्रांड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास मौजुद हो ताकि आपको कोई दिक्कत ना हों।

दावत चावल ब्रांड के मालिक कौन है-

दावत बासमती चावल ब्रांड का संस्थापक स्वर्गीय श्री रघुनाथ अरोड़ा हैं दावत बासमती चावल ब्रांड का मुल कंपनी का नाम एलटी फूड्स लिमिटेड हैं स्वर्गीय श्री रघुनाथ अरोड़ा जी ने इस कंपनी की स्थापना सन 1978 में पंजाब के अमृतसर के एक गाँव से की थी दावत बासमती चावल अपनी गुणवत्ता और स्वाद के लिये काफी पॉपुलर है।

दावत चावल किस का ब्रांड है

दावत बासमती चावल भारत का बहुत पॉपुलर ब्रांड हैं इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है यह एलटी फूड्स की स्वामित्व वाली कंपनी हैं दावत बासमती चावल आज के समय में दुनिया के 80 देशों में अपनी उच्च किस्मत का चावल अपने ग्राहकों के लिये प्रदान करता हैं भारत की यह कंपनी आज वैश्विक क्षेत्र में गुणवत्ता और स्वाद की बासमती चावल के लिये जानी जाती हैं।

भारत में सर्वश्रेष्ठ चावल ब्रांड-

आज हमारा देश चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अधिक चावल पैदा करने वाला देश है भारत के लोग काफी मात्र मे चावल खाना पसंद करते है आज भारत मे चवाल बेचने वाली बहुत सारी कंपनी मौजूद है आज भारत की बहुत सी एसी कंपनी है जो भारत के साथ साथ दुनिया की बहुत सी देशों में चावल बेचती है अब चलिये जानते है की भारत टॉप चवाल कंपनीयो के नाम-

  • बीटीएल हर्ब्स एंड स्पाइसेस प्रा. लिमिटेड (BTL Herbs & Spices Pvt. Ltd.)
  • यसराज इंटरप्राइजेज (Yesraj Enterprises)
  • श्री कृष्णा राइस मिल्स (Shree Krishna Rice Mills)
  • हरसिद्धि ट्रेड लिंक (Harsiddhi Trade Link)
  • गुरवे ट्रेड एलएलपी (Gurave Trade Llp)
  • आरुष फूड ग्रेन प्रा. लिमिटेड (Aarush Food Grain Pvt. Ltd)
  • एसकेआरएम फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Skrm Foods India Private Limited)
  • प्रिशा ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी (The Prisha Global Trading Company)
  • अल फ़िज़ा इंटरनेशनल कंपनी (Al Fiza International Company)

      दावत चावल कंपनी के बारे में (About Daawat Chawal Company In Hindi)

      कंपनी दावत
      स्थापना1978
      संस्थापक स्वर्गीय श्री रघुनाथ अरोड़ा
      मालिक एलटी फूड्स
      मुल कंपनी एलटी फूड्स
      किस देश की कंपनी हैंभारत
      प्रोडक्ट चावल
      मुख्यालयगुरुग्राम, हरियाणा
      आधिकारिक वेबसाईटwww.daawat.com

      दावत चावल कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

      प्रश्न: दावत चावल कहा की कंपनी है?

      उत्तर: दावत चावल एक भारतीय ब्रांड है।

      प्रश्न: दावत चावल का मुख्यालय कहाँ है?

      उत्तर: दावत चावल का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है।

      प्रश्न: दावत चावल कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

      उत्तर: इसका कंपनी की शुरुआत सन 1978 में हुआ था।

      प्रश्न: दावत चावल कंपनी का मालिक कौन है?

      उत्तर: यह एलटी फूड्स की स्वामित्व वाली कंपनी है।

      प्रश्न: दावत चावल ब्रांड की शुरुआत किसने की थी।

      उत्तर: दावत चावल की संस्थापक श्री रघुनाथ अरोड़ा हैं इस कंपनी की शुरुआत सन 1978 में की गई थीं।

      दूसरी कंपनीयो के बारे के जाने:-

      निष्कर्ष:-

      दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”दावत चावल ब्रांड के मालिक कौन है और यह कहा का ब्रांड है” अच्छा लगा होगा और आप को दावत चावल कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि दावत बासमती चावल ब्रांड का संस्थापक स्वर्गीय श्री रघुनाथ अरोड़ा हैं दावत बासमती चावल ब्रांड के मुल कंपनी का नाम एलटी फूड्स लिमिटेड हैं दावत बासमती चावल भारत का बहुत पॉपुलर चावल ब्रांड हैं।

      अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

      मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

      Leave a Comment