DBL किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आर्टिकल में आज हमलोग जानेगे की ‘‘DBL किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” DBL एक कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है। जो मुख्य रूप से औद्योगिक, वाणिज्यिक ,आवासीय भवनों और अन्य प्रोजेक्ट्स को बनाने का कार्य करती हैं। आज के समय में सरकार के द्वारा नये-नये विकास का कार्य हो रहा है जैसे की ओवर ब्रिज, पुल, भवन का निर्माण, मेट्रो स्टेशन का निर्माण और बहुत सारी परीयोजना देश में चल रहा है, DBL और अन्य कंपनीयो के द्वारा कार्य किया जाता है।

आपके मन में अक्सर यह सवाल आता होगा की ”DBL Kis Desh Ki Company Hai और DBL Company Ke Malik Kaun Hai” आज मै अपने इस लेख में क्रेड कंपनी से संबंधित सारी जानकारी बिस्तर पूर्वक देने वाला हुँ, ताकि जब आप अगली बार डीबीएल कंपनी का कोई प्रोजेक्ट देखे आपको डीबीएल कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मालूम हो।

DBL किस देश की कंपनी है

DBL एक कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने वाली ”भारत” की कंपनी हैं इसका मुख्यालय भोपाल (मध्यप्रदेश) में स्थित है, आज देश में बहुत सारे प्रोजेक्ट पर यह कंपनी काम कर रहीं है, इस कंपनी का पूरा नाम दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (DBL) हैं।

DBL कंपनी का मालिक कौन है

DBL कंपनी के मालिक और संस्थापक ”दिलीप सूर्यवंशी” है इनकी पढ़ाई की बात किया जाये तो सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और पोस्ट स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सन् 1987 में की थी। इस कंपनी के सीईओ के पद पर ”देवेंद्र जैन”कार्य कर रहे हैं।

DBL का मुख्य प्रोजेक्ट

डीबीएल कंपनी बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर आधार पर सड़क प्रोजेक्ट्स के निर्माण, संचालन और विकास में भी शामिल है, इस कंपनी के बहुत सारे प्रोजेक्ट किये जा रहे हैं जिसका मुख्य नाम इस प्रकार है-

  • इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट
  • ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट हीरासर
  • भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट
  • जुआरी ब्रिज

डीबीएल कंपनी के बारे में (About DBL Company In Hindi)

आर्टिकल का नाम DBL किस देश की कंपनी है
स्थापना1987
संस्थापक दिलीप सूर्यवंशी
मालिक दिलीप सूर्यवंशी
सीईओ देवेंद्र जैन
किस देश की कंपनी हैंभारत
पूरा नामदिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (DBL)
मुख्यालयभोपाल (मध्यप्रदेश)
आधिकारिक वेबसाईटdilipbuildcon.com

डीबीएल कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: डीबीएल कहाँ की कंपनी है?

उत्तर: DBL एक कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने वाली ”भारत” की कंपनी हैं।

प्रश्न: डीबीएल कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: डीबीएल कंपनी का मुख्यालय भोपाल (मध्यप्रदेश) में स्थित है

प्रश्न: डीबीएल कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: डीबीएल कंपनी की स्थापना सन् 1987 में की गई थी।

प्रश्न: डीबीएल कंपनी का मालिक कौन है?

उत्तर: DBL कंपनी के मालिक और संस्थापक ”दिलीप सूर्यवंशी” है।

प्रश्न: डीबीएल कंपनी का सीईओ कौन है?

उत्तर: डीबीएल कंपनी के सीईओ के पद पर ”देवेंद्र जैन”कार्य कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”DBL किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” अच्छा लगा होगा और आप को DBL कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि DBL एक कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने वाली ”भारत” की कंपनी हैं,DBL कंपनी के मालिक और संस्थापक ”दिलीप सूर्यवंशी” है इनकी पढ़ाई की बात किया जाये तो सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और पोस्ट स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment