15 August Wishes Status in Quotes Hindi : आज इस लेख में Happy Independence Day Swatantrata Diwas Wishes Status Images Quotes Shayari in Hindi आदि प्रदान करेंगे जो आपको काफी पसंद आएंगा 15 अगस्त इतिहास के एक महत्वपूर्ण दिवस में से एक है।
15 अगस्त 1947 भारत देश आजाद हुआ था 15 अगस्त का दिन भारतीय लोकतंत्र और हर भारतीय के लिए काफी खास दिन है यही वह दिन है जब भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी।
इसी वजह से हर साल 15 अगस्त को सवतंत्रता दिवस मनाया जाता है आज के समय में भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है आज हम देश की 76वां सालगिरह मना रहे है।
15 अगस्त 1947 को जो हमें आजादी मिली, वह आसानी से नहीं मिल गई इसके लिए हमें बड़ी कुबार्नी देनी पड़ी है, और लम्बा सघर्ष करना पड़ा है, और महात्मा गाँधी, भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, मौलाना अब्दुल कलाम, चन्द्र शेखर आजाद जैसे अनेको सवतंत्रता सेनानीयो ने बलिदान दिया।
आज यहां आपको 15 अगस्त Independence day wishes in hindi, status, shayari, Quotes, SMS आदि देंगे जो आप अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Swatantrata Diwas Wishes Status Images Quotes Shayari in Hindi
(1)
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है।
जय हिन्द
(2)
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो ‘वतन’ के लिए,
‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए।
Happy Independence Day
(3)
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(4)
इस मुल्क की हिफाज़त के लिए मेरा दिल,
मेरी जान भी क़ुर्बान है,
मत फैलाओ नफ़रत देश में
क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(5)
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देश भक्त हूँ,
दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।
Happy Independence Day
(6)
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान।
Happy Independence Day
(7)
ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं,
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
(8)
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
(9)
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…
! वंदे मातरम् !
(10)
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।
(11)
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की,
लेकिन जब कभी जीक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए।
काश मेरा भी नाम आए।
(12)
भूल ना जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान
आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
की बनाएंगे देश भारत को और भी महान
Bharat Mata Ki Jai
(13
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर जा के देख लेना।
Happy Independence Day
(14)
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
(15)
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में हैं,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में हैं,
आओ दूधकर करे देश को सलाम बोलो मेरा भारत महान….!!!
(16)
अलग है भाषा धरम जात,
और प्रांत भेष परिवेश,
पर हम सबका एक ही गौरव,
राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
!! स्वतंत्रताा दिवस की शुभकामनाएं
Happy Independence Day Wishes in Hindi
(17)
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(18)
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
(19)
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं..!!
(20)
अलग है भाषा धरम जात,
और प्रांत भेष परिवेश,
पर हम सबका एक ही गौरव,
राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ!!
स्वतंत्रताा दिवस की शुभकामनाएं
(21)
गूँज रहा हैं दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमा में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
हैप्पी पंद्रह अगस्त दोस्तों
(22)
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रताा दिवस मुबारक हो !!!
(23)
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
(24)
ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं
!! भारत माता की जय
(25)
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
(26)
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
(27)
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती…
!! वंदे मातरम् !
(28)
न मस्जिद को जानते हैं l,
न शिवालों को जानते हैं जो भूखे पेट होते हैं,
वो सिर्फ निवालों को जानते हैं,
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है,
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है……
में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो…
लाल और हरे में मत बांटो,
मेरी छत पर तिरंगा रहने दो,
Happy Independence Day
(29)
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस स्टेटस हिंदी
(30)
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
(31)
सुन पगली मेरे Status और Pic मत देख…..
ज़ाके किताब पढ़ले Pyaar होने से अच्छा #Pass हो जाएगी…!!…
(32)
Let’s take a Decision, To value our nation,
Shall not forget those sacrifices,
Who gave us the freedom,
Now It’s our turn to have a reformation Happy Independence Day
(33)
Loved Indians, Let us celebrate & enjoy the freedom to live,
Independently in our country cheerfully,
Helpfully, Peacefully by Remembering our nation proud to be an Indian…
(34)
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा ,,
हम बुलबुले हैं इसके ,
ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द !
(35)
दिल दिया है जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए…
Lets salute our nation Happy Independence Day
(36)
आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
(37)
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!
!वंदे मातरम् !
(38)
ना सरकार मेरी है ,
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ….
और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द
(39)
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है…
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है…
बोलो भारत माता की जय..
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
(40)
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई,
हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द
(41)
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए…
मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
76वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश
(42)
संस्कार, संस्कृति और शान मिले…
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले…
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर…
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
(43)
साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते ….
और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं।
(44)
अगर भारत को है महान बनाना…
तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना…
ये किसी एक से न होगा.. पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
(45)
आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है,
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
(46)
पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है…
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है…
भारत माता की जय
(47)
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..
We all feel proud to be an Indian,
Wishing you all a very Happy Independence Day 2022…
(48)
Naa poochho jamane ko,
Kya hamari kahani hain,
Hamari pehchaan to sirf ye hai,
Ki hum sirf hindustani hain! Jai Hind
(49)
Abhi tak paaun sy chimti hainzanjeeren ghulami ki..
Din a jata hai Aazadi ka, Aazadi nahi aati.
15 August 2022 Whatsapp Status in Hindi
(50)
इश्क तो करता है हर कोई महबूब पे मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बनना कर देखो,
तुझ पे मारेगा हर कोई! जय हो इंडिया
(51)
ना पूछो जाने को, की क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम हिंदुस्तानी है।
(52)
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे,
उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।
(53)
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका..
जब तक दिल में जान हैं Jai Hindi, Jai Bharat
(54)
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा
(55)
जाने कितने झूले थे फासी पर, कितनो गोली खायी थी,
क्यु झुठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आयी थी
(56)
बेबी को बेस पसन्द हैं,
सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं,
और मुझे मेरा देश पसंद हैं…
HAPPY INDEPENDENCE DAY
(57)
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर.
हम उनको सलाम करते हैं.. स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
(58)
अगर 16 अगस्त को झंडे सम्हाल के रखने की औकात ना हो,
तो 15 अगस्त को झंडे खरीद के अपनी मौसमी देशभक्ति का प्रदर्शन ना करें।
शब्द कड़वे जरूर हैं पर नीयत साफ है, भारत माता की जय।
(59)
दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए…
Let’s salute our nation Happy Independence Day
(60)
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें..
!स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
(61)
ये बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना.
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना
जय हो इंडिया
(62)
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
(63)
ना मारो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफान होने के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
हसीना ब दुपट्टा उतर देगी तेरे कफन के लिए।
वंदे मातरम जय हिंद
(64)
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
(65)
Na sar jhuka hai kabhi
Aur na jhukayenge kabhi,
Jo apne dum pe jiyen
Sach me zindagi hai wahi.
Live like a true indian.
Happy Independence Day Wishes
(66)
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में न
FAQ
Q : 15 अगस्त 2021 कौन सा स्वतंत्रता दिवस है?
Ans : 75वां
Q : 15 अगस्त 2023 कौन सा स्वतंत्रता दिवस है?
Ans : 77वां