आज आपको हम बताएँगे की की Jio का Balance कैसे चेक करें? वर्तमान समय में भारत में लगभग 41 करोड़ लोग जिओ का सिम इस्तेमाल कर रहे है अगर जिओ की टॉपनेस की बात करें तो तो रिलांस लम्बे समय से भारत की नंबर1 टेलिकॉम कंपनी रही है।
अक्सर जिओ यूजर्स इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है तो जिओ का Jio का Balance,Internet Data चेक कैसे करें अगर आप भी इसी चीज के बारे में जानना चाहते है तो अप बिलकुल सही पोस्ट पर है यहाँ आपको जिओ सिम का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें साथ ही जिओ फोन में डेटा बैलेंस चेक कैसे करें इसके बारे आसान स्टेप्स के साथ बताएँगे।
देश में Jio के आने के बाद सभी टेलिकॉम कंपनीयों का इन्टरनेट डाटा रिचार्ज प्लान और बैलेंस प्लान काफी हद तक कम हो गए है आज के समय में सभी टेलिकॉम कम्पनियाँ अपने प्लान्स को अनलिमिटेड कर दी है जिससे ग्राहक ज्यादा से ज्यादा इन्टरनेट इन्स्तेमाल कर पाते है साथ ही और कॉल द्वारा बातें भी बिना रुके घंटो तक कर पाते है।
जिओ को भारत में आने के भारत इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है और ज्यादा से ज्यादा लोग जिओ का सिम इस्तेमाल करते है क्योकि जिओ अन्य कंपनियो के रिचार्ज प्लान से जिओ का रिचार्ज प्लान सस्ते है और जिओ का इन्टरनेट स्पीड काफी ज्यादा है साथ अब जिओ यूजर्स भी अनलिमिटेड किसी भी सिम पर घंटो बाते कर सकते है।
बहुत सारे ऐसे जिओ यूजर्स है जो जिओ का रिचार्ज करवाने के बाद अपने रिचार्ज से जुडी जानकारी जानना चाहते है जैसे- जिओ का कितना डाटा और बैलेस खर्च हुआ और कितना बचा है कई सारे लोगो को मालूम नहीं होता है की Jio का Balance Data कैसे चेक करें? इसके बारे जानने के लिए लोग उत्सुक रहते है तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से आपको इसके बारे में बताते है।
Jio का Balance Data कैसे चेक करें?
जिओ का डेटा और बैलेंस चेक करने कई तरीका इन्टरनेट पर देखने को मिल जाएगा लेकिन उनमे बहुत कम ही ऐसे तरीके होते है जो सही से काम करते है लेकिन आज हम आपको जिओ का बैलेंस डाटा चेक करने का 3 आसान तरीका बताऊंगा जो 100% काम करेंगा।
Jio Sim Ka Net Balance Check करने का नंबर | 1299 |
उन सभी तरीको के अजमाकर आप जिओ सिम का इंटरनेट डाटा बैलेंस, मेन बैलेंस और रिचार्ज वैलिडिटी आदि चेक कर पाएंगे तो आइये उन सभी तरीको के बारे में जानते है।
#1. Call करके Jio का Balance Data कैसे चेक करें?
कॉल करके जिओ का बैलेंस और डेटा बैलेंस चेक करने का तरीका काफी लोकप्रिय है इसके लिए आपको अपने फोन के डायलपैड पर जाए और वहां 1299 डायल करके अपने जिओ नंबर से कॉल करें।
इसके बाद कॉल ऑटोमैटिक कट हो जाएगा, फिर कुछ ही सेकंड में आपको जिओ नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपका जिओ नंबर, वर्तमान एक्टिव प्लान, प्लान एक्सपायरी डेट आदि जानकारी देखने को मिल जाएगी।
बहुत सारे जिओ यूजर्स कम समय में अपना अपने डेटा बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप इस नंबर के माध्यम से जल्दी में अपने प्लान की वैलिडिटी पता कर सकते है।
#2. SMS भेजकर Jio का Balance कैसे पता करें?
पहले तरीका में हमने कॉल के माध्यम से जिओ का बैलेंस डेटा चेक करने का तरीका बताया था लेकिन अब आपको नया तरीका से SMS भेजकर Jio का Balance Data चेक कर पाएंगे।
Step-1. इस ट्रिक को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Messaging App को ओपन करना है
Step-2. फिर दाये ओर प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने मैसेज भेजने का विंडो खुल जाएगा यहाँ आपको “Recipient” के सामने 199 लिखे और निचे “Text message” में BAL लिखकर 199 पर सेंड कर दें अब कुछ ही सेकेण्ड बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा।
Step-4.जिसमे आपके जिओ नंबर, वर्तमान एक्टिव प्लान, प्लान एक्सपायरी डेट, आपने कितना डाटा इस्तेमाल कर चुके और इतना बचा है आदि जानकारी देखने को मिल जाएगी।
#3. My Jio App से Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करें?
My Jio App के माध्यम से जिओ का बैलेंस और डाटा बैलेंस चेक करने के लिए यह बहुत आसान तरीका है इसके लिए आपको प्लेस्टोर से My Jio App को डाउनलोड करना होगा यह एप्प काफी लोकप्रिय है।
इसका प्लेस्टोर पर 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसका रेटिंग 4.3* का है जो एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है आइये जानते है की My Jio App से Jio का Balance चेक कैसे करें।
Step-1. सबसे पहले प्लेस्टोर पर My Jio App लिखकर सर्च करें और सर्च रिजल्ट में आई सबसे पहले वाला एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल कर करें।
Step-2. फिर इस एप्प को ओपन करें आपको सबसे पहले अपना जिओ नंबर डालें और Login के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Step-3. उसके बाद आपको कुछ परमिसन Allow करने को कहाँ जाएगा आपको Allow कर देना है।
Step-4.अब My Jio App का डेसबोर्ड खुल जाएगा, My account के सेक्सन में आपको बैलेंस, इंटरनेट डाटा बैलेंस, एक्सपायरी डेट आदि दिख जाएगा।
इस तरह से आप My Jio App से बैलेंस डाटा चेक कर सकते है।
Jio का ऑफर चेक कैसे करें?
अगर आपके जिओ सिम का रिचार्ज खत्म होने वाला है और अपने जिओ सिम पर मौजूद ऑफर के बारे में जानना चाहते है तो आप My Jio App के माध्यम से सभी ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते है ये सब कैसे किया जाता है जानने के लिए निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले आपको अपने फोन में “My Jio App” को इनस्टॉल करके ओपन करें।
Step-2. अब My account के सेक्सन में Recharge के ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद आपके समाने जिओ के कई सारे प्लान्स देखने को मिलेंगे आप जिस प्लान को एक्टिव करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
Step-4. फिर इसके बाद आप PhonePe, WhatsApp, Paytm, UPI आदि द्वारा रिचार्ज कर सकते है।
Jio के Phone में Balance Data कैसे चेक करे?
अगर आप जिओ फोन यूजर है यानि आप जिओ का फोन इस्तेमाल करते है और जानना चाहते है की Jio Phone में Balance कैसे चेक करे तो इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है जैसे की हमने पहले तरीके में बताया है आपको उसी तरीके को फॉलो करना है।
अगर आप चाहे तो 1299 पर कॉल करके अपने सिमकार्ड में मौजूद बैलेंस डाटा, एक्सपायरी डेट आदि जान सकते है इसके अलावा आप अपने जिओ फोन से 199 पर BAL लिखकर SMS भेजकर भी अपने बैलेंस का डिटेल्स जान सकते है।
Jio USSD Codes
- jio का नंबर जानने के लिए *1#
- बैलेंस और टॉकटाइम सम्बधी जानकारी जानने के लिए *333#
- कॉलरट्यून ऐक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*1#
- कॉलरट्यून डीएक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*2#
- जियो फाई डिवाइस का नंबर जानने के लिए JIO टाइप करके 199
FAQ
Q : Jio का Balance Data कब ख़तम होगा कैसे जाने?
Ans : जिओ का बैलेंस डाटा कब खत्म होगा जानने के लिए आप 1299 पर कॉल करें कॉल ऑटोमैटिक कट जाएगा उसके बाद आपके फोन में एक मैसेज आता है उसी में आपके जिओ सिम का डाटा बैलेंस एक्सपायरी डेट आदि से जुडी जानकारी उपलब्ध रहती है।
Q : Jio का Internet Pack कैसे चेक करें?
Ans : जिओ का इंटरनेट डेटा चेक आप 1299 पर कॉल करके भी कर सकते है लेकिन इसके अलावा My Jio App को इनस्टॉल करके जिओ नंबर से रजिस्टर होकर भी जिओ का बैलेंस डाटा चेक कर सकते है।
Conclusion
जिओ का सिम इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को पता होनी चाहिए की Jio का बैलेंस डाटा कैसे चेक करें इस पोस्ट में इसके बारे में काफी आसान स्टेप्स के साथ इस पोस्ट में बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।
Related Articles :-
- गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें?
- Whatsapp Status कैसे छुपाए?
- पैन कार्ड से लोन अप्लाई कैसे करें?
- बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे चेक करें?