Marriage Anniversary Wishes in Hindi : शादी की सालगिरह सभी पति-पत्नी के लिए ख़ास होती है हर वर्ष हमारे पडोसी, रिश्तेदार, परिवार में सालगिरह आती रहती है बहुत सारे लोग सोशल मीडिया के मध्ध्यम से अपने रिश्तेदारों को Marriage Anniversary Wishes, Marriage Anniversary Status भेजना चाहते है बहुत सारे लोगो को शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं पर अच्छा सन्देश लिख नहीं पाते है।
इसलिए हम इस लेख में सालगिरह के लिए शुभकामना के लिए 125+ Marriage Anniversary Wishes in Hindi लिखे जिसे आप Marriage Anniversary के दिन सोशल दिया के माध्यम से भेज सकते है।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi
(1)
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
(2)
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई; प्रेम ओर
विश्वास की है ये कमाई; भगवान करे आप दोनो
सदा ख़ुश रहे; आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा
जीवन में बहे. हैपी ऐनिवर्सरी
(3)
गहरा है ये शादी का रिश्ता, है बन्धन प्यारे दो दिलों का है,
हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको…
(4)
इस शादी की सालगिरह पर,
आपको दिल से बधाई देते हैं,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग,
दुनिया में बहुत कम होते हैं..
शुभ सालगिरह.
(5)
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
आगामी जीवन भी रहे सुखमय;
घर में हो खुशियों का सदा वास;
महके जीवन का हर पल
(6)
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
(7)
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
(8)
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
(9)
थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ…
(10)
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।
(11)
पहली नजर का प्यार हो आप,
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप,
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,
शादी की सालगिरह की मुबारक बात।
(12)
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
(13)
समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy Marriage Anniversary !!
(14)
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
(15)
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
(16)
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
(17)
ऊपर आसमान नीचे ज़मीन रहे जोड़ी,
आप की सदा ऐसी ही हसीं रहे घर बन जाये ,
खुशियों का आंगन इसी दुआ के साथ,
शादी की सालगिरह मुबारक
(18)
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।
(19)
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।
(20)
शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।
(21)
रब ने बनाई है आपकी जोड़ी ऐसी, जैसे तोता-मैना,
बाग में फूल और नदियों का संगम,
बस इसी तरह आप एक- दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे,
इसी शुभकामना के साथ आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाइयां।
(22)
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
(23)
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
(24)
चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
(25)
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
(26)
चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
(27)
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Happy Marriage Anniversary Wishes Wife in Hindi
(28)
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ…
Happy Wedding Anniversary My Love
(29)
है जिंदगी माना दर्द भरी; फिर भी इसमें ये राहत है;
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी;
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है,
सालगिरह मुबारक हो
(30)
तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है,
जनम -जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है,
(31)
अधूरा हूं मैं तुम्हारे बिना, जैसे चाँद चांदनी के बिना…
Happy Wedding Anniversary
(32)
प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है,
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है,
Happy Wedding Anniversary to my Wife
(33)
आँखों में नमी तुझसे होठों पे हंसी तुझसे दिल में,
धड़कन तुझसे साँसों में साँसे तुझसे,
Happy Wedding Anniversary Better Half
(34)
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Our Happy Wedding Anniversary
(35)
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए,
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान
(36)
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही मेरे दिल की बात समझ जाती हो…
Happy Wedding Anniversary Jaan
(37)
जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
Happy Wedding Anniversary my Wife
(38)
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता…
Happy Wedding Anniversary Love you Forever
(39)
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से,
Happy Wedding Anniversary Love you Forever
(40)
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है,
लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है।
Our Happy Wedding Anniversary Dear
(41)
तुझे रखना अपने ख्यालों में ये मेरी आदत है,
कोई कहता इश्क, तो कोई कहता इबादत है…
Happy Wedding Anniversary Love you Darling
(42)
क्या मैं तेरी तारीफ करूँ अल्फाज नहीं मिलते हुजूर,
आप वो गुलाब हैं जो हर शाख पे नहीं खिलते,
Love you So much Happy Marriage Anniversary
(43)
हम जब भी तुम्हें देखते है,
तब तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है…
Love you Happy Marriage Anniversary
Thanks for Being My Better Half
(44)
तुमसे जीना है तुम्हारे लिए जीना है,
और तुम्हारे साथ जीना है,
Love you Happy Marriage Anniversary
Thanks for being my better half
(45)
दुःख कितना भी हो, खुशी तो सिर्फ तुम हो,
Happy Marriage Anniversary Thanks for being my better half
(46)
मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार अभिमान हो तुम तुम्हारे बिना अधूरा हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम अपनी शादी की सालगिरह
मुबारक हो…
(47)
तू रहे मेरे साथ रहे, तो मेरी ना कोई और चाहत रहे,
ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से,
अगर सारी जिंदगी मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे…
शादी की सालगिरह मुबारक हो
(48)
तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया हेप्पी मेरीज एन्नीवर्सरी जान
(49)
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं,
मेरा शादी की सालगिरह मुबारक हो…
(50)
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर,
Happy Wedding Anniversary
(51)
समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
I Love You Sweetheart!
(52)
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Happy Anniversary I Love U Jaan!
(53)
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है;
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है। सालगिरह मुबारक।
Happy Marriage Anniversary Wishes Husband in Hindi
(54)
शादी की सालगिरह मुबारक,
आप सबसे अच्छे पति और सबसे अच्छे दोस्त हैं,
आप हमेशा और हमेशा मेरे हैं।
(55)
My lôvê, शादी की सालगिरह मुबारक हो!
आप मेरे जीवन का सबसे बड़ा उपहार हो!
(56)
I love you for the special way you make my heart feel.
Happy Anniversary!
(57)
H@ppy Anniversary, My Lövë।
मेरी ख़ुशी की वजह तुम ही हो!
मेरा होने के लिए धन्यवाद।
(58)
मेरी मुस्कुराहट का कारण बनने के लिए धन्यवाद।
हैप्पी एनिवर्सरी डियर, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।
(59)
H@ppy Anniversary, My Lövë।
मेरी ख़ुशी की वजह तुम ही हो!
मेरा होने के लिए धन्यवाद.
(60)
My Dear, तुम सच में मेरे दूसरे आधे हैं!
मुझे आपकी हर छोटी-बड़ी बात अच्छी लगती है.
आपको सालगिरह मुबारक हो!
(61)
आप मेरे लिये बहुत मायने रखते हो.
मैं अपनी आखिरी सांस तक आपके साथ रहना चाहती हूं.
शादी की सालगिरह मुबारक
(62)
सालगिरह केक पर अधिक मोमबत्तियों के लिए बधाई.
आपको सालगिरह मुबारक हो। मैं आप से प्रेम करती हूँ।
(63)
मैं वास्तव में यह व्यक्त नहीं कर सकती,
कि आपके जैसे पति को पाकर मैं कितनी धन्य हूं,
Hâppy Aññiversary My Lóve..
(64)
मैं इस दुनिया में एक भाग्यशाली पत्नी हूँ,
जो इस तरह से प्यार करने वाले और जिम्मेदार पति के रूप में मेने आपको पाया है,
मैं आपको अपने जीवन में होने के लिए हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं,
शादी की सालगिरह मुबारक!
(65)
मैं सिर्फ आपको अपने पति होने के लिए नही बल्कि,
मेरी आत्मा और मेरा सबसे बड़ा समर्थक होने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.
सालगिरह मुबारक हो! मुझे आप पर गर्व है!
(66)
जब से आप मुझे मिले है,
मेर जीवन कभी भी एक जैसा नही रहा
इसे बेहतर और खुशाल बनाने के लिये धन्यवाद।
I love you and Happy Anniversary Hubby.
(67)
मुझे सबसे अच्छा पति देने के लिये मैं भगवन का शुक्रिया अदा करती हूं।
Happy Anniversary to my love.
(68)
वहाँ मौजुद होने के लिये धन्यवाद,
खासकर जब समय मुश्किल से मिलता है,
मैं आप्से प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।
Wedding Anniversary Wishes to Husband.
(69)
आप इन्सान के रूप में बहुत दयालू है,
मधुर और Handsome है,
मुझे उमीद है की आप हमेशा के लिये उस तरह से रहेंगे,
अध्भुत शादी के एक और साल के लिये धन्यवाद..
(70)
कोई भी शब्द आपके लिये मेरे प्यर को वयक्त नही कर सकता है,
मैं आपकी जीवन साथी होने के नाते आपकी बहुत आभरि हुं।
शादी की सालगिरह मुबारक।
(71)
मुझे अवसर देने के लिये धन्यवाद।
एक अच्छी जिनदगी देने के लिये प्यार।
Happy Anniversary my baby.
(72)
Main duniya ke sabse adhbhut pati ki patni hone se bahut bhagyashali hu.
Ham aapse bahut prem karte hai.
(73)
आज का दिन हमारी सभी पुरानी यादों को मनाने का दिन है।
मैं भगवान का शुक्रिया करती हूं. की मेने आपको अपने पति के रूप में पाया है।
Happy Anniversary My Dear Hubby.
Happy Anniversary Wishes Bhai & Bhabhi in Hindi
(74)
समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
(75)
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ
(76)
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ
(77)
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
(78)
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
हर दिल दे रहा बधाई…
शादी की सालगिरह मुबारक हो…
(79)
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
Happy Marriage Anniversary
(80)
भैया भाभी, आप दोनों एक दूसरे के लिए एक दम Perfect हो।
आप दोनों के बीच ऐसे ही प्यार बना रहे।
आपको शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
(81)
भाई और भाभी आपको शादी की सालगिरह मुबारक।
जैसा कि आप एक और साल एक साथ मना रहे हैं,
यह तो स्पष्ट है कि आप एक दुसरे के लिए बने हैं। शुभकामनाएँ!।
(82)
मेरा प्यारा भाई बड़ा हो गया है और अब उसकी अपनी पहली सालगिरह है।
समय कितनी जल्दी गुज़रता है।
भाई और भाभी आप हमेशा खुशहाल और प्यार भरा जीवन जिओ।
मैं तुम दोनों को प्यार करता हूँ। हैप्पी एनिवर्सरी
(83)
आज आपके लिए वो दिन याद करने का समय है जब आपकी शादी हुई थी।
आप दोनों के बीच में इतना प्यार और एक दूसरे के लिए सम्मान देख कर,
मुझे सच्चे प्यार में विश्वास हुआ है। सबसे प्यारे भैया भाभी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
(84)
मेरे प्यारे भैया और भाभी,
आपके प्यार की कोई सीमा न हो,
और आपका रिश्ता और भी गहरा होता जाए।
(85)
आपके बीच का बंधन और विश्वास की डोर,
कभी कमजोर न हो और सालों साल आपकी जोड़ी,
ऐसे ही सलामत रहे।
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
(86)
जिस तरह आप दोनों ने अपने प्यार को बनाए रखा,
मुझे आपका ये अंदाज़ बहुत पसंद है।
आपकी जोड़ी सबसे प्यारी है।
आप दोनों को सालगिरह मुबारक!
(87)
आप दोनों को देखकर ही मैंने सीखा के सच्चा प्यार क्या है।
आप दोनों को देख कर मुझमे परिपक्वता आई। हैप्पी एनिवर्सरी भैया भाभी!!
(88)
जिस खूबसूरत प्यार ने आप दोनों को बांधे रखा है,
उसे कभी भी कम ना होने देना।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!
(89)
दुनिया के सबसे अच्छे भैया और सबसे खूबसूरत भाभी को,
शादी का एक और साल बिताने की ढेर सारी शुभकामनाएं!
(90)
भैया भाभी, आज वो ख़ास दिन है जब आप दोनों
हमेशा के लिए एक हो गए थे और इस घर में ढेर सारी खुशियां लाए थे।
आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक!
(91)
जब दो खूबसूरत इंसान एक जान बन जाते हैं तो एक खूबसूरत जोड़ी जनम लेती है,
जैसी आप दोनों की जोड़ी है।
हमेशा साथ रहिए और खुशिया बांटिए।
शादी की सालगिरह मुबारक!
(92)
ऐसे ही प्यार और विश्वास के साथ अपने दिल में घर बनाए
रखो और हमेशा के लिए एक साथ रहो।
शादी की सालगिरह मुबारक।
Happy Marriage Anniversary Wishes Sister & Jiju in Hindi
(93)
आप दोनों एक दुसरे के लिए ही बने थे।
Happy Marriage Anniversary Dear
(94)
आपका पूरा जीवन ऐसे ही खुशियों से भरा रहे।
मेरी पसंदीदा जोड़ी को सालगिरह मुबारक।
(95)
आपकी ज़िन्दगी के सफर में सिर्फ सबसे खूबसूरत विचार,
सपने और इच्छाएं आपके साथ हों।
Happy Anniversary to both of you.
(96)
हमेशा साथ रहना, प्यार करना और हंसना रहना,
यही एक सफल शादी का रहस्य है। हैप्पी एनिवर्सरी
(97)
शादी का एक और साल बीत गया है,
लेकिन मैं वो समय कभी नहीं भूलूंगा,
जब तुमने मुझे हां कहा था।
तुमने मेरी ज़िन्दगी को पूरा किया!
एक और सालगिरह मुबारक हो
(98)
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसी बात पर सहमत हैं या नहीं।
मायने ये रखता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम मुझसे प्यार करती हो।
Happy Marriage Anniversary Sister
(99)
तुम्हारी शादी ढेर सारी हंसी- खुशियां और ढेर सारे हसीं पलों के साथ भरी रहे।
शादी मुबारक
(100)
तुम दोनों एक दुसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हो,
बस युहीं एक दुसरे से प्यार करते रहो,
भगवान से दुआ है कि तुम्हारा प्यार और भी गहरा हो जाए।
Happy Marriage Anniversary Dear
(101)
तुम दोनों की जोड़ी से मुझे प्रेरणा मिलती है।
मैं खुशनसीब हूँ कि मैं तुम्हें जानता हूँ।
तुम दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक।
(102)
दुनिया के सबसे Best Couple को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
(103)
तुम दोनों को जोड़ी हमेशा शिव पार्वती की जोड़ी की तरह अमर रहे।
आप दोनों को शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
(104)
आपके प्यार और मोहब्बत की ताजगी हमेशा के लिए बानी रहे।
शादी की सालगिरह मुबारक भगवान आपके प्यार को हमेशा के लिए आशीर्वाद दें।
(105)
भगवान आपको ढेर सारे सुनहरी पलों के साथ शांतिपूर्ण और सुखी विवाहिक जीवन दे।
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी मेरे सबसे प्यारे दोस्त।
(106)
आप दोनों के बीच का प्यार आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लाएँ!
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
(107)
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम
“Happy Wedding Anniversary”
(108)
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
“शादी की सालगिरह मुबारक हो”
(109)
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई
“सालगिरह की शुभ कामनायें”
(110)
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो.
“Happy Anniversary Di Jija Ji”
(111)
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे, एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ, बस यही है मेरे रब जी से माँग।
“Happy Anniversary Di Jija Ji”
(112)
आप दोनों हमारे अजीज हैं!
जो खुशियों में रंग भरते हैं!
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे!
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY
(113)
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार
Wish you a very Happiest Marriage Anniversary
(114)
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
(115)
आपकी शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं!
आपके प्यार और सम्मान से भरी यह ज़िंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे।
शादी की सालगिरह की बधाई हो!
(116)
जीवन के इस सुंदर मोड़ पर,
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप दोनों का साथ हमेशा बना रहे और प्रेम एक-दूसरे के दिलों में सदा बसा रहे।
(117)
सालगिरह की बधाई हो! आपकी जोड़ी दुनिया की सबसे प्यारी है,
और आपका प्यार हमेशा नयी सी चाहत बना रहे।
आपके साथ बिताए गए हर पल को यादगार बनाएंगे।
(118)
ज़िन्दगी के सफलता और ख़ुशियों के रास्ते पर,
आपके साथ हमेशा चलने को तैयार हूँ।
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!
(119)
दो दिलों की मिलनी से हुआ है ये प्यार,
जो बनाया है आपको दोनों को एक साथ प्यार का नया इकरार।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
(120)
आपके जीवन की यात्रा पर बढ़ते हुए वर्षों के संग,
आपका साथ हमेशा सुखदायी और समृद्ध हो।
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!
(121)
दिल से निकली दुआ है,
आपकी जोड़ी ख़ुशी से भर जाए,
जीवन भर साथ रहे आप दोनों,
यही है हमारी कामना सदा।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
(122)
प्यार और सम्मान से भरी यह जीवन आपके लिए हमेशा सुंदर बना रहे,
और आपकी जोड़ी ख़ुशियों से झूमे।
शादी की सालगिरह की बधाई हो
(123)
साथ बिताए हुए एक साल था प्यार भरा,
आने वाले साल भी बनाएगा ख़ुशियों से गहरा तारा।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
(124)
जीवन के इस सुनहरे पल में आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!
आपकी जोड़ी हमेशा प्यार और समृद्धि से भरी रहे।
शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई!
(125)
आपके विवाह की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं!
साथ बिताए गए ये वर्ष आपके जीवन में और प्रेम और समृद्धि लेकर आए।
आप दोनों का साथ हमेशा बना रहे।
(126)
शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई!
प्यार और सम्मान से भरी यह जगह आपके जीवन में हमेशा बनी रहे।
आप दोनों की जोड़ी हमेशा साथ रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है।
(127)
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको।
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको!
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे।
खुदा वो जिंदगी दे आपको!
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
(128)
हसीन लोगों के हसीन पल!
हसीन पलों की रोशनियां।
आप दोनों के लिए तहे दिल से!
शादी की सालगिराह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह!
(129)
जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे।
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे!
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में।
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे !
हैप्पी एनिवर्सरी
(130)
दिलों के मेल से बनता है।
ये शादी का रिश्ता!
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता।
यही है हमारी शुभेच्छा!
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
(131)
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
शादी की सालगिरह मुबारक हो..