McDonald कहां की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आर्टिकल में चलिये आज हम जानते हैं की ”McDonald कहां की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” आप में से बहुत से लोग इस कंपनी का नाम पहले सुने होगे, जो लोग मैकडॉनल्ड का नाम पहली बार सुन रहे होगे वह सोच रहे है की आखिर मैकडॉनल्ड कंपनी करती क्या है तो उनके जानकारी के लिये बता दे की मैकडॉनल्ड एक फ़ूड रेस्टोरेंट कंपनी के रूप में कार्य करती हैं आज के समय में ज्यादा तर लोग कहीं घूमने जाते हैं तो खाना खाने के लिये रेस्टोरेंट का ही उपयोग करते है.

आज सभी लोग स्वादिष्ट और अच्छा खाना पसंद करते है इसलिए बहुत से लोग होटल और रेस्टोरेंट में कोई भी चीज़ खाना पंसद करते है. आप काफी ना कभी यह जानने की कोशिश जरूर की होगी की ”McDonald कहां की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” आज में अपने से लेख में आपके सभी सवालों का जबाब ले कर आया हुँ। इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के बाद आपको मैकडॉनल्ड कंपनी से सम्बन्धित सभी जानकारी मालूम चल जायेगा।

McDonald कंपनी का मालिक कौन है-

मैकडॉनल्ड कंपनी का संस्थापक और मालिक रिचर्ड ”मैकडोनाल्ड और मौरिस मैकडोनाल्ड” है इन्होंने इस रेस्टोरेंट की स्थापना 15 अप्रैल 1955 में कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी. Chris Kempczinski मैकडॉनल्ड कंपनी के सीईओ के रूप में कार्य कर रहे है।

McDonald कहां की कंपनी है

मैकडॉनल्ड एक अमेरीका की फ़ूड रेस्टोरेंट के रूप में कार्य करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं इसका मुख्यालय ”Chicago, Illinois, United States” में है. यह कंपनी बर्गर के लिये काफ़ी पॉपुलर हैं इसका बर्गर काफ़ी स्वादिष्ट और अच्छे होते है.

मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट का मुख्य प्रोडक्टस-

आपके जानकारी के लिए इस कंपनी के कुछ मुख्य प्रोडक्टस का नाम बता देता हूँ। मैकडॉनल्ड कंपनी के कुछ मुख्य प्रोडक्ट का नाम इस प्रकार है-

  • बर्गर
  • बिग मैक
  • मैकचिकन
  • मैकनगेट्स
  • क्वार्टर पौंडर
  • मैकअरेबिया
  • चिकन मैकबाइट्स
  • मैकफीस्ट

मैकडॉनल्ड कंपनी के बारे में (About McDonald Company In Hindi)

कंपनी McDonald
स्थापना15 अप्रैल 1955
संस्थापक रिचर्ड मैकडोनाल्ड और मौरिस मैकडोनाल्ड
मालिक रिचर्ड मैकडोनाल्ड और मौरिस मैकडोनाल्ड
सीईओ Chris Kempczinski
मुख्य प्रोडक्ट बर्गर
किस देश की कंपनी हैंअमेरीका
मुख्यालयChicago, Illinois, United States
आधिकारिक वेबसाईटwww.mcdonalds.com

मैकडॉनल्ड कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: मैकडॉनल्ड किस देश की कंपनी है?

उत्तर: मैकडॉनल्ड एक अमेरीका की फ़ूड रेस्टोरेंट के रूप में कार्य करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं।

प्रश्न: मैकडॉनल्ड का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: मैकडॉनल्ड का ”Chicago, Illinois, United States” में है.

प्रश्न: मैकडॉनल्ड कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट की स्थापना 15 अप्रैल 1955 मे की गई थी।

प्रश्न: मैकडॉनल्ड कंपनी का मालिक कौन है?

उत्तर: मैकडॉनल्ड कंपनी का संस्थापक और मालिक रिचर्ड ”मैकडोनाल्ड और मौरिस मैकडोनाल्ड” है।

प्रश्न: मैकडॉनल्ड कंपनी का सीईओ कौन है?

उत्तर: Chris Kempczinski मैकडॉनल्ड कंपनी के सीईओ के रूप में कार्य कर रहे है।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”McDonald कहां की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” अच्छा लगा होगा और आप को मैकडॉनल्ड कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि मैकडॉनल्ड एक अमेरीका की फ़ूड रेस्टोरेंट के रूप में कार्य करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं,कडॉनल्ड कंपनी का संस्थापक और मालिक रिचर्ड ”मैकडोनाल्ड और मौरिस मैकडोनाल्ड” है, इसका मुख्यालय ”Chicago, Illinois, United States” में है।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment