PUBG Full Form in Hindi | PUBG Game का फुल फॉर्म क्या होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PUBG Full Form in Hindi

दोस्तो क्या आप जानना चाहते है कि PUBG Game का फुल फॉर्म क्या होता है? अगर हाँ तो इस पोस्ट पर बने रहें PUBG के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेंगी आज के समय मे सभी जगह पर पब्जी का चर्चा है जबसे भारत सरकार ने सभी चाइनीज ऐप्प के साथ पब्जी को भी इंडिया से बैन किया है।

लेकिन उसके बाद भी पब्जी गेम को VPN और विभिन्न सर्वर्स आदि के प्रयोग करके खेला जा रहा है भारत में सबसे ज्यादा खेलने वाले गेम पब्जी ही है यह ऑनलाइन प्लेयर गेम है हालांकि हमारे बीच Pubg Battleground Mobile India आने वाले है जो Made in India है।

हम जानते है कि पब्जी गेम को केंद्र सरकार द्वारा बैन होने के बाद लगातार सबके मोबाइल में पब्जी चलना बंद हो गया उसके बाद से पब्जी गेम प्लेस्टोर पर कही दिख नही रही है।

सभी पब्जी खेलने वाले लोगो मे हड़कंप मच गई है लोगो के बीच ज्यादा तर यही प्रश्न उठ रहा है कि PUBG Full Form क्या है? अगर आप भी पब्जी गेम डाउनलोड करना चाहते है तो इस पोस्ट अंत तक पढ़ें।

PUBG Full Form in Hindi

PUBG का फुल फॉर्म “Player Unknown’s Battle Ground” होता है पब्जी एक एक्शन गेम है जो एंड्राइड मोबाइल के लिए या लेपटोप/पीसी में भी इस गेम को खेल सकते है पब्जी गेम का इंटरफेस बिलकुल सिंपल है और खेलने में यूजर को काफी अच्छा फिल होता है इस गेम को Android और iOS दोनों प्रकार के यूजर अपने डिवाइस में खेल सकते है

PUBG Mobile Download कैसे करें?

पब्जी गेम कुछ समय पहले ही बैन किया गया है अगर आप पब्जी गेम डाउनलोड करके के लिए प्लेस्टोर पर ढूढ रहें है तो आपको प्लेस्टोर पर पब्जी नही मिलेगा क्योंकि पब्जी भारत मे बैन हो चुका है लेकिन आप पब्जी को हमारे बताये गए तरीको से आसानी से Pubg Mobile और Pubg Lite डाउनलोड कर सकते है इसके लिए हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में किसी भी इंटेरनेट ब्रॉउजर में गूगल ओपन कर लेना है।

Step-2. गूगल के सर्च बॉक्स में softonic.com वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

Step-3. वेवसाइट के सर्च के आइकॉन पर क्लिक करके Pubg Mobile लिखकर सर्च करना है।

Step-4. अब आपके सामने बहुत सारे पब्जी का ऐप्प दिखेंगे लेकिन आपको ऊपर वाले ऐप्प पर क्लिक करना है।

Step-5. आपके सामने Free Download का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करना है फिर दुबारा फ्री डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।

Step-6. अब आपको Cancel और Ok का ऑप्शन मिलेगा आप ओके के बटन पर क्लिक कर दे अब पब्जी मोबाइल डाउनलोड होने लगेगा।

PUBG Lite Download कैसे करें?

पब्जी लाइट डाउनलोड करने का तरीका पब्जी मोबाइल की तरह ही है केवल लास्ट में थोड़ा चेंज तो चलिए जानते है।

Step-1. सबसे पहले गूगल पर जाए और सर्च बॉक्स में softonic.com टाइप कर वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

Step-2. वेबसाइट ओपन होने के बाद ऊपर दिया गया सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें और Pubg lite लिखकर सर्च करें।

Step-3. आपके सामने बहुत सारे पब्जी का ऐप्प दिखेंगे लेकिन आपको पहले वाले ऐप्प पर क्लिक करना है।

Step-4. अब Free Download के बटन पर क्लिक करें पुनः एक बार और फ्री डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।

Step-5. अब आपको Pubg lite downlaod करने के लिए Ok का ऑप्शन चुनना है अब कुछ ही सेकेंड में पब्जी लाइट डाउनलोड होने लगेगा।

PUBG Game Install कैसे करें?

पब्जी गेम को इनस्टॉल करना काफी आसान है जिस प्रकार से आप नर्मल ऐप्प अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते है वैसे की इसको भी इंस्टॉल कर सकते है अच्छे से समझने के नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. पब्जी गेम का डाउनलोड फ़ाइल पर क्लिक करे और इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2. अगर क्लिक करने के बाद भी इनस्टॉल का ऑप्शन नही दिख रहा है Settings में जाकर Safety and Privacy को खोले और Unknown Sources को On कर दीजिए।

Step-3. इतना करने के बाद आप आसानी से पब्जी गेम को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर पाएंगे।

PUBG Mobile Requirement 

  1. पब्जी गेम को अच्छी तरह से खेलने के लिए आपके पास अच्छा इन्टरनेट स्पीड होना चाहिए
  2. अगर आप पब्जी को अपने मोबाइल में खेलना चाहते है तो आपके फोन में कम से कम दो जीबी रैम होना जरूरी है
  3. गेम का अच्छी तरह से आनंद लेने के लिए आपके फोन का स्क्रीन कम से कम 5 इंच होना चाहिए

PUBG Game Update कैसे करें?

Pubg Game Downlaod करने की तरह पब्जी गेम को अपडेट करना कोई मुश्किल काम नही है जिस प्रकार से आप पब्जी गेम डाउनलोड करते है वैसे ही डाउनलोड करके और दुबारा Replace install कर देना है आपका पब्जी गेम अपडेट हो जाएगा।

PUBG Game कैसे Login करें?

आप पब्जी गेम डाउनलोड होने के बाद बहुत सारे फोन में लॉगिन होने में समस्या आती है आगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो VPN ले माध्यम से पब्जी गेम लॉगिन कर सकते है VPN आप प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिया गया लिंक पर क्लिक करें।

सम्बंधित पोस्ट्स :-

ED Full FormPDI Full Form
RTD Full FormGDS Full Form
PCMB Full FormERO Full Form
LMP Full FormFLN Full Form
EC Full FormCPD Full Form
BPD Full FormFAUG Full Form
DP Full Form

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment