Rajasthan Ki Rajdhani Kya Hai | राजस्थान की राजधानी कहाँ है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
राजस्थान की राजधानी कहाँ है

Rajasthan Ki Rajdhani Kya Hai : दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको बताएँगे की राजस्थान की राजधानी कहाँ है (Rajasthan ki rajdhani kaha hai) अगर आप भारत देश के नागरिक है और आपको अपना जेनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते है तो आपको Rajasthan ki rajdhani kya hai आपको पता होनी चाहिए।

जैसा की आपको मालूम ही होगा की क्षेत्रफल के दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है यहाँ का कुल क्षेत्रफल लगभग 342,239 km² है राजस्थान की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है जो उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित है।

राजस्थान भारत के उन सभी शहरो में से एक है जहाँ आने वाले लोगो को मन मोह लेता है इसके अलवा राजस्थान के धरती वीर जवानों की धरती है यहाँ अनेको शुर वीरो ने जन्म लिया है यह राज्य आज के समय में भी अपनी संस्कृति और परम्पराओ का महान समृधि का दावा पेश करता है।

यहाँ के रहने वाले लोगो के बिच संगीत और नृत्य बहुत ही मनमोहक और आकर्षक है इसके अलावा यहाँ के कपडे बहुत की कलात्मक होते है साल 2011 के जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसख्या लगभग 6 करोड़ 85 लाख 48 हजार व साक्षरता दर 66.11% हैं राजस्थान में अनेक धर्म के लोग एक साथ निवास करते है। 

राजस्थान का गठन 1 नवंबर 1956 को हुआ था दोस्तों इसके अलवा राजस्थान से जुडी और भी जानकारी इस पोस्ट में अध्धयन करेंगे जैसे की, राजस्थान की राजधानी कहाँ? (Rajasthan ki rajdhani kaha hai), राजस्थान से जुड़े रोचक बाते आदि। 

राजस्थान की राजधानी क्या है?

राजस्थान की राजधानी जयपुर है जयपुर को पिंक सिटी या गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है इसका पुराना नाम जयनगर था लेकिन बाद इसका नाम बदलकर जयपुर रख दिया गया यह राजस्थान सबसे बड़ा शहर है।

जयपुर की स्थापना आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह (द्वितीय) ने की थी आपको ये जानना जरुरी है की यूनेस्को द्वारा जुलाई 2019 में जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया गया है राजस्थान को राजपूतो का गड कहा जाता है इसीलिए तो राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था।

राजस्थान की राजधानी कहां है?जयपुर
Rajasthan Ki Rajdhani Kaha Hai?Jaipur

राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 33 है। जयपुर शहर अपनी समृद्ध भवन निर्माण परंपरा, सरस-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है जयपुर शहर तीन ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है जयपुर की पहचान और शान यहाँ की महलों और पुराने घरों में लगे गुलाबी धौलपुरी पत्थरों से है।

राजस्थान क्षेत्रफल के दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है और जयपुर राजस्थान के सबसे बड़ा शहर है जहाँ पर काफी ज्यादा मात्रा में लोग निवास करते है जयपुर का कुल क्षेत्रफल लगभग 467 km² है इसके अलावा यहाँ की कुल आबादी 2011 के जनगणना के मुताबिक लगभग 6 करोड़ 85 लाख 48 हजार व साक्षरता दर 66.11% हैं। 

राजस्थान राज्य के बारे में कुछ रोचक तथ्य

जैसा आपको पता होगा की गुजरात राज्य को हम पिंक सिटी यानि गुलाबी नगरी के नाम से भी जानते है आइये इस पिंक सिटी के बारे में कुछ रोचक बाते जानते है

  • राजस्थान का गठन 7 चरणों में हुआ है धौलपुर के तत्कालीन महाराजा उदयसिंह राजप्रमुख और अलवर राजधानी बनी 2. 25 मार्च, 1948 को कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, किशनगढ़ औ शाहपुरा का विलय होकर राजस्थान संघ गठन हुआ। 
  • राजस्थान को पिंक सिटी या गुलाबी नगर के नाम से भी जाना जाता है इसके अलावा जयपुर को को भारत का पेरिस कहा जाता है
  • राजस्थान के धरती पर कई सारे वीर सपूतो ने जन्म लिया है जैसे, गौरव बप्पा रावल, खुमाण प्रथम महाराणा हम्मीर, महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा, उदयसिंह और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने भी जन्म लिया है
  • राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था। 
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर का स्थापना 1728 में हुआ था। 
  • राजस्थान का मुख्य उद्योगों में धातु, संगमरमर, वस्त्र-छपाई, हस्त-कला, रत्न व आभूषण का आयात-निर्यात तथा पर्यटन-उद्योग आदि शामिल हैं
  • राजस्थान राजाओ का स्थान है यहाँ के मारवाड़ के राठौर सबसे शक्तिशाली राजा थे इसके अलवा और भी राजा थे जो अपनी वीरता के लिए विख्यात थे। 
  • राजस्थान का मुख्य बेवसाय खेती है यहाँ के लोग सीधा साधा जीवन बिताना पसंद करते है। 
  • राजस्थान का 60% भाग मरुस्थल और 10% भाग पर्वतीय है बाकि के 30% भाग में खेती की जाती है राजस्थान पश्चिमी भाग बाजरा सर्वादिक मात्रा में उत्पादन किया जाता है राजस्थान में बाजरे की साधारण किस्म के अलावा Raj-171 विशेषकिस्म है।
  • राजस्थान में कलाकारों की कमी नहीं है यहाँ के कई सरे कलाकार देश विदेश में राजस्थान का नाम रौशन किया है उन कलाकारों में है जैसे, श्रिया घोसल, रेशमा और इर्र्फान खान, कर्मवीर चौधरी आदि कलाकार मौजूद है। 

राजस्थान में पर्यटन स्थल

भारत के प्रमुख राज्य राजस्थान पर्यटनो के लिए प्रसिद्ध है यहाँ 12 महीने लोग देश विदेश घुमने के लिए आते है अगर आप कही भारत में घुमने का योजना बना रहे है तो आपको बता दे की राजस्थान घुमने के लिए एक बढ़िया पर्यटन है यहाँ पर कई सारे राजा महाराजाओ का किला, महल, ऊँची ऊंची इमारते आदि देखने को मिलते है आइये राजस्थान में स्थित कुछ पर्यटन स्थलों के बारे में जानते है

पर्यटल स्थल का नामस्थान का नाम
हवा महलजयपुर, राजस्थान
आमेर किलाजयपुर, राजस्थान
जंतर-मंतरजयपुर, राजस्थान
नाहरगढ़ किलाजयपुर, राजस्थान
बिरला मंदिरजयपुर, राजस्थान
अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियमजयपुर, राजस्थान
चोखी धानीजयपुर, राजस्थान
सिटी पैलेसजयपुर, राजस्थान
सज्जनगढ़ किलाउदयपुर, राजस्थान
जैसामंद झीलउदयपुर, राजस्थान
दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डनउदयपुर, राजस्थान
इकलिंग्जी मंदिरउदयपुर, राजस्थान
विंटेज कार म्यूज़ियमउदयपुर, राजस्थान
फतह सागर झीलउदयपुर, राजस्थान
जैन मंदिरजैसलमेर, राजस्थान
बड़ा बागजैसलमेर, राजस्थान
गदीसर झीलजैसलमेर, राजस्थान
राष्ट्रीय उद्यानजैसलमेर, राजस्थान
दिलवारा मंदिरमाउंट आबू, राजस्थान
एकमात्र पहाड़ी इलाकामाउंट आबू, राजस्थान
नीले आसमान के नज़ारे सेजोधपुर, राजस्थान
नीली दीवारोंजोधपुर, राजस्थान
नीले घरोंजोधपुर, राजस्थान
मुईनुद्दीन चिशती कीअजमेर, राजस्थान
दरगाह शरीफअजमेर, राजस्थान
राष्ट्रीय उद्यानरणथंभोर, राजस्थान
रणथंभोर किलेरणथंभोर, राजस्थान
ऊँटों की सवारीबीकानेर, राजस्थान
प्राचीन महल व किलेबीकानेर, राजस्थान
ब्रह्मा को समर्पित एक मंदिरपुष्कर, राजस्थान
यहाँ पशु-पक्षियों की 370 प्रजातियाँ हैंभरतपुर, राजस्थान
बर्ड सेंक्चुरीभरतपुर, राजस्थान

राजस्थान का राजा कौन थे?

राजस्थान में कई सारे राजा हुए है जिनका नाम निम्नलिखित है 

  • अजीत सिहं —1678-1724 ई 
  • बीका — 1465-1504 ई. (बीकानेर)
  • भारमल — 1547-1573 ई. (ढूंढाढ़)
  • हम्मीर — 1326-1364 ई.
  • जैत्र सिहं — 1213-1250 ई. (मेवाड़)
  • जयसिहं द्वितीय — 1700-1743 ई
  • क्षेत्रसिहं — 1364-1382 ई.
  • लक्षसिहं (लाखा) — 1382-1421 ई.
  • मोकल — 1421-1433 ई.
  • महाराणा कुम्भा — 1433-1468 ई.
  • महाराणा रायमल — 1473-1509 ई.(मेवाड़)
  • महाराणा सांग — 1509-1528 ई.
  • महाराणा उदय सिहं — 1537-1577 ई.
  • महाराणा प्रताप — 1572-1597 ई.
  • महाराज सूरसिंह — 1595-1619 ई.(जोधपुर)
  • महाराणा अमर सिहं — 1595-1620 ई. (मेवाड़)
  • महाराणा राजसिहं — 1652-1680 ई.
  • मान सिहं — 1589-1614 ई.
  • महाराणा कर्ण सिहं — 1620-1628 ई.
  • मिर्जा राजा जयसिहं — 1621-1667 ई.
  • महाराजा रायसिहं — 1574-1612 ई. (बीकानेर)
  • महाराज दलपति सिहं — 1612-1613 ई.
  • महाराजा सूरसिहं — 1613-1631 ई.
  • महाराजा गज सिहं — 1919-1638 ई.
  • महाराजा जसवंत सिहं प्रथम — 1638-1678 ई.
  • महाराज कर्ण सिहं — 1631-1669 ई.
  • महाराजा सुंजान सिहं — 1700-1735 ई.
  • महाराजा गजसिहं — 1746-1787 ई.
  • महाराव अर्जुन सिहं —1720-1723 ई.
  • महाराव भीम सिहं — 1707-1720 ई.
  • मधोासिहं — 1634-1648 ई. (कोटा )
  • पृथ्वीराज चौहान तृतीय — 1177-1192 ई.
  • रत्नसिहं — 1302-1303 ई.
  • रावरणमल — 1427-1438 ई.(मारवाड़)
  • राव जोधा — 1438-1489. ई.
  • राव गंगा — 1515-1531 ई.(मारवाड़ के राठौड़)
  • राव मालदेव — 1531-1572 ई.
  • राव चन्द्रसेन — 1562-1583 ई.
  • राव शत्रुशाल हाड़ा — 1621-1658 ई.
  • राव भाम सिहं हाड़ा — 1658-1681 ई.
  • राव अनिरूद्ध हाड़ा — 1681-1695 ई.
  • राव दुर्जन सिहं — 1723-1756 ई.
  • राव सुर्जन — 1569-1585 ई. (बूंदी)
  • राव भोज — 1585-1607 ई.
  • राव रतन — 1607-1621 ई.
  • राव किशोर सिहं — 1684-1696 ई.
  • राव रामसिहं — 1696-1707 ई.
  • राव जगत सिहं — 1658-1683 ई.राव मुकुंद हाड़ा — 1648-1658 ई.
  • राव राजा बुद्ध सिहं — 1695-1739 ई.समरसिहं — 1267-73 से 1302 ई. 
  • तेजसिहं 1252-1267 ई.

FAQ

Q : राजस्थान की राजधानी क्या है?

Ans : जयपुर है इसे पिंक सिटी या गुलाबी नगरी के नाम से भी जानते है

Q : राजस्थान में कुल कितने जिले है?

Ans : कुल 33 जिले है।

Q : वर्तमान में राजस्थान की आबादी कितनी है

Ans : वर्तमान में राजस्थान की आबादी 60,439,692 से ज्यादा है जिसमे पुरुषो को  41,235,725 और महिलाओ की जनसख्या 38,266,753 है। 

Q : राजस्थान राज्य का गठन कब हुआ था?

Ans : गठन 30 मई 1949 को हुआ था। 

Q : वर्तमान राजस्थान प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है?

Ans : अशोक गहलोत है।

Q : राजस्थान का पहला नाम क्या था?

Ans : राजस्थान का पहला नाम राजपूताना था।

Q : राजस्थान में तहसीलों की संख्या कितनी है?

Ans : राजस्थान में तहसीलों की संख्या 287 है। 

Q : राजस्थान में कौन सी बोली बोली जाती है?

Ans : राजस्थान में मुख्य रूप से राजस्थानी भाषा बोली जाती है।

Q : राजस्थान में किस पार्टी की सरकार है?

Ans : राजस्थान में 199 सीटों के लिए हुई चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 99+1 (गठबंधन) सीटें जीत कर सरकार बनाई। 

भारत के अन्य राज्य और उसकी राजधानी :-

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment