रीबॉक किस देश का ब्रांड है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आर्टिकल में आज हम जानेगी की ”रीबॉक किस देश का ब्रांड है और इसका मालिक कौन हैं आपकी जानकारी के लिये पहले ही बता दे की रीबॉक एक फुटवियर और कपड़ा ब्रांड है यह खेल से भी संबधित प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती हैं रीबॉक ब्रांड का जूता सबसे तेज बिकने वाला जूतो में से एक हैं यह कंपनी स्पोर्ट्स हो या फैशन दोनों क्षेत्रो में काफ़ी पॉपुलर हो चुका हैं।

आज हमारे दैनिक जीवन में फुटवियर और कपड़ा एक मुख्य महत्व रहते हैं इन दोनों के बिना हमारे फैशन एक दाम अधूरी सी हैं दिन पर दिन फैशन की वस्तुये महँगी होती जा रहीं हैं लेकिन इसकी डिमांड में कोई कमी नहीं आ रहा हैं फैशन की समान का डिमांड फ़िर में बढ़ता ही जा रहा हैं रीबॉक भी एक एसा ही ब्रांड ही जिसका डिमांड बहुत तेजी से लोगों के बीच बढ़ रहा हैं।

आज मैं अपने इस लेख में रीबॉक ब्रांड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बिस्तर पूर्वक बताने वाला हुँ, मेरा मकसद यह हैं की जब भी आप रीबॉक ब्रांड कपड़ा, फुटवियर ख़रीदे जाये रीबॉक ब्रांड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास मौजुद हो ताकि आपको कोई दिक्कत ना हों।

रीबॉक किस देश का ब्रांड है-

रीबॉक एक अमेरीकी स्पोर्ट्स और फैशन निर्माता कंपनी हैं हालांकि इस कंपनी की स्थापना 1958 में इंग्लैंड में की गई थी इसका वैश्विक मुख्यालय ”बोस्टन, मैसाचुसेट्स, सीपोर्ट जिले में मौजूद हैं. यह कंपनी आज दुनिया के 28 देशों में अपनी प्रोडक्ट बेचती हैं. रीबॉक भारत में भी एक लोकप्रिय कंपनी के रूप में जानी जाती हैं इसका पूरा नाम रीबॉक इंटरनेशनल लिमिटेड हैं।

रीबॉक कंपनी के मालिक कौन है

रीबॉक कंपनी की संस्थापक जोसेफ विलियम फोस्टर हैं इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सन् 1895 में लंदन में की थी पहले कंपनी का नाम JW फोस्टर एंड संस था लेकिन आगे चलकर इस कंपनी का नाम बदलकर रीबॉक रख दिया गया रीबॉक ब्रांड का मालिकाना हक अमेरिकी कंपनी ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप (Authentic Brands Group) पास हैं।

भारत में सर्वश्रेष्ठ शूज ब्रांड का नाम-

आपको मालूम ही है की भारत एक बहुत अधिक जनसंख्या वाला देश है यह बहुत सारी शूज बनाने वाली कंपनी माजूद है भारत में कुछ पॉपुलर शूज बनाने वाली कंपनी का नाम इस प्रकार है-

  • एडिडास शूज (Adidas Shoes)
  • बाटा शूज (Bata Shoes)
  • प्यूमा शूज (Puma Shoes)
  • मोची शूज (Mochi Shoes)
  • नाइकी शूज (Nike Shoes)
  • रेड चीफ शूज (Red Chief Shoes)
  • रिबॉक शूज (Reebok Shoes)
  • लिबर्टी शूज (Liberty Shoes)
  • रेड टेप शूज (Red Tape Shoes)

रीबॉक कंपनी के बारे में (About Reebok Company In Hindi)

कंपनीरीबॉक
स्थापना1895
संस्थापक जोसेफ विलियम फोस्टर
मालिक ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप
मुल कंपनी ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप
किस देश की कंपनी हैंअमेरिका
मुख्य उत्पाद शूज
मुख्यालयबोस्टन , मैसाचुसेट्स, सीपोर्ट
आधिकारिक वेबसाईटwww.reebok.com

रीबॉक कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: रीबॉक कहा का ब्रांड है?

उत्तर: रीबॉक एक अमेरिका का ब्रांड है जो फैशन से संबधित समान बनाने की काम करती है।

प्रश्न: रीबॉक कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: इसका मुख्यालय बोस्टन , मैसाचुसेट्स, सीपोर्ट मे स्थित है।

प्रश्न: रीबॉक कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: इस कंपनी की स्थापना 1958 में इंग्लैंड में की गई थी।

प्रश्न: रीबॉक ब्रांड का मालिक कौन है?

उत्तर: रीबॉक ब्रांड का मालिक ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप है।

दूसरी कंपनीयो के बारे में जाने:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”रीबॉक किस देश का ब्रांड है और इसका मालिक कौन है” अच्छा लगा होगा और आप को रीबॉक कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि रीबॉक एक अमेरीकी स्पोर्ट्स और फैशन निर्माता कंपनी हैं रीबॉक ब्रांड का मालिकाना हक अमेरिकी कंपनी ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप के पास है मुख्यालय ”बोस्टन , मैसाचुसेट्स, सीपोर्ट जिले में मौजूद हैं।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment