सुरक्षा पर स्लोगन – Safety Slogan in Hindi | सुरक्षा पर नारे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Safety Slogan in Hindi

Safety Slogan in Hindi : आज इस पोस्ट में हमने आपके लिए सुरक्षा पर स्लोगन लिखें है जो आज के समय में सभी लोगो को जरूरत पड़ ही जाती है। हमारे जीवन में कभी कभी ऐसी भी घटनाए घट जाती है जिससे लोग तंग आ जाते है और हमेसा दुखी रहते है।

या कभी कभी हमारे किसी रिश्तेदार, या दोस्त की अचानक मृत्यु हो जाने पर हमें मरने वाले के सभी रिश्तेदार बहुत दुखी हो जाते है और हमेसा उदास रहते है ऐसी स्थिति में हम उनलोगों में जागरूकता लाने के लिए हम कुछ सुरक्षा पर स्लोगन लिखे है जिसको आप जरुर पढ़ें।

इसे पढने के बाद आपके अन्दर जागरूकता आएगी और आप किसी भी कार्य को करने से पहले आप अपने सुरक्षा की ध्यान देंगे जो बिलकुल सही चीज है। आइये इस लेख में आपको Safety Slogan Hindi में उपलब्द कराते है।

Table of Contents

Safety Slogan in Hindi

(1)

अधिक सुरक्षा – अधिक उत्पाद.

(2)

दुर्घटना एक को – परेशानी सबको.

(3)

जल्दबाजी और प्रतिष्ठा,
दोनों ही ‘सुरक्षा’ के दुश्मन है…

(4)

दुर्घटना प्रकृति का उपहार नहीं है,
यह हमारी गलती का परिणाम है,
दुर्घटना में कमी – उत्पादन में वृद्धि…

(5)

मानव जीवन के मूल्य को समझो,
सुरक्षा है संजीवनी उसे तुच्छ न समझो…

(6)

मस्ती मजाक काम करते वक्त ठीक नहीं है,
सुरक्षा में लापरवाही थोड़ी भी उचित नहीं है…

(7)

सुरक्षा का इंतजाम पूर्ण होने चाहिए,
कागज पे नहीं बोतल में CO2 होना चाहिए…

(8)

काम से पहले सुरक्षा की प्राथमिकता,
दिखता है जीवन के प्रति साजागता…

(9)

सुरक्षा की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है कितना जोर अक्स्मतो में है…

(10)

लापरवाही बुरी है, न पालो इसे,
सुरक्षा सबकी है सम्भालो इसे…

(11)

फैक्टरी में केमिकल की प्रकृति है गजब की,
बिना समझे काम किया तो कीमत होगी जान की…

(12)

हमें हर काम में PPE का सम्मान करना है,
सुरक्षा बने जीवन का कवच यही अरमान करना है…

(13)

बिना अर्थिंग कोई उपकरण न चलाये,
जीवन अमूल्य है, वैसे ही न गवाये…

(14)

बिजली के तारो से दूर रहने में भलाई है,
बिना समझे तारो को छूना मनाई है…

(15)

प्लायर स्क्रो ड्राइवर पे इन्सुलेशन होना चाहिए,
बिना सुरक्षा के इसे उपयोग नहीं करना चाहिए…

(16)

सुरक्षा अफसर सिर्फ ट्रेनिंग कर सकता है,
इम्प्लीमेंट तो कर्मचारी ही कर सकता है…

(17)

सुरक्षा का दीप जलाये,
हर घर में उजाला फैलाये…

(18)

खुद को करनी होगी अपनी रक्षा,
तभी कर पायेंगे परिवार की सुरक्षा…

(19)

करना चाहते हो अपने जीवन के सपने साकार,
तो सुरक्षा होनी चाहिए अपने जीवन का आकार…

(20)

परिवार के भी कुछ सपने होते है,
बिना सुरक्षा कहा पुरे होते है…

(21)

यदि जीवन में चाहते हो अपना विकास,
सुरक्षा में लापरवाही का ना करो प्रयास…

(22)

काम करते वक्त न करो कोई मस्ती,
अनमोल जीवन हो जायेगा पस्ती…

(23)

इलेक्ट्रिसिटी हमें दिखाई नहीं देती है,
अपनी हाजरी का अहसास कराती है…

(24)

हम फैक्ट्रियो में दुर्घटनाओ को देखने है,
क्या हम सुरक्षा को पुख्ता करना सीखते है…

(25)

दुर्घटना होने का इंतजार मत करो,
सुरक्षा को पहले से ही प्यार करो…

(26)

यदि दुर्घटना को देनी है दावत,
तो सुरक्षा से करो बगावत…

(27)

दुर्घटना को दूर भगाओ,
सुरक्षा को ढाल बनाओ…

(28)

सुरक्षित रहने में है सबकी भलाई,
एक झटके में चली जाएगी जीवन की कमाई…

(29)

लिखना पड़ेगा अकस्मात का रिपोर्ट,
यदि नहीं लोगे सुरक्षा का सपोर्ट…

(30)

जीवन की चाह,
सुरक्षा की राह.

Best Safety Slogan in Hindi

(31)

लापरवाही जहा बढती है,
दुर्घटना वही घटती है…

(32)

कंपनी के कर्मचारी का कर्तव्य निभाओ,
किसी भी कीमत पे सुर्ख अपनाओ…

(33)

जो सुरक्षा के साथ आगे बढ़ता है,
उनके लिए हर दिन 4th मार्च है…

(34)

सुरक्षा सही,
अकस्मात नहीं…

(35)

सुरक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है,
बिना सुरक्षा जीने वाले बहुत तंग है….

(36)

PPE नाता तोड़ेगे,
बिना मौत मरोगे…

(37)

सुरक्षा का वर्णन,
दुर्घटना का हरण….

(38)

सुरक्षा ही जीवन के खुशियों की चाबी है,
अकस्मात तो सबसे बड़ी परेशानी है,
चाबी जीवो लापरवाही के हाथ ना दो,
खुद जीवो दुसरो को जीनो दो…

(39)

दुर्घटना से जनजीवन बेहाल होता है,

(40)

सुनलो जहा सुरक्षा नहीं होगी,
निश्चित यमराज की सवारी होगी…

(41)

अपने कार्य में रहोगे अलर्ट,
तो जीवन में रहोगे कम्फर्ट…

(42)

PPE लाभदायक है,
दुर्घटना खलनायक है,
सुरक्षा ही सबका नायक है…

(43)

यदि आप जिन्दगी को चाहते हो,
तो सुरक्षा को चाहो…

(44)

SCBA सेट हमारा स्वास चलाता है,
इसके बिना कहाँ कोई बच पता है…

(45)

ब्रिद्धू और बेईमान मत बनो,
अकस्मात का भोग मत बनो,
अच्छी भली है जिन्दगी हमारी,
किसीके मोहताज मत बनो…

(46)

ये जिन्दगी किसी की अमानत है सिर्फ अपनी ना समझे,
फैक्टरी में काम कर रहे हो इसे अपना घर ना समझे…

(47)

रिस्क फैक्टर बहुत बढ़ जाता है केमिकल के मिश्रण से,
दुर्घटना का शिकार बन जाओगे एक छोटी सी गलती से,

(48)

जल्दी बजी में सुरक्षा को बाईपास न करो,
काम ही तो करना है सुरक्षित रहके करो…

(49)

एक एक क्षण के लिए करनी पड़ेगी तपस्या,
क्यों समय गवाते हो अपनालो सुरक्षा…

(50)

कंपनी के कर्मचारी जागो,
सुरक्षा से दूर मत भागो….

(51)

रिएक्टर और वेसल में ब्लास्ट देखे है,
प्रेशर और तापमान में पैरामीटर देखे है,
छोटी सी लापरवाही का परिणाम,
अनाथ बच्चो और यतीम माँ बाप देखे है..

(52)

ड्यूटी पर सोने की आदत महँगी पड़ सकती है,
कंपनी तो टीक हमारे बच्चे पर आंधी आ सकती है…

(54)

लगाओ काम पे सुरक्षा का पहरा,
ले जाओ घर सुरक्षित चेहरा….

(55)

सुरक्षा से कीजिये हमेशा काम,
मुस्कुराते रहिये सुबह शाम…

(56)

हमारी लापरवाही ही हमरा दुश्मन है,
सुरक्षा के कार्य में सबसे बड़ी बाधा है…

(57)

सुरक्षा से करो अनहद प्यार,
अकस्मात करेगा सबकुछ बर्बाद…

(58)

और्द्योगिक सुरक्षा में सभी डिपार्टमेंट का रोल होता है,
बिना सुरक्षा अकस्मात होने का चांस होता है….

(59)

PPE का सभी इस्तेमाल करें,
जीवन को मालामाल करें…

(60)

सुरक्षा अपना ना ही सही,
समझदार की यही निशानी…
दुर्घटना लापरवाही को जनेता है,
उसे सुरक्षा से कंट्रोल किया जा है…

Get Some Best on Safety Slogan in Hindi

(61)

सुरक्षा से जीवन होता है लाजवाब,
सभी सपने होते है कामयाब…

(62)

बायलर का स्टीम प्रेसर बनाये रखना है,
तो खुद को प्रेसर मुक्त रखना है…

(63)

सुरक्षित जीवन से ही अर्थ है,
सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है…

(64)

एक भूल करें नुकसान,
छीने खुशियाँ और मुस्कान…

(65)

सुरक्षा से जो नाता तोड़ेगा,
वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा…

(66)

लाइफ के साथ मत लेना रिस्क,
लाइफ हो जाएगी वरना फिक्स…

(67)

जीवन की हमेशा रही है गाथा,
सुरक्षित जीवन जीने में मजा आता…

(68)

लाइफ बड़ी अनमोल ही,
सुरक्षा ही इसका मोल है…

(69)

सेफ रहना हम सब की विश,
सेफ्टी के तरीको को मत करो मिस…

(70)

सुरक्षा अपनी तुम बढाओ,
अपना जीवन बेहतर बनाओ…

(71)

जब नियम हमेशा कायम रहेगे,
तो लोग सुखी हमेशा रहेंगे…

(72)

जल्दीबाजी रो है अपनी बलि,
दुर्घटना से है देर भली…

(73)

तभी होगा अपना सारा काम,
जब सुरक्षा पर होगा ध्यान…

(74)

जल्दीबाजी मत करो काम,
इसका होता है बुरा अंजाम..

(75)

दुसरो की सुरक्षा पर मत करो हमला,
वरना महंगा पड़ेगा मामला….

(76)

सुरक्षा से नाता जोड़ो,
असुरक्षित कार्य से मुह मोड़ो…

(77)

सज्जन व्यक्ति है वही,
जो सेफ्टी अपनाये सही…

(78)

जीवन तो है असली कमाई,
सुरक्षा में ही है भलाई…

(79)

आप कीजिये अपनी रक्षा,
तभी होगी परिवार की सुरक्षा…

(80)

जो थामेगा सुरक्षा का हाथ,
वही सुखी जीवन पाएगा।

(81)

बच्चे हो या बूढे सभी को सुरक्षा का महत्व बताना है,
जीवन को खुशहाल बनाना है।

(82)

तभी बनेगा बेहतर हर दिन,
जब बर्तोगे सुरक्षा हर दिन…

(83)

जीवन तभी है रोशन हमरा,
जब है हमें सुरक्षा का सहारा

(84)

सुरक्षा में है अपनी भलाई,
यही है सबसे बड़ी कमाई..

सुरक्षा पर स्लोगन इन हिंदी

(85)

जीवन अपना खुशहाल बनाओ,
सेफ रहो सेफ माहौल बनाओ..

(86)

सिर्फ नारे नहीं माहौल बनाओ,
सुरक्षित रहने का सबको वचन दिलाओ…

(87)

सेफ्टी को जानना चोट को जानने से बेहतर है…

(88)

शोर्टकट जीवन का हिस्सा कट होता है…

(89)

आप सेफ्टी का रखे ध्यान,
ये रखेगा आपके जीवन पर ध्यान…

(80)

सेफ्टी फूल टाइम जॉब है,
इसे पार्ट टाइम अभ्यास न बनाये…

(90)

सफ़र में कितनी भी कम हो दुरी,
हेमलेट लगाना है जरूरी…

(91)

नियम अपनाओ,
सुरक्षित भविष्य पाओ…

(92)

बदलाव लाओ सुरक्षा अपनाओ,
सुरक्षित भविष्य पाओ…

(93)

दुर्घटना वही घटती, जहाँ लापरवाही बढती,
लम्बी आयु वही पता, जो सुरक्षा को अपनाता..

(94)

रिस्क नहीं लेना रे बाबा,
जिन्दगी बड़ी अनमोल है,
दूर हो जाना तुम वहां से,
जब लगे कही पर झोल है…

(95)

दुर्घटना वही घटती है,
जहाँ सेफ्टी नहीं लापरवाही बढती है…

(96)

हम सबको अब होश में आना है,
सुरक्षा को जीवन में अपनाना है …

(97)

काम के बाद काम के साथ,
अपनी सुरक्षा आपके हाथ…

(98)

मशीनों का अगर रखेंगे ध्यान,
तो सुरक्षा के साथ अत्पदानो में भी होंगे कमाल…

(99)

करना है बहुत काम,
पर सुरक्षा पर भी हो अपना ध्यान…

(100)

काम के समय न करो बाते,
दुर्घटनाओ को पास क्यों बुलाते है…

(101)

अपनी सुरक्षा से ना हो बगावत,
दुर्घटना को मत दो दावत…

(102)

काम में सुरक्षा के नियम तोड़ो मत,
जिन्दगी से नाता तोड़ो मत…

(103)

काम से अगर नजर हटेंगी,
तो भाई जरुर दुघर्टना घटेगी…

(104)

अगर बच्चो से है प्यार,
तो काम में सुरक्षा से भी नाता जोड़ो यार…

(105)

सुरक्षित ढंग से काम हो,
सारे सपने साकार हो…

(106)

सुरक्षा हमारी No.1 प्राथमिकता है.

(107)

सुरक्षित तरीका – सही तरीका
सुरक्षा का महत्व – टिकाये सबका अस्तित्व

(108)

जो करे सुरक्षा से काम,
उसका रहे हमेसा अच्चा नाम

(109)

दुर्घटनाओ को रोको,
इससे पहले किवे आपके रोकें.

(110)

आपको ब्लडबैंक में रक्तदान करना चाहिए,
सडको पर नहीं..

(111)

दुर्घटना एक को, परेशानी सब को

(112)

चार कंधो पर जाने से बेहतर है,
दो टायरो पर सुरक्षित घर जाएँ..

(113)

सिर रहे सलामत,
हेमलेट की है यह करामत.

(114)

स्पीड की मजा, मौत की सजा

(115)

नसीब बचाए एक बार,
सुरक्षा बचाए हर बार.

(116)

नजर हटी तो दुर्घटना घटी

(117)

सुरक्षा, सफलता की कुंजी है।

(118)

सुरक्षित रहें,
खुशियों को पाएं।

(119)

सुरक्षा का ध्यान,
हमारा ध्येय।

(120)

सुरक्षित राहो,
खुशियों को बांटो।

(121)

जीवन की पहली प्राथमिकता,
सुरक्षित रहना।

(122)

सुरक्षित भविष्य की नींव,
सुरक्षा की ख्याति खाने।

(123)

दुर्घटनाओं से बचाएं,
सुरक्षित जीवन बिताएं।

(124)

सुरक्षा ही सच्चा धर्म,
खुशियों का है सार।

(125)

सुरक्षा का संकल्प,
सफलता का मंत्र।

(126)

सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी,
हर काम की प्राथमिकता।

यह भी पढ़ें :–

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment