गणेश का पर्यायवाची शब्द | Ganesh Ka Paryayvachi Shabd in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप गणेश का पर्यायवाची शब्द जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है इस पोस्ट में आपको Ganesh Ka Paryayvachi Shabd बताएँगे। जब बच्चे छोटी कक्षा में होते है तो अक्सर स्कुल में गणेश का पर्यायवाची होम वर्क या क्लास वर्क के रूप में मिलते है। 

इसके अलावा वार्षिक परीक्षाओ में भी इस तरह के प्रश्न देखने को मिलते है हिंदी व्याकरण की पढाई में पर्यायवाची शब्द काफी महत्वपूर्ण टॉपिक है हमारे हिंदी का बेसिक यही सब होता है। गणेश का पर्यायवाची अच्छी तरह याद याद रखना बेहद जरूरी है। इसलिए अगर आपको भी इस तरह से वर्क मिलें है तो आपको जरूर पढना चाहिए। 

आइये इस पोस्ट के माध्यम से गणेश का पर्यायवाची शब्द (Ganesh  Ka Paryayvachi Shabd in Hindi) बेहद सरल शब्द में बताते है साथ की कुछ वाक्य के उदारहण के साथ समझाया जायेगा ताकि छोटे छोटे बच्चो को आसानी से समझ में आ जाये।

Table of Contents

गणेश का पर्यायवाची शब्द

गणेश का पर्यायवाची शब्द गजानन, गौरीनंदन, लम्बोदर, महाकाय, विनायक, एकदंत, गणाधिप, गजवदन, गणपति, गणनायक, शंकरसुवन, पार्वतीनंदन, विघ्नेश, मोदकदाता, विघ्नराज, मोददाता, मोदकप्रिय, गणाधिप, द्वैमातुर, भवानीनंदन, पार्वतीनंदन, वक्रतुंड, विघ्नहर, विघ्नेश, हस्तिमुख, हेरम्ब, मूषकवाहन, विघ्ननाशक, ढुंढि, ढुंढिराज, अंबिकेय, आदिपूज्य, उमासुत, विघ्नेश्वर, शूर्पकर्ण, सिद्धि-विनायक आदि होता है।

शब्दपर्यायवाची शब्द
गणेश गजानन, गौरीनंदन, लम्बोदर, महाकाय, विनायक, एकदंत, गणाधिप, गजवदन, गणपति, गणनायक, शंकरसुवन, पार्वतीनंदन, विघ्नेश, मोदकदाता, विघ्नराज, मोददाता, मोदकप्रिय, गणाधिप, द्वैमातुर, भवानीनंदन, पार्वतीनंदन, वक्रतुंड, विघ्नहर, विघ्नेश, हस्तिमुख, हेरम्ब, मूषकवाहन, विघ्ननाशक, ढुंढि, ढुंढिराज, अंबिकेय, आदिपूज्य, उमासुत, विघ्नेश्वर, शूर्पकर्ण, सिद्धि-विनायक आदि।
GaneshGajanan, Gorinandan, Lambodar, Mahakay, Vinayak, Ekdant, Ganadhip, Gajwandan, Ganpati, Gannayak, Shaknarsuvan, Parvatinandan, Vidhresh, Modakdata, Vighraj, Modakdata, Modakpriya, Ganadheep, Dematur, Bhawani Nandan, Parwati Nandan, Vakrtund, Vighrahar, Vighresh, Hastimukh, Hemrabh, Mushvahan, Vighnaashak, Dhundhi, Dhundhiraj, Ambikey, Aadipujy, Umasut, Vighrseshwar, Shurukurn, Sidhi-vinayak etc.

गणेश से जुड़े वाक्य का उदाहरण

  1. भारत में गणेश चतुर्थी धूम-धाम से मनाया जाता है।
  2. गणेश भगवान शंकर के पुत्र थे।
  3. किसी भी पूजा-पाठ में पहले गणेशजी को आमंत्रित किया जाता है।
  4. गणेश जी को लड्डू पंसद है।
  5. गणेश जी को गजानन के नाम से भी जाना जाता है।
  6. गणेश जी को प्रणाम।
  7. किसी भी शुभ कार्य में पहले गणेश पूजा होता है।
  8. गणेश भगवन शंकर के पुत्र है।
  9. गणेश जी के सवारी चूहा है।
  10. चारो धाम की यात्रा करने का परिवार ने बसंत पंचमी पर श्री गणेश किया। 

कुछ विशेष पर्यायवाची शब्द

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment