तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो – प्राथना/कविता
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे।
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे।
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे॥
तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो॥
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं॥
दया की दृष्टि, सदा ही रखना।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
Tumhi Ho Mata, Pita Tumhi Ho Lyrics
Tumhi ho Mata, Pita tumhi ho.
tumhin ho mata, pita tumhin ho,
tumhin ho bandhu, sakha tumhin ho.
tumhin ho sathi, tumhin sahare,
koi na apna siva tumhare.
tumhin ho naiya, tumhin khevaiya,
tumhin ho bandhu, sakha tumhi ho.
jo khil sake na wo phool ham hain,
tumhare charanon ki dhool ham hain.
daya ki drishti sada hi rakhna,
tumhi ho bandhu, sakha tumhin ho.
अन्य हिंदी प्राथनाएं :
- नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे (आरएसएस संघ प्रार्थना)
- तू ही राम है तू रहीम है (प्राथना लिरिक्स)
- सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु – प्रार्थना
- स्कूल प्रार्थना हिंदी में
- कोसिस करने वालों की कभी हार नहीं होती कविता