Toshiba किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो हेलो दोस्तों चलिए हम जानते हैं कि तो ”Toshiba किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” तोशिबा एक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली बहुरास्ट्रीय कंपनी हैं जो बहुत से प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स समान बनाने वाली कंपनी हैं यह कंपनी अपने उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट्स के लिये काफी पॉपुलर हैं

आप में किसी के मन में ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर ”Toshiba किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” किसी से पूछने के बाद भी इसका जबाब नहीं मिला होगा।

आज मैं अपने इस आर्टिकल में तोशिबा कंपनी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बिस्तर पूर्वक बताने वाला हुँ। मेरा मकसद यह हैं की जब भी आप तोशिबा कंपनी स्मार्ट टीवी , लैपटॉप, प्रिंटर या कोई ना कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण दुकान पर खरीदने जाये आपको पहले से तोशिबा कंपनी से संबंधित सभी जानकारी आपके पास मौजुद हो ताकि आपको कोई दिक्कत ना हों।

Toshiba किस देश की कंपनी है

तोशिबा जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली बहुरास्ट्रीय कंपनी हैं इसका मुख्यालय मिनाटो , टोक्यो,जापान में है। आज यह कंपनी दुनिया के बहुत सारे देशो में अपना प्रोडक्ट बेचती है भारत में भी यह कंपनी बहुत ज्यादा पॉपुलर है भारत के बहुत सारे घरों में इस कंपनी के समान आपको देखने को मिल जायेगा. तोशिबा कंपनी के वैश्विक विनिर्माण केंद्र युक्त राज्य अमेरिका, जापान, वियतनाम, ब्राजील और चीन में मौजूद है.

तोशिबा कंपनी के मालिक कौन है

तोशिबा कंपनी के संस्थापक तनाका हिसाशिगे ने की थी इस कंपनी की स्थापना सन 11 जुलाई 1875 को किया गया था, तोशिबा कंपनी के अध्यक्ष सातोशी सुनाकावा है तारो शिमाडा इस कंपनी के सीईओ है. शुरू में इस कंपनी का नाम शिबौरा सीसाकू-शो (शिबौरा इंजीनियरिंग वर्क्स) था सन 1899 में कंपनी का फिर बदलकर टोक्यो डेन्की (टोक्यो इलेक्ट्रिक कंपनी) रख दिया गया, सन 1978 में कंपनी का नाम बदलकर अधिकारिक रूप से तोशिबा रख दिया गया.

तोशिबा कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट-

तोशिबा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली बहुत बड़ी कंपनी है आज यह कंपनी बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. तोशिबा कंपनी के द्वारा बनाये जाने वाले मुख्य प्रोडक्ट का नाम इस प्रकार है-

  • स्मार्ट टीवी
  • लैपटॉप
  • प्रिंटर
  • बैटरी
  • पर्सनल कंप्यूटर
  • घरेलू उपकरणों
  • हार्ड डिस्क ड्राइव (एचडीडी)

तोशिबा कंपनी के बारे में (About Toshiba Company In Hindi)

कंपनीतोशिबा
स्थापना1875
संस्थापक तनाका हिसाशिगे
सीईओ तारो शिमाडा
अध्यक्ष सातोशी सुनाकावा
किस देश की कंपनी हैंजापान
क्षेत्रदुनिया भार
मुख्य उत्पाद इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स
मुख्यालयमिनाटो , टोक्यो , जापान
आधिकारिक वेबसाईटwww.global.toshiba

तोशिबा कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: तोशिबा किस देश की कंपनी है?

उत्तर: तोशिबा जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी है.

प्रश्न: तोशिबा कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: इसका मुख्यालय मिनाटो,टोक्यो,जापान में स्थित है.

प्रश्न: तोशिबा कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: इस कंपनी की स्थापना सन 1875 में की गई थी.

प्रश्न: तोशिबा कंपनी का मालिक कौन है?

उत्तर: तोशिबा कंपनी के शुरुआत तनाका हिसाशिगे और उनके साथियों ने मिलकर की थी.

प्रश्न: तोशिबा कंपनी के सीईओ कौन है?

उत्तर: तारो शिमाडा कंपनी के सीईओ है.

प्रश्न: तोशिबा कंपनी का अध्यक्ष कौन है?

उत्तर: सातोशी सुनाकावा तोशिबा कंपनी का अध्यक्ष है.

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

अब आपको पता चल गया होगा की ”Toshiba किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” के बारे मे जाना इसके अलावा और भी कई चीज़ें आज आपको तोशिबा कंपनी के बारे में पता चली होगी। अगर आपको कोई चीज़ जो आज हमने द्वारा बताई गई हो वो समझ में नहीं आई हो, तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मै आपका उत्तर जल्द से जल्द देना का प्रयास करुगा ,अगर आपको ये लेख पसंद आया हो और आपको इससे कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो आप इसे अपने social media पर शेयर करें।

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment