SnapChat ऐप कहां का है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आर्टिकल में आज हम आप लोगों को ”SnapChat ऐप कहां का है और इसका मालिक कौन है” बताने जा रहे है। आज के समय में स्नैपचैट ऐप का उपयोग खुब हों रहा हैं, आज स्नैपचैट भारत समेत पुरी दुनिया में उपयोग हो रहा हैं, ज्यादातर गर्ल्स इसका उपयोग सेल्फ़ी या वीडियो बनाने के लिए करती हैं।

स्नैपचैट अपना स्मार्ट फीचर्स के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं, आज भारत में भी स्नैपचैट का 100 मिलियन से ज्यादा यूजर हैं, यूजर के मामला में भारत स्नैपचैट का बहुत बड़ा मार्केट हैं, आप में से ज्यादा तर लोग स्नैपचैट का उपयोग करते हैं।

आप मन में कभी ना कभी यह सवाल ज़रूर आया होगा की ”SnapChat ऐप कहां का है और इसका मालिक कौन है” आज में अपने इस लेख में स्नैपचैट से संबंधित सभी जानकारी बिस्तर पूर्वक देने वाला हूँ। मेरा मकसद यह हैं की जब भी आप स्नैपचैट का उपयोग करने जाये इस ऐप से संबंधित सभी जानकारी आपके पास पहले से मालूम होना चाहिए।

SnapChat ऐप कहां का है-

स्नैपचैट ऐप एक ”अमेरिकन” कंपनी हैं, स्नैपचैट का मुख्यालय ”कैलिफ़ोर्निया” (अमेरिका) में स्थित हैं, आज के समय में स्नैपचैट सेल्फ़ी और विडिओ एडिट करने में काम आता है, स्नैपचैट का उपयोग भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं।

स्नैपचैट ऐप के साथ, यूज़र्स स्ट्रीकर, इमोजी, फ़िल्टर्स, और एडिटिंग टूल्स का उपयोग करके अपने संदेशों को और भी रोचक बना सकते हैं, स्नैपचैट ऐप जीवनशैली, समाचार, और मनोरंजन के लिए विभिन्न फीचर्स भी हमलोगों के लिए प्रदान करता है। स्नैपचैट ऐप का उपयोग ज्यादातर गर्ल्स करती हैं।

SnapChat ऐप का ओनर कौन है-

स्नैपचैट ऐप की शुरुआत ”Evan Spiegel, Bobby Murphy तथा Reggie Brown” मिलकर इस ऐप को 2011 में लॉन्च किया था, शुरुआत में इस स्नैपचैट ऐप का नाम Picaboo था बाद में इसका नाम बदलकर स्नैपचैट रख दिया गया।

भारत में स्नैपचैट ऐप के 100 मिलियन से अधिक यूजर हैं, स्नैपचैट युवाओं के बीच में बहुत पॉपुलर हो चुका है क्योंकि यह उन्हें खास तरीके से विचारों, रूझानों, और दैनिक जीवन के पलों को दूसरों के साथ साझा करने की अनुमति देता हैं।

SnapChat App के सीईओ कौन है-

Snepchat कंपनी सीईओ की बात किया जाये, तो इस कंपनी के सीईओ ”Evan Spiegel” को नियुक्त किया गया हैं।

स्नैपचैट ऐप के बारे में (About SnapChat App In Hindi)

ऐप SnapChat
स्थापना 2011
संस्थापक Evan Spiegel, Bobby Murphy तथा Reggie Brown
सीईओEvan Spiegel
मालिकEvan Spiegel, Bobby Murphy तथा Reggie Brown
भारत मे यूजर 100 मिलियन से अधिक
विश्व स्नैपचैट यूजर525 मिलियन से अधिक
साइज 62 MB
डाउनलोड गूगल प्ले स्टोर & आइओएस
किस देश का है अमेरिका
मुख्यालयकैलिफ़ोर्निया (अमेरिका)
आधिकारिक वेबसाईटwww.snapchat.com

    स्नैपचैट ऐप को डाउनलोड कैसे करें-

    स्नैपचैट ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या आइओएस पर जा कर आप डाउनलोड कर सकते हैं, स्नैपचैट ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है,स्नैपचैट ऐप 62MB का है ,डाउनलोड करने के बाद आपने मोबाईल में इस ऐप को खोलिये ।

    अंत में आपने मोबाईल नंबर से स्नैपचैट ऐप को वेरीफाई कर लीजिए, इस प्रकार इस ऐप का उपयोग आसानी से कर सकते है। और स्नैपचैट ऐप का मज़ा ले सकते हैं। यह ऐप अपने यूजर को बिल्कुल फ्री सेवा देता हैं।

    स्नैपचैट ऐप से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

    Q: स्नैपचैट का मुख्यालय कहाँ हैं?

    Ans: स्नैपचैट का मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) मे स्थित है। आज के समय मे स्नैपचैट सेल्फ़ी ओर विडिओ एडिट करने मे काम आता हैं।

    Q: स्नैपचैट का वर्तमान सीईओ कौन हैं?

    Ans: स्नैपचैट कंपनी सीईओ की बात किया जाये, तो इस कंपनी के सीईओ Evan Spiegel को नियुक्त किया गया हैं।

    Q: स्नैपचैट ऐप के मालिक कौन हैं?

    Ans: स्नैपचैट ऐप की शुरुआत Evan Spiegel, Bobby Murphy तथा Reggie Brown मिलकर इस ऐप को 2011 मे लॉन्च किया था। शुरुआत मे इस स्नैपचैट ऐप का नाम Picaboo था बाद मे इसका नाम बदलकर SnapChat रख दिया गया।

    Q: स्नैपचैट भारत की ऐप हैं?

    Ans: जी नहीं यह एक अमेरिका का ऐप हैं।

    Q: स्नैपचैट ऐप कब लॉन्च किया गया था?

    Ans: स्नैपचैट ऐप की शुरुआत 2011 मे हुआ था।

    निष्कर्ष:-

    मै उम्मीद करता हूँ कि अब आप ”SnapChat ऐप कहां का है और इसका मालिक कौन है” ये समझ गयें होगें और आपको यह जानकारी पसंद भी आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें SnapChat App किस देश की Company है इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल जवाब है तो आप कमेंट जरूर करें

    इसे भी पढ़े:-

    मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

    Leave a Comment