MedPlus किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेल्लो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आर्टिकल में आज हम जानेगे की ”MedPlus किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” आप में से बहुत से लोग इस कंपनी को बहुत पहले से जानते होगे। जो लोग इस कंपनी का नाम पहली बार सुन रहे है तो उनके जानकारी के लिये बता दे कि फार्मेसी रिटेल चेन कंपनी है, जो मुख्य रूप से OTC मेडिसिन, FMCG प्रोडक्ट्स, विटामिन, न्यूट्रीशन सप्लीमेंट्स और कई अन्य कई दवाएं बेचती है।

आपके मन में अक्सर यह सवाल आता होगा की ”MedPlus किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है”आज मै अपने इस लेख में मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के सारी जानकारी बिस्तर पूर्वक देने वाला हुँ, ताकि जब आप अगली बार मेडप्लस के कोई दवा ख़रीदने जाये आपको मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मालूम हो।

MedPlus कंपनी के मालिक कौन है-

मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज कंपनी के मालिक और संस्थापक ”मधुकर गंगादी” है इन्होंने मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2006 में की थी। मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड कंपनी भारत में जो रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दोनों के माध्यम से अपनी सेवायें प्रदान करता है। मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड भारत 10 राज्यों मे अपनी सेवाये प्रदान कर रही है।

MedPlus किस देश की कंपनी है-

मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज भारत की दूसरी सबसे बड़ी ओमनीचैनल प्लेटफॉर्म है। इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित हैं। मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज 5 फरवरी 2024 तक भारत के 600 से अधिक शहरों में 4230 से अधिक फार्मेसी स्टोर खोल चुकीं हैं। आज मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड के पास 22 हजार से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है।

मेडप्लस कंपनी के गोदाम-

डप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड के गोदाम बेंगलुरु (कर्नाटक), चेन्नई (तमिलनाडु), हैदराबाद (तेलंगाना),विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), कोलकाता (पश्चिम बंगाल) पुणे (महाराष्ट्र), भुवनेश्वर(ओडिशा), नागपुर (महाराष्ट्र) और मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित हैं।

मेडप्लस कंपनी के बारे में (About MedPlus Company In Hindi)

कंपनी MedPlus
स्थापना2006
संस्थापक मधुकर गंगादी
मालिक मधुकर गंगादी
सीईओ मधुकर गंगादी
पूरा नाम मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड
किस देश की कंपनी हैंभारत
मुख्यालयहैदराबाद, तेलंगाना
आधिकारिक वेबसाईटwww.medplusindia.com

मेडप्लस कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: मेडप्लस कहाँ की कंपनी है?

उत्तर: मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज भारत की दूसरी सबसे बड़ी ओमनीचैनल प्लेटफॉर्म है। इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित हैं।

प्रश्न: मेडप्लस कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: मेडप्लस कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित हैं।

प्रश्न: मेडप्लस कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2006 में हुआ था।

प्रश्न: मेडप्लसकंपनी का मालिक कौन है?

उत्तर: मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज कंपनी के मालिक और संस्थापक ”मधुकर गंगादी” है इन्होंने मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2006 में की थी।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”MedPlus किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है”अच्छा लगा होगा और आप को मेडप्लस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज भारत की दूसरी सबसे बड़ी ओमनीचैनल प्लेटफॉर्म है। इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित हैं। मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज कंपनी के मालिक और संस्थापक ”मधुकर गंगादी” है।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment