FOSSIL किस देश की कंपनी है और इसका ओनर कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने FOSSIL कंपनी का नाम तो ज़रूर सुना होगा और आप में से कुछ इस कंपनी का प्रोडक्ट भी उपयोग किये होगे ”FOSSIL एक फैशन से संबंधित प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी हैं जो मुख्य रूप से घड़ियां, ज्वेलरी, धूप वाला चश्मा, परफ्यूम, लेदर बेग, पर्स, बेल्ट, आदि बनाने का काम करती है, लेकिन यह कंपनी घड़ियां के लिये पूरी दुनिया मे पॉपुलर हैं इस कंपनी की घड़ियां गुड लूकिंग और दमदार फीचर्स के लिये जानी जाती है।

आप काफी ना कभी यह जानने की कोशिश जरूर की होगी की ”FOSSIL किस देश की कंपनी है और इसका ओनर कौन है” आज में अपने से लेख में आपके सभी सवालों का जबाब ले कर आया हुँ। इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के बाद आपको FOSSIL कंपनी से सम्बन्धित सभी जानकारी मालूम चल जायेगा।

FOSSIL किस देश की कंपनी है

FOSSIL एक ”अमेरिकी” फैशन से संबंधित प्रोडक्ट बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं. इसका मुख्यालय ”रिचर्डसन, टेक्सोस, अमेरिका” में मौजूद है. आज के समय में FOSSIL बहुत प्रसिद्ध और अंतराष्ट्रीय ब्रांड रूप में अपनी पहचान बना चुकी है जो अन्य नामी कंपनीयों जैसे टोरी बर्च, केट स्पेन न्यूयार्क, प्यूमा, अरमानी एक्सचेंज, माइकल कोर्स लिये प्रोडक्ट प्रोडक्ट का निर्माण करती है।

FOSSIL कंपनी के मालिक कौन है

FOSSIL कंपनी के मालिक और संस्थापक टॉम कार्त्सोटिस हैं इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सन् 1984 में की थी, अभी इस कंपनी के सीईओ कोस्टा कार्तसोटिस हैं. आज यह कंपनी दुनिया के बहुत से देशों में अपना प्रोडक्ट सेल करती है।

FOSSIL कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट-

FOSSIL कंपनी फैशन से जुड़ी समान बनाने का काम करती है, FOSSIL कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट का नाम इस प्रकार है-

  • घड़ियां
  • परफ्यूम
  • लेदर बेग
  • धूप वाला चश्मा
  • पर्स
  • बेल्ट
  • ज्वेलरी

FOSSIL कंपनी के बारे में (About FOSSIL Company In Hindi)

कंपनीFOSSIL
स्थापना1984
संस्थापक टॉम कार्त्सोटिस
मालिक टॉम कार्त्सोटिस
सीईओ कोस्टा कार्तसोटिस
किस देश की कंपनी हैंअमेरिका
मुख्य प्रोडक्ट घड़ि
मुख्यालयरिचर्डसन, टेक्सोस, अमेरिका
आधिकारिक वेबसाईटwww.fossil.com

FOSSIL कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: FOSSIL कहाँ की कंपनी है?

उत्तर: FOSSIL एक ”अमेरिकी” फैशन से संबंधित प्रोडक्ट बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं। इसका मुख्यालय ”रिचर्डसन, टेक्सोस, अमेरिका” में मौजूद है।

प्रश्न: FOSSIL कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: FOSSIL कंपनी का मुख्यालय ”रिचर्डसन, टेक्सोस, अमेरिका” में मौजूद है।

प्रश्न: FOSSIL कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: FOSSIL कंपनी की स्थापना सन् 1984 में हुई थी।

प्रश्न: FOSSIL कंपनी का मालिक कौन है?

उत्तर: FOSSIL कंपनी के मालिक और संस्थापक टॉम कार्त्सोटिस हैं।

प्रश्न: FOSSIL कंपनी का सीईओ कौन है?

उत्तर: कोस्टा कार्तसोटिस FOSSIL कंपनी के सीईओ के पद पर कार्य कर रहे है।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”FOSSIL किस देश की कंपनी है और इसका ओनर कौन है” अच्छा लगा होगा और आप को FOSSIL कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि FOSSIL एक ”अमेरिकी” फैशन से संबंधित प्रोडक्ट बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं,इसका मुख्यालय ”रिचर्डसन, टेक्सोस, अमेरिका” में स्थित है.FOSSIL कंपनी के मालिक और संस्थापक टॉम कार्त्सोटिस हैं।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम जल्द से जल्द उत्तर देने का कोशिश करेगे।

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment