Vegetables Name in Hindi & English | सब्जियों का नाम जानिए अंग्रेजी व हिंदी में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Vegetables Name in Hindi & English

Vegetables Name in Hindi : आज के लेख में जानेंगे सब्जियों का नाम हिंदी और अंग्रेजी में अगर आप एक विद्यार्थी है या आप पढ़ाई में रुचि रखते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट मे हम सब्जियों का नाम (Vegetables Name) टेबल के माध्यम से समझने वाले है।

धरती पर होने वाले उपयोगी चीजों में सब्जियां मानव हित के लिए बहुत ही लाभदायक पोषण है अगर सब्जियां नही होती तो हमारी जीवन उतनी अच्छी तरह से नही कटता सब्जियां हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी जैसे-कार्बोहायड्रेट, चर्बी, प्रोटीन, विटामिन और खनिज पदार्थ आदि चीजे प्रदान करती है इन्ही सब्जियों से हमारा स्वस्थ सही रहता हैं और खाना का स्वाद भी बढ़ जाता है।

अक्सर सब्जियों का नाम हमारे स्कूल के दौरान अक्सर छोटे बच्चे जो NC, KG, LKG कक्षा में होते है उन्हें सब्जियों का नाम लिखने को मिलते है जिसमे छात्रों को होम वर्क तथा परीक्षाओ में लिखने को मिलते है।

लेकिन बहुत सारे छात्रों को ज्यादा सभी सब्जियों का नाम याद नही होता है जिससे उन्हें लिखने में कठिनाई होती है लेकिन परेशान होने की कोई बात नही है हम पिछले पोस्ट में सभी रंगों का नाम तथा जानवरों का नाम हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ चुके है।

लेकिन इस पोस्ट में सब्जियों का नाम (Vegetables Name in Hindi) हिंदी और अंग्रेजी में फोटो के साथ समझने का प्रयास करेंगे जिससे छात्रों को सब्जियों का नाम जल्दी याद हो जाये और आने वाले परीक्षाओं में अच्छी तरह से लिख पाये जिससे अच्छा मार्क्स मिले तो चलिए पढ़ते है।

सब्जियों का नाम – Vegetables Name in Hindi And English

सब्जियां अनेको तरह की होती है जैसे- पत्तेदार सब्जियां, फूल दार सब्जियां, बीज वाली सब्जियां, पानी वाली सब्जियां, जड़ वाली सब्जियां इत्यादि हम ऐसे कई सारे सब्जियों को बिना पकाये यानी कच्चा भी खा सकते है।

इन सभी सब्जियों में अनेको प्रकार के पोषण तत्व ओर विटामिन पाया जाता है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है नीचे दिया गया टेबल में आसानी से सब्जियों का नाम इंग्लिश ओर हिंदी में बताया गया है आप देख सकते है।

क्र.संEnglishHindiImage
1.Lady’s Fingerभिंडी
2.Kohlrabiगांठ गोभी
3.Kidney beansराजमा
4.Kaleएक प्रकार की गोबी
5.Jack-fruitकटहल
6.Indian water chestnutsसिंघाड़ा
7.Ivy gourdकुंदरू
8.Hog plumअमड़ा
9.Horseradishमुले जैसी सफ़ेद
10.Green Beansहरी सेम
11.Garbanzo Beansचना
12.Gourdकद्दू
13.Gingerअदरक
14.Garlicलहसुन
15.Elephant’s earअलुचे पान
16.Elephant foot yamजिमीकंद
17.Elephant footसुरन
18.Drumstickसहजन
19.Daikon(Radish)मुली
20.Cucumberककड़ी
21.Curry leafकढ़ीपत्ता
22.Corn earमकई कनीस
23.Corianderधनिया
24.Cluster beanगवार
25.Chiveसकुंद
26.Chiliमिर्च
27.Chayoteइस्कूस
28.Celeryअजमोद, अजमोदा
29.Cauliflowerफुलगोबी
30.Carrotगाजर
32.Calabashकद्दू
33.Cabbageगोभी
34.Brussel sproutबंदगोभी
35.Broccoli Rabeएक पालक जैसी सब्जी
36.Broccoliहरी फूलगोभी
37.Broad beansसेम की फली
38.Beanघेवड़ा
39.Bitter Gourdकरेला
40.Asparagusशतावरी
41.Arugulaअरुगुला
42.Ash gourdपेठा
43.Amaranthचौलाई की सब्जी
44.Artichokeहाथी चक, वज्रांगी
45.Arrowrootअरारोट, शिशुमूल
46.Arumघुइयाँ
47.Radish podsमूली की फली
48.Purslaneकुल्फ़ा
49.Green Mustardहरा सरसों
50.Hog plumआवड़ा
51.Lettuceसलाद पत्ता
52.Funnelसौफ की सब्जी
53.Eggplantबैंगन
54.Pumpkin Gourdकद्दू
55.Potatoआलू
56.Pointed Gourdपरवल
57.Peaमटर
58.Parsnipचुकंदर
59.Onionप्याज
60.Natal Plumकरोंदा
61.Mouse melonकचरी
62.Mustard Greensसरसों के पत्ते
63.Mushroomकुम्भी, कुकुरमुत्ता
64.Mintपुदीना
65.Lettuceसलाद पत्ता
66.Lotus rootकमल ककड़ी
67.Luffaतुरई
68.Lemonनिम्बू
69.Turmericहल्दी
70.Zucchiniतुरई
71.White Goose Footबथुआ
72.Wild spinachजंगली पालक
73.Turnipsशलजम
74.Tamarindइमली
75.Tomatoटमाटर
76.Tapiocaआरारोट
77.Sweet potatoशकरकंद
78.Spring Onionप्याज की हरी पात
79.Spinachपालक
80.Sorrelअंबाडी
81.Smooth gourdचिकनी तुरई
82.Serpent Gourdचिचिण्डा
83.Raw papayaकच्चा पपीता
84.Ribbed Gourdतुरई
85.Radish podsसेंगरी की फली
86.Radishमुली
87.Purslaneकुलफा

Vageteable Scientific Name – सब्जियों के वैज्ञानिक नाम

हिंदी नामEnglish NameScientific Name
आलू PotatoSolanum Tubersum
टमाटर TomatoLycopersican Esculentum
प्याजOnionAllium Cepa
मूली RadishRaphanus Sativus
गाजर CarrotDaucas Carota
बैगन BrinjalSolanum Melongena     
शिमला मिर्चCapsicumCapsicum Fruits Scence
खीराCucumber Cucumis Sativas
अदरकGingerZingiber Officinale
हल्दीTurmericCurcuma Longa
लहसुनGarlicAllium Sativum
मटरPeaPisum Sativam
चुकंदरBeetroot Beta Vulgaris
कुंदरू Tendli Coccinia Grandis
कच्चा पपीताRaw PapayaCarica Papaya
करोंदाNatal PlumCarissa Macrocarpa
कचरी Mouse MelonMelothria Scabra
राजमाKidney BeansPhaseolus Vulgaris
आंवला Indian Gooseberry Phyllanthus Emblica
पेठा Ash Gourd Benincasa Hispid
पालक Spinach Spinacia Oleracea
कद्दूPumpkin Cucurbita
हरी मिर्चGreen ChilliCapsicum Annuum
कटहलJackfruitArtocarpus Heterophyllus
मक्का Maize Zea Mays

कुछ प्रसिद्ध सब्जियों के बारे में – About Some Famous Vageteable

1. आलू (Potato)

आलू सब्जियों का राजा है यह गेहूं, धान तथा मक्का के बाद सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली फसल है भारत में इसे सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, बिहार में उगाया जाता है यह जमीन के नीचे पैदा होने वाला फसल है आलू के उत्पादन सबसे जयदा चीन और रूस के बाद भारत तीसरे स्थान पर है।

आलू से अनेक तरह के खाने वाले वसतु बनाये जाते है जैसे, वड़ापाव, चाट, आलू भरी कचौड़ी, चिप्स, पापड़, फ्रेंचफ्राइस, समोसा, टिक्की, चोखा आदि आलू को अन्य सब्जियों के साथ मिला कर तरह-तरह के पकवान बनाये जाते हैं।

2. बैगन (Brinjal)

हम मे से सभि लोग बैगन के सब्जी सभी लोग खाए होंगे बैगन बैगनी और हरे रंग का होता है इसका आकार गोल व लम्बे होते है बैगन की खेती अधिक्तर भारत में की जाती है बैगन एक पौष्टिक सब्जियों में सेक है जो हमारे शारीर के काफी लाभदायक है लेकिन बिमारियों में बैगन खाने से परहेज किया जाता है।

बैगन में भरपूर मात्रा में विटामिन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है बैगन से सब्जी, भुजिया, कतले, भरता आदि बनाया जाता है जो काफी स्वादिष्ट होता है।

FAQ

Q : 10 सब्जियों के नाम लिखे?

Ans :
टमाटर – Tomato
मटर – Pea
चना –
करेला – Bitter Melon
बैगन – Brinjal
आलू – Potato
प्याज – Onion
कद्दू – Pumpkin
हरा मिर्च – Green Chilli
हरा धनिया – Coriander Leaf

Q : सब्जियों का राजा कौन है?

Ans : सब्जियों का राजा आलू है.

Q : फल वाले सब्जियों के नाम बताइए?

Ans : लौकी, कटहल, अमड़ा, टमाटर, बैंगन, कद्दू, कच्चा आम आदि 

मिलते जुलते लेख :-

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment