आशीर्वाद आटा के ओनर कौन है और किस देश का ब्रांड है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आर्टिकल में आज हम जानेगी की ”आशीर्वाद आटा के ओनर कौन है और किस देश का ब्रांड है” आप में से शायद ही एसा कोई होगा जो आशीर्वाद आटा का नाम नहीं सुना होगा आज भारत के बहुत से घरों में आशीर्वाद आटा उपयोग होता हैं आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकतें हैं की आज भारतीय बाजारों में अकेले आशीर्वाद आटा की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत हैं आज मार्केट में आशीर्वाद आटा एक बहुत पुरानी और भरोसे मन्द ब्रांड बन चुका हैं।

आप लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता होगा की ‘‘आशीर्वाद आटा के ओनर कौन है और यह कहा की कंपनी है” आज मै अपने इस लेख में आशीर्वाद आटा ब्रांड के सारी जानकारी बिस्तर पूर्वक देने वाला हुँ, ताकि जब भी आप आशीर्वाद आटा ब्रांड के मसाला, आटा खरीदने जाये आपको आशीर्वाद आटा ब्रांड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मालूम हो।

आशीर्वाद आटा के ओनर कौन है

आशीर्वाद आटा आईटीसी लिमिटेड के स्वामित्व वाला ब्रांड हैं जिसे आईटीसी ने सन 2002 में लॉन्च किया था आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन और MD संजीव पुरी हैं ITC लिमिटेड की स्थापना 1910 में किया गया था पहले इसका नाम इंपीरियल टोबैको कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड था लेकिन 1974 में इसका नाम बदलकर I.T.C. Limited किया गया।

आशीर्वाद आटा किस देश का ब्रांड है

आशीर्वाद आटा भारत के बहुत पॉपुलर ब्रांड हैं यह आईटीसी लिमिटेड के स्वामित्व वाली ब्रांड हैं इसका मुख्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित हैं आईटीसी ग्रुप लिमिटेड के कर्मचारियों की संख्या वर्ष 2021 में 34 हजार से अधिक थी।

आशीर्वाद आटा ब्रांड के मुख्य प्रोडक्ट-

आप मे से ज्यादा तर लोग यह सोच रहे होंगे की आशीर्वाद ब्रांड सिर्फ आटा ही बनाता होगा लेकीन आपके जानकारी के लिये बता दे की यह कंपनी आटा के अलावा बहुत सारी समान बनाती है जिसका नाम इस प्रकार है-

  • आटा
  • मसाले
  • नमक
  • डेयरी उत्पाद
  • सुपरफूड

भारत में सर्वश्रेष्ठ आटा ब्रांड-

आपको मालूम है की भारत का मुख्य भोजन रोटी है ज्यादातर लोग भोजन के रूप में रोटी उपयोग करते है अब मै आपको भारत में सर्वश्रेष्ठ आटा ब्रांड के नाम बताने जा रहा हुँ ताकि आपको मालूम चल सके की भारत में सर्वश्रेष्ठ आटा ब्रांड कौन-कौन से है-

  • आशीर्वाद आटा (Aashirvaad atta)
  • शक्ति भोग आटा (Shakti Bhog atta)
  • अन्नपूर्णा आटा (Annapurna atta)
  • नेचर फ्रेश आटा (Nature Fresh atta)
  • वेदाका आटा (Vedaka atta)
  • राजधानी आटा (Rajdhani atta)
  • फॉर्च्यून आटा (Fortune atta)
  • आहार आटा (Ahaar atta)
  • 24 मंत्रा आटा (24 Mantr aatta)
  • पिल्सबरी आटा (Pillsbury atta)

आशीर्वाद आटा ब्रांड के बारे में (About Aashirvaad Atta Brand In Hindi)

ब्रांड आशीर्वाद आटा
स्थापना2002
मालिक आईटीसी लिमिटेड
चेयरमैन संजीव पुरी
MD संजीव पुरी
मुल कंपनी आईटीसी लिमिटेड
किस देश की कंपनी हैंभारत
मुख्य उत्पाद आटा
मुख्यालयकोलकाता (पश्चिम बंगाल)
आधिकारिक वेबसाईटwww.aashirvaad.com

आशीर्वाद आटा ब्रांड से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: आशीर्वाद आटा किस देश की कंपनी है?

उत्तर: आशीर्वाद भारत की बहुत पॉपुलर आटा ब्रांड हैं।

प्रश्न: आशीर्वाद आटा कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: इसका मुख्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) मे स्थित है।

प्रश्न: आशीर्वाद आटा ब्रांड की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: आईटीसी लिमिटेड ने सन 2002 में आशीर्वाद आटा की को लॉन्च किया था।

प्रश्न: आशीर्वाद आटा ब्रांड का मालिक कौन है?

उत्तर: आशीर्वाद आटा आईटीसी लिमिटेड के स्वामित्व वाली ब्रांड हैं।

प्रश्न: आशीर्वाद आटा ब्रांड का चेयरमैन और MD कौन है?

उत्तर: कंपनी के चेयरमैन और MD संजीव पुरी है।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”आशीर्वाद आटा के ओनर कौन है और किस देश का ब्रांड है” अच्छा लगा होगा और आप को आशीर्वाद आटा ब्रांड के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि आशीर्वाद आटा आईटीसी लिमिटेड के स्वामित्व वाला ब्रांड हैं जिसे आईटीसी ने सन 2002 में लॉन्च किया था,आशीर्वाद आटा भारत के बहुत पॉपुलर ब्रांड हैं। इसका मुख्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) मे स्थित है।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा।

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment