ABP न्यूज़ का मालिक कौन है और यह कहाँ का न्यूज़ चैनल है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चलिये आज हम जानेंगे की ”ABP न्यूज़ का मालिक कौन है और यह कहाँ का न्यूज़ चैनल है” आप मैं से लगभग सभी लोग Abp न्यूज़ का नाम ज़रूर सुना होगा। यह एक बहुत पॉपुलर न्यूज़ चैनल हैं, यह एक भरोसे मन्द न्यूज़ चैनल हैं, यह न्यूज़ चैनल भारत के सभी DTH पर उपलब्ध हैं, आप कभी ना कभी यह ज़रूर सोचा होगा की आखिर ”ABP News Ka Malik Kaun Hai

और यह किस देश का चैनल है”आज मैं अपने से लेख में आपके सभी सवालों का जबाब ले कर आया हुँ। इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के बाद आपको इस ABP न्यूज़ चैनल से सम्बन्धित सभी जानकारी मालूम चल जायेगा।

ABP किस देश का न्यूज़ चैनल है

ABP ”भारत” के बहुत पॉपुलर न्यूज़ चैनल हैं, ABP न्यूज़ की शुरुआत 1998 में हुआ था, शुरुआत में इस न्यूज़ की का नाम Star News था लेकिन 2012 में इसका नाम बादल कर ABP न्यूज़ रख दिया गया आज भारत में ABP न्यूज़ के देखने वाले लाखों दर्शक मौजूद है, एसे तो भारत में बहुत बड़े-बड़े हिन्दी न्यूज़ चैनल मौजूद है, उसमे से ABP न्यूज़ का भी अपना अलग ही पहचान है।

ABP न्यूज़ का मालिक कौन है

ABP न्यूज़ का मालिक ABP ग्रुप है और ABP ग्रुप का ओनर ”Aveek Sarkar” हैं, Aveek Sarkar ”कोलकाता (वेस्ट बंगाल)” के रहने वाले हैं, ABP न्यूज़ का मुख्यालय सेक्टर 60 ”नोएडा‘ (गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश) में स्थित हैं, आज के समय मे ABP न्यूज काफी पॉपुलर हो चुका है, आज ABP न्यूज़ को टॉप भारतीये न्यूज़ चैनल में गिनती की जाती हैं।

ABP ग्रुप के सहायक चैनल-

एबीपी ग्रुप के अंतर्गत बहुत सारे न्यूज़ चैनल आते है, एबीपी न्यूज़ के सभी चैनल अपने अपने क्षेत्र में काफी पॉपुलर हो चुके है, एबीपी ग्रुप के अंतर्गत आने वाले चैनल इस प्रकार है-

  • एबीपी आनंद
  • एबीपी अस्मिता
  • एबीपी माझा
  • एबीपी सांझा
  • एबीपी गंगा
  • एबीपी लाइव
  • एबीपी नाडु
  • एबीपी देशम

ABP News कैसे देखें

आज ABP न्यूज़ भारत के सभी DTH पर उपलब्ध हैं, आप ABP न्यूज़ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर भी देख सकते हैं, आज ABP न्यूज़ के अपना यूट्टूब चैनल भी हैं जिसका 3.98 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं, ABP न्यूज़ यूट्टूब पर भी काफी पॉपुलर हो चुका हैं, ABP न्यूज़ आज बहुत सारे दर्शकों का पसंन्दीदा न्यूज़ चैनल बन चुका हैं।

Abp News Anchor Name In Hindi-

अब मै आपको एबीपी न्यूज चैनल के कुछ एंकर के बारे बताने जा रहा हुँ, ताकि आपको भी मालुम चल सके के ABP न्यूज़ मे कौन-कौन से न्यूज एंकर काम करते है-

  • अखिलेश आनंद
  • सुमित अवस्थी
  • शोभना यादव
  • रुबिका लियाकत
  • कुमकुम बिनवाल
  • शिखा ठाकुर
  • चित्रा त्रिपाठी

Top 10 News Today In Hindi-

एसे तो भारत मे बहुत सारी भाषयों के लिए अलग-अलग न्यूज़ चैनल मौजूद है, अब मै आपको हिन्दी के टॉप न्यूज़ चैनल के बारे मे बताने जा रहा हुँ, ताकि आपको भी भारत के टॉप हिन्दी न्यूज़ चैनल की जानकारी हो सके, टॉप हिन्दी न्यूज़ चैनल की सूची इस प्रकार है।

  • आज तक
  • रिपब्लिक टीवी भारत
  • ज़ी न्यूज़
  • एबीपी न्यूज़
  • इंडिया टीवी
  • न्यूज 18 इंडिया
  • न्यूज़ 24
  • TV9 भारतवर्ष
  • न्यूज नेशन
  • एनडीटीवी इंडिया

ABP न्यूज़ के बारे में (About Abp News In Hindi)

आर्टिकल का नामABP न्यूज़ का मालिक कौन है
स्थापना1998
किस देश की न्यूज है भारत
सीईओअविनाश पांडेय
मुल कंपनीएबीपी ग्रुप
मालिकAveek Sarkar
मुख्यालयनोएडा” (गौतम बुद्ध नगर)
कार्य न्यूज मीडिया
क्षेत्र भारत
आधिकारिक वेबसाईटabplive.com

ABP न्यूज़ से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

Q: एबीपी न्यूज़ की स्थापना कब हुई?

Ans: ABP न्यूज़ की शुरुआत 1998 में हुआ था। शुरुआत में इस न्यूज़ की का नाम Star News था लेकिन 2012 में इसका नाम बादल कर ABP न्यूज़ रख दिया गया।

Q: एबीपी न्यूज़ किस देश का चैनल हैं?

Ans: ABP भारत के बहुत पॉपुलर न्यूज़ चैनल हैं, ABP न्यूज़ की शुरुआत 1998 में हुआ था।

Q: एबीपी न्यूज़ के मालिक कौन हैं?

Ans: ABP न्यूज़ का मालिक ABP ग्रुप है और ABP ग्रुप का ओनर ”Aveek Sarkar” हैं।

Q: एबीपी न्यूज़ का मुख्यालय कहाँ हैं?

Ans: ABP न्यूज़ मुख्यालय सेक्टर 60 ”नोएडा” (गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश) में स्थित हैं।

Q: एबीपी न्यूज़ के सीईओ कौन हैं?

Ans: ABP न्यूज़ के साईओ के पद पर ”अविनाश पांडेय” कार्य कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ”ABP न्यूज़ का मालिक कौन है और यह कहाँ का न्यूज़ चैनल है’‘ इसके बारे में सभी जानकारी पता चल गया होगा, अगर आपको इसके अलावा और भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं आपका सवाल का बहुत जल्द जबाब देने की कोशिश करूंगा।

यदि आपको मेरे द्वारा ABP News पर दी गई गई जानकारी अच्छी लागि हो तो इसे अपने दोस्तों ,परिवार तथा ”Social Media” पर जरूर शेयर करे ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके, मेरे वेबसाईट पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment