Apj Abdul Kalam Quotes in Hindi : दोस्तों इस लेख में हम ऐ पी जे अब्दुल कलाम के विचार को लिखे है जिनको पढने के बाद आप अपने जीवन में कुछ नया करने का हौसला मिलेगा अब्दुल कलाम भारत के आजादी के बाद 11वें राष्ट्रपति बने थे इसके अलावा पेशे से जानेमाने इंजीनियर (अभियंता), वैज्ञानिक रूप में जाने जाते है।
अब्दुल कलम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था जिन्हें लोग मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति नाम से भी जाने जाते हैं यह वही उब्दुल कलाम है जिन्होंने सिखाया था जी चाहे जीवन में कोई भी रुकावट आये अगर हम अपने पूरा करने की ठान ले तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है वह पूरा होकर ही रहता है।
अब्दुल कलाम हमेसा युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते थे, इन्होने एक वैज्ञानिक और विज्ञान के व्यवस्थापक के रूप में 40 साल तक भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को संभाला था।
आपने कई बारे ऐसा सुना होगा की एक बार नासा से अब्दुल कमाल को अमेरिका बुलाया जब अब्दुल कलाम नासा गये तो वहां की आप अमेरिका में नासा के लिए काम करे हम आपको नासा स्पेस के हेड बना देंगे और भारत में जितना पैसा मिलता है उससे 100 गुना ज्यादा पैसा हम आपको देंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहाँ की आखिर भारत में है क्या मिसाइल भी साइकल से ले जाकर लंच तार के पेड़ से लंच किया जाता है लेकिन बाद अब्दुल कलाम बोले की वो सब तो ठीक है पर आप जो हमें पैसे देंगे वह हम क्या करेंगे मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है सिवाय भारत माता के और आप वो भी हमसे छीन लेना चाहते है ऐसा हम होने नहीं देंगे।
फिर इन्होने भारत आकर 22 मई 1989 को मिसाइल को पूरी सफलता प्रुवाक टेस्टिंग करके पूरी दुनिया को बता दिया की भले भारत एक गरीब देश है पर गरीब रहेगा नहीं, आज हम इन्ही ऐ पी जे अब्दुल कलाम के विचार (Apj Abdul Kalam Quotes in Hindi) आपके सामने रख रहा हूँ जो आपको काफी पसंद आयेंगा।
Apj Abdul Kalam Quotes in Hindi
(1)
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलो…
(2)
इससे पहले कि सपने सच हों,
आपको सपने देखने होंगे…
(3)
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे,
सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे…
(4)
जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें,
उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये…
(5)
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं…
(6)
महान सपने देखने वालों के,
महान सपने हमेशा पूरे होते हैं…
(7)
क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान,
आत्म निर्भरता के साथ आता है…
(8)
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी
तय की हुई जगह पर ना पहुँच जाओ- यही,
अद्वितीय हो तुम। ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो,
लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो,
और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो…
(9)
किसी भी मिशन की सफलता के लिए,
रचनात्मक नेतृत्व आवश्यक हैं…
(10)
जो अपने दिल से काम नहीं कर सकते वे हासिल करते हैं,
लेकिन बस खोखली चीजें, अधूरे मन से मिली सफलता अपने
आस-पास कड़वाहट पैदा करती हैं…
(11)
जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता,
कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा। इस दुनिया में,
डर की कोई जगह नहीं है केवल,
ताकत ताकत का सम्मान करती हैं…
(12)
हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें,
समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए…
(13)
आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें,
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके…
(14)
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त,
निष्ठावान होना पड़ेगा…
(15)
छोटा लक्ष्य अपराध हैं,
महान लक्ष्य होना चाहिये…
(16)
कृत्रिम सुख की बजाये ठोस,
उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये…
(17)
शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है,
चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का…
Apj Abdul Kalam Thoughts In Hindi
(18)
इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं,
जितना कोशिश करनेवाले छोड़ देते हैं…
(19)
पक्षी अपने ही जीवन और
प्रेरणा द्वारा संचालित होता हैं…
(20)
जीवन एक कठिन खेल हैं,
आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार,
को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं…
(21)
महान शिक्षक ज्ञान,
जूनून और करुणा से निर्मित होते हैं…
(22)
यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो,
कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा…
(23)
किसी विद्यार्थी की सबसे ज़रूरी विशेषताओं में से एक है,
पश्न पूछना विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिये…
(24)
एक लोकतंत्र में, देश की समग्र समृद्धि,
शांति और ख़ुशी के लिए हर एक नागरिक की कुशलता,
वैयक्तिकता और ख़ुशी आवश्यक हैं…
(25)
भविष्य में सफलता के लिए क्रिएटिविटी सबसे ज़रूरी है,
और प्राइमरी एजुकेशन वो समय है,
जब टीचर्स उस स्तर पर बच्चों में क्रिएटिविटी ला सकते हैं…
(26)
मनुष्य के लिए कठिनाइयाँ बहुत जरुरी हैं क्यूंकि
उनके बिना सफलता का आनंद नहीं लिया जा सकता…
(27)
आकाश की तरफ देखिये हम अकेले नहीं हैं
सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है
और जो सपने देखते है और मेहनत करते है
उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता हैं…
(28)
युवाओं को मेरा सन्देश है कि अलग तरीके से सोचें,
कुछ नया करने का प्रयत्न करें,
अपना रास्ता खुद बनायें,
असंभव को हासिल करें…
(29)
इग्नाईटेड माइंडस के खिलाफ कोई भी,
प्रतिबन्ध खड़ा नहीं हो सकता…
(30)
मैं 18 मिलियन यूथ्स से मिला हूँ,
और हर एक यूनीक बनना चाहता हैं…
(31)
मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज नहीं हैं…
(32)
राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है और उनके प्रयास से,
कोई राष्ट्र जो कुछ भी चाहता है उसे प्राप्त कर सकता हैं…
(33)
मेरा विचार है कि छोटी उम्र में आप अधिक आशावादी होते है,
और आपमें कल्पनाशीलता भी अधिक होती है,
इत्यादि। आपमें पूर्वाग्रह भी कम होता हैं…
(34)
हम केवल तभी याद किये जायेंगे,
जब हम हमारी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दें,
जो आर्थिक समृद्धि और सभ्यता की विरासत का परिणाम होगा…
APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
(35)
शिक्षाविदों को छात्रों के बीच जांच की भावना,
रचनात्मकता, उद्यमशीलता और नैतिक नेतृत्व की
क्षमता का निर्माण करना चाहिए और
उनका रोल मॉडल बनना चाहिए…
(36)
यदि चार बातों का पालन किया जाए,
एक महान लक्ष्य बनाया जाए, ज्ञान अर्जित किया जाए,
कड़ी मेहनत की जाए, और दृढ रहा जाए,
तो कुछ भी हासिल किया जा सकता हैं…
(37)
मुझे पूरा यकीन है कि जब तक
किसी ने नाकामयाबी की कड़वी गोली न चखी हो,
वो कायमाबी के लिए पर्याप्त महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता…
(38)
अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको
एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा…
(39)
बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है,
लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बादलों को ही
अवॉयड कर देते हैं समस्यायें कॉमन है,
लेकिन आपका एटीट्यूड इनमें डिफरेंस पैदा करता हैं…
(40)
असली शिक्षा एक इंसान की गरिमा को बढ़ाती है
और उसके स्वाभिमान में वृद्धि करती है
यदि हर इंसान द्वारा शिक्षा के वास्तविक अर्थ को समझ लिया जाता,
और उसे मानव गतिविधि के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाता,
तो ये दुनिया रहने के लिए कहीं अच्छी जगह होती…
(41)
चलिए मैं एक लीडर को परिभाषित करता हूँ,
उसमे एक विजन और पैशन होना चाहिए,
और उसे किसी समस्या से डरना नहीं चाहिये,
बल्कि, उसे पता होना चाहिए कि इसे हराना कैसे हैं,
सबसे ज़रूरी, उसे ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए…
(42)
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,
लेकिन अपनी आदतें बदल सकते है और निश्चित रूप से
आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी…
(43)
जहाँ हृदय में सच्चाई होती है वहां घर में सामंजस्य होता है,
जब घर में सामंजस्य होता है,
तब देश में एक व्यवस्था होती है,
जब देश में व्यवस्था होती है तब दुनिया में शांति होती हैं…
ए पी जे अब्दुल कलाम के सुन्दर विचार
(44)
जब हम बाधाओं का सामना करते हैं,
हम अपने साहस और फिर से खड़े होने की ताकत के छिपे हुए भण्डार को खोज पाते हैं,
जिनका हमें पता नहीं होता कि वो हैं,
और केवल तब जब हम असफल होते हैं,
एहसास होता है कि संसाधन हमेशा से हमारे पास थे,
हमें केवल उन्हें खोजने और अपनी जीवन में
आगे बढ़ने की ज़रूरत होती हैं…
(45)
भारत में हम बस मौत, बीमारी,
आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं…
(46)
यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा…
(47)
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है,
तो मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं पिता, माता और गुरु…
(48)
महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं…
(49)
मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता…
(50)
भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क,
और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं,
इश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है…
(51)
अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं,
मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे,
तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे…
(52)
कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये…
(53)
क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है…
(54)
शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है,
चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का…
(55)
आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें,
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके…
(56)
आकाश की तरफ देखिये हम अकेले नहीं हैं,
सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं,
और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है…
(57)
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं…
APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
(58)
किसी भी धर्म में उसे बनाए रखने और बढाने के लिए,
दूसरों को मारना अनिवार्य नहीं बताया गया है…
(59)
मुझे बताइए, यहाँ का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है?
भारत में हम अपनी अच्छाइयों,
अपनी उपलब्धियों को दर्शाने में इतना शर्मिंदा क्यों होते हैं?
हम एक माहान राष्ट्र हैं,
हमारे पास ढेरों सफलता की गाथाएँ हैं,
लेकिन हम उन्हें नहीं स्वीकारते क्यों?
(60)
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा…
(61)
इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे…
(62)
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई,
जगह पे ना पहुँच जाओ- यही, अद्वितीय तुम हो,
ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो,
कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो…
(63)
उत्कृष्टता एक सतत प्रक्रिया है कोई दुर्घटना नहीं…
(64)
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो…
(65)
पक्षी अपने ही जीवन और प्रेरणा द्वारा संचालित होता है…
(66)
हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए…
(67)
शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है,
जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता है,
अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं,
तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा…
APJ Abdul Kalam Quotes About love in Hindi
(68)
असली शिक्षा एक इंसान की गरिमा को बढ़ाती है
और उसके स्वाभिमान में वृद्धि करती है,
यदि हर इंसान द्वारा शिक्षा के वास्तविक अर्थ को समझ लिया जाता,
और उसे मानव गतिविधि के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाता,
तो ये दुनिया रहने के लिए कहीं अच्छी जगह होती…
(69)
जब बच्चे 15, 16, या 17 साल के होते हैं,
तब वे तय करते हैं कि उन्हें डॉक्टर,
इंजिनियर या राजनीतिज्ञ बनना है या मंगल ग्रह या चंद्रमा पे जाना है,
और ये वो समय होता है जब आप उन पर काम कर सकते हैं,
आप उन्हें अपने सपनो को आकार देने में मदद कर सकते हैं…
(70)
जब हम बाधाओं का सामना करते हैं,
हम अपने साहस और फिर से खड़े होने की ताकत के छिपे हुए भण्डार को खोज पाते हैं,
जिनका हमें पता नहीं होता कि वो हैं
और केवल तब जब हम असफल होते हैं,
एहसास होता है कि संसाधन हमेशा से हमारे पास थे,
हमें केवल उन्हें खोजने और अपनी जीवन में आगे बढ़ने की ज़रूरत होती है…
(71)
एक सबक जो हर एक देश चीन से सीख सकता है,
वो है ग्रामीण स्तर के उद्यमों,
उत्तम स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करना…
(72)
राष्ट्रपति पद का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए,
एक बार राष्ट्रपति चुन लिया जाए, तो वह राजनीति से ऊपर है…
(73)
मेरा विचार है कि छोटी उम्र में आप अधिक आशावादी होते हैं,
और आपमें कल्पनाशीलता भी अधिक होती है इत्यादि,
आपमें पूर्वाग्रह भी कम होता है…
(74)
जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता,
कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा,
इस दुनिया में डर की कोई जगह नहीं है,
केवल ताकत ताकत का सम्मान करती है…
(75)
जो अपने दिल से काम नहीं कर सकते वे हासिल करते हैं,
लेकिन बस खोखली चीजें,
अधूरे मन से मिली सफलता अपने आस-पास कड़वाहट पैदा करती है…
(76)
हम केवल तभी याद किये जायेंगे जब हम हमारी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दें,
जो आर्थिक समृद्धि और सभ्यता की विरासत का परिणाम होगा…
APJ Abdul Kalam Quotes on Life in Hindi
(77)
भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलना होगा,
नैतिक मूल्यों के साथ एक समृद्ध व् स्वस्थ देश…
(78)
दुनिया की लगभग आधी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है,
और ज्यादातर गरीबी की हालत में,
मानव विकास में ऐसी असमानता अशांति की प्रमुख वजहों में से एक रहा है,
और विश्व के कुछ हिस्सों में हिंसा की भी…
(79)
भारत बिना परमाणु हथियारों के रह सकता है,
ये हमारा सपना है, और ये अमेरिका का भी सपना होना चाहिए…
(80)
जीवन एक कठिन खेल है,
आप एक व्यक्ति होने के,
अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं.
(81)
मेरे लिए, नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज नहीं है…
(82)
विज्ञान ने ये प्रमाणित किया है कि,
मानव शरीर लाखों-लाख परमाणुओं से बना है,
उदाहरण के लिए, मैं 5.8×10^27 परमाणुओं से बना हूँ…
(83)
हमें एक अरब लोगों के देश की तरह सोचना और काम करना चाहिए,
ना कि दस लाख आबादी वाले देश की तरह। सपने देखो, सपने देखो, सपने देखो…
(84)
एक लोकतंत्र में, देश की समग्र समृद्धि, शांति और ख़ुशी के लिए,
हर एक नागरिक की कुशलता, वैयक्तिकता और ख़ुशी आवश्यक है…
(85)
मेरा बाल बढ़ता ही जाता है,
आप इसे रोक नहीं सकते- ये बढ़ता रहता है, ये बेहिसाब बढ़ता है…
(86)
देखिये, भगवान् केवल उन्ही की मदद करता है,
जो कड़ी मेहनत करते हैं, ये सिद्धांत बिलकुल स्पष्ट है…
(87)
किसी विद्यार्थी की सबसे ज़रूरी विशेषताओं में से एक है,
पश्न पूछना। विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिये…
(88)
विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है,
हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए…
APJ Abdul Kalam Quotes For Success in Hindi
(89)
चलिए मैं एक लीडर को डिफाइन करता हूँ,
उसमे एक विजन और पैशन होना चाहिए,
और उसे किसी समस्या से डरना नहीं चाहिये,
बल्कि, उसे पता होना चाहिए कि इसे हराना कैसे है,
सबसे ज़रूरी, उसे ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए…
(90)
ईश्वर की संतान के रूप में,
मैं मुझे होने वाली किसी भी चीज से बड़ा हूँ…
(91)
जब वैज्ञानिक और रक्षा प्रौद्योगिकियों के लिए भव्य योजनाएं बनायीं जाती हैं,
तो क्या सत्ता में बैठे लोग प्रयोगशालाओं और फील्ड में,
काम करने वाले लोगों के बलिदानों के बारे में सोचते हैं…
(92)
जब आप अपने ऊपर लाइट बल्ब को देखते हैं,
आप थॉमस अल्वा एडीसन को याद करते हैं,
जब टेलीफ़ोन की घंटी बजती है,
आप अलेक्जेंडर ग्राहम बेल को याद करते हैं,
मैरी क्यूरी नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला थीं,
जब आप नीले आकाश में देखते हैं,
आप सर सी.वी. रमन के बारे में सोचते हैं…
(93)
अब ऊँगली की एक क्लिक पर उपलब्ध जानकारी मुझे आश्चर्यचकित कर देती है…
(94)
मैं हाई स्कूल में था जब पंडित जवाहरलाल नेहरु ने,
नयी दिल्ली में भारत का झंडा फहराया था…
(95)
भारत के लिये मेरा 2020 विजन है,
इसे एक विकसित राष्ट्र में बदल देना,
ये भावात्मक नहीं हो सकता,
यह एक जीवन रेखा है…
(96)
ढाई हज़ार सालों से भारत ने किसी पे आक्रमण नहीं किया है…
(97)
हमें याद रखना चाहिए कि कुछ ऐसे देश हैं,
जो अपनी 30 से 60% बिजली की ज़रूरत न्यूक्लीयर पॉवर सिस्टमस के जरिये पूरा करते हैं…
Apj Abdul Kalam Quotes On Education in Hindi
(98)
हमने किसी पे आक्रमण नहीं किया है,
हमने किसी पे विजय नहीं प्राप्त की है,
हमने उनकी भूमि,
उनकी संस्कृति, उनके इतिहास पे कब्ज़ा नहीं किया है,
और ना ही अपने जीने का तरीका उनपर थोपने का प्रयास किया है…
(99)
विज्ञान वैश्विक है, आइंस्टीन के समीकरण, ई = mc2, को हर जगह पहुंचना है,
विज्ञान मानवता के लिए एक सुंदर उपहार है,
हम इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए,
विज्ञान विभिन्न जातियों के बीच अंतर नहीं करता…
(100)
कई सालों से, मैंने उड़ पाने की उम्मीद को पाला है,
किसी मशीन को स्ट्रैटोस्फीयर के ऊपर और ऊपर जाते हुए,
संभालना मेरा सबसे प्यारा सपना रहा है…
(101)
राजनीति क्या है?
राजनीतिक प्रणाली विकास की राजनीति,
और राजनीतिक राजनीति के जोड़ के बराबर है…
(102)
आज, भारत प्रति व्यक्ति 682 वाट पॉवर कंज्यूम करता है,
विकसित देशों से कहीं कम जैसे जैसे भारत विकास करेगा,
इस निश्चित रूप से बहुत अधिक एनर्जी की ज़रूरत पड़ेगी…
(103)
राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है,
और उनके प्रयास से, कोई राष्ट्र जो कुछ भी चाहता है,
उसे प्राप्त कर सकता है…
(104)
हम एक देश के रूप में विदेशी चीजों को लेकर इतने जुनूनी क्यों हैं?
क्या ये हमारे कोलोनियल इयर्स की विरासत है?
हमें विदेशी टीवी सेट्स चाहियें, हमें विदेशी शर्ट्स चाहियें,
हमें विदेशी टेक्नोलॉजी चाहिए,
इम्पोर्टेड चीजों के लिए इतना जूनून क्यों है…
(105)
जहाँ हृदय में सच्चाई होती है,
वहां घर में सामंजस्य होता है,
जब घर में सामंजस्य होता है,
तब देश में एक व्यवस्था होती है,
जब देश में व्यवस्था होती है,
तब दुनिया में शांति होती है…
(106)
एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है
जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है।
FAQ
Q : एपीजे अब्दुल का कलाम का जन्म कब हुआ था?
Ans : 15 अक्टूबर 1931
Q : एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम क्या है?
Ans : अब्दुल कलाम का पूरा नामअवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है।
Q : एपीजे अब्दुल कलाम कौन से नंबर के राष्ट्रपति थे?
Ans : 11वें
Q : एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति कब से कब रहे?
Ans : 25 जुलाई 2002-25 जुलाई 2007 तक रहे थे।
Q : अब्दुल कलाम की मृत्यु कब हुई थी?
Ans : 27 जुलाई, 2015 शिलांग में हुई थी।