Bank Account Transfer Application in Hindi : अगर आपको अपना बैंक अकाउंट ट्रासफर करना है इसके लिए आप अपने बैंक शाखा को Bank Account Transfer Application देना होता है इस लेख में आपको बताएँगे की बैंक अकाउंट ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
बहुत सारे लोग जिनका बैंक अकाउंट गाँव में है कुछ समय में बाद जब उनकी जॉब किसी शहर में लग जाती है या वह अपना घर बदलते है तो इस स्थिति में बैंक अकाउंट ट्रासफर करने की जरुरत पड़ती है इस पोस्ट आपको हम बताएँगे Bank Account Transfer Application in Hindi लिखकर बताएँगे।
चाहे आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो जैसे- HDFC Bank, ICICI Bank, SBI Bank, Yas Bank, Axis Bank, BOB, Punjab Nation Bank इत्यादि इस लेख में Bank Account Transfer Application लिखने के कुछ नमूने लिखे है जिसके आधार पर आप बैंक खाते ट्रांसफर के लिए आवेदन लिख सकते है।
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए जरुरी जानकारी
बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन में आपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, खाता संख्या, ब्रांच का नाम, ब्राँच कोड जैसी और भी जानकारियां लिखना आवश्यक है इसके अलावा जिस नए ब्रांच में अपना खाता ट्रांसफर कराना चाहते है उसके बारे में पूरी जानकारी रखें।
- अपना बैंक खाता ट्रांसफर करने से पहले आपको बैंक अधिकारी को बताना होगा वर्तमान में आपकी बैंक खाता किस शहर और कौन से बांच की है इसके अलावा आप किस शहर में और कौन से ब्रांच में अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते है।
- Bank Account Transfer Application में आपको अपना पासबुक पर का नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी जरुर दें।
- बैंक से जुडी सभी आवश्य दास्त्वेज जैसे, पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि दास्त्वेज पास में रखे इसकी जरूरत पड़ सकती है।
Bank Account Transfer Application in Hindi [1]
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक आफ इंडिया,
सिवान (बिहार)
विषय :- बैंक खाता की दूसरी शाखा में स्थानांतरण के संबंध में।
महाशय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम जयप्रकाश कुमार है और मेरा बैंक खाता नंबर xxxxxxxxxxxxxxx आपके इस शाखा सिवान, बिहार में है मेरी नौकरी के स्थानांतरण के कारण मैं अपना बैंक खाता आपकी शाखा से (नई शाखा का नाम), IFSC code _________ में स्थानांतरित करना चाहता हूँ।
अत: श्रीमान से नम्र निवेदन है की मेरा बैंक खाता ट्रांसफर करनें की कृपा करें ।
आपका विश्वासी :
जयप्रकाश कुमार
खाता संख्या :-
मोबाइल नंबर :-
Bank Account Transfer Application in Hindi [2]
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
आईसी आईसी आई बैंक,
भगत सिंह सर्किल, जयपुर
विषय :- बैंक खाता को दूसरी शाखा में ट्रान्सफर करने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम अनूप कुमार है और मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ श्रीमान मेरी नौकरी के ट्रान्सफर के कारण मैं अपना बैंक खाता को आपकी शाखा से (नई शाखा का नाम) IFSC कोड – ______ में स्थानांतरित करना चाहता हूँ।
अत: आप से नम्र निवेदन है की मेरा बैंक खाता को ट्रान्सफर करने की कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी :
नाम :- अनूप कुमार
खाता नंबर :
मोबाइल नंबर :-
सिगनेचर :-
Bank Account Transfer Application in Hindi [3]
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक आफ बरोदरा (सिवान)
03 सितम्बर 2021
विषय :- खाता दूसरा शाखा में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं राज कुमार आपके बैंक में एक बचन खाता है जिसका खाता क्रमांक xxxxxxxxx है मैं एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी हूँ मेरा स्थानांतरण भोपाल, मध्यप्रदेश में हो गया है ।
अत : मै आगामी लेंन देंन वर्तमान शाखा से पूर्ण नहीं कर सकूँगा
आपके वीनम्र अनुरोध है की आप मेरे नए निवास स्थान की निकटतम बैंक शाखा पर मेरा खाता स्थानांतरिक करने की कृपा करे, मैनें नए निवास की पता सम्बधी संपूर्ण जानकारी संलग्र कर दी है
मैं आशा करता हूँ की आप मेरी समस्या को ध्यान में रखकर उचित समाधान करेंगे,
धन्यवाद
भवदीय :
नाम :-
पता :-
बैंक अकाउंट नंबर :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-
Bank Account Transfer Application in Hindi [4]
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक सिवान (बिहार)
विषय :- CIF ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र,
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मै विकाश सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, श्रीमान मेरी नौकरी ट्रांसफर होने के कारण मै अपना खाता अपनी शाखा से (नई शाखा का नाम) IFSC को में स्थान्न्त्रित करना चाहता हूँ।
अत: आपसे नम्र निवेदन है की मेरा बैंक खाता को ट्रांसफर करने के लिए कृपा करें, इसलिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम :-
पता :-
बैंक अकाउंट नंबर :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-
Bank Account Transfer Application in Hindi [5]
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय, पंजाब नेशनल बैंक,
भोपाल (म.प्र.)
विषय- बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश कुमार है, मैं आपके बैंक का खाताधारी हूँ। मेरी खाता संख्या 123456789… है। मेरी नौकरी के ट्रान्सफर के कारण मैं अपना बैंक खाता को आपकी शाखा से (नई शाखा का नाम), IFSC कोड xxxxxxx में ट्रांसफर करना चाहता हू।
अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा बैंक खाता उपरोक्त शाखा में ट्रान्सफर करने की कृपा करें।
दिनांक –
भवदीय नाम- राजेश कुमार
खाता सं.. 1
मो.न.
हस्ताक्षर –
FAQ
Q : एक बैंक से दूसरी बैंक में खाता ट्रांसफर में कितना पैसा लगता है?
Ans : इसका कोई निर्धारित रकम नहीं रखा गया है, सभी बैंकों का अपने अनुसार चार्ज लेती है।
Q : एक बैंक से दूसरी बैंक में खाता ट्रांसफर में कितना समय लगता है?
Ans : 4 से 5 दिनों का समय एक बैंक से दूसरी बैंक में खाता ट्रांसफर करने में लगता है।
Q : क्या बैंक खाता ट्रांसफर करते समय एटीएम कार्ड, पासबुक की जरूरत पड़ती है?
Ans : यह कोई जरुरी नहीं है हर बैंक का अपना अपना नियम होते है, अच्छा होगा आप एक बार बैंक विजिट कर लें
Related Articles :-
- नौकरी से त्यागपत्र लिखें
- Bank Statement Application in Hindi
- Book Bank Application in Hindi
- बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन
- सभी बैंक के एप्लीकेशन
- बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन