Designation Meaning in Hindi | Designation का मलतब क्या होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Designation Meaning in Hindi (1)

Designation Meaning in Hindi : आज इस लेख में आपको बताएँगे की Designation का मलतब क्या होता है? अंग्रेजी में ऐसे अनेको शब्द है जिसे हम जैसे हिंदी वासी उसका मतलब नहीं समझ पाते है इसी तरह के एक शब्द सामने आता है। Designation, जो अक्सर हमें नौकरी का फॉर्म में दिखाई देता है लेकिन कई सारे लोग है जिनको इसका सही मलतब नहीं पता है।

Designation एक काफी पुरानी वर्ड है, इसका इस्तेमाल पहले भी होता रहा है यह शब्द अक्सर हमें ऑनलाइन फॉर्म फिल करते वक्त या किसी इंटरव्यू भी पूछा जाता है की आपका Designation कौन कौन सा है? इसका जवाब देने के लिए आपको Designation Meaning in Hindi पता होनी चाहिए आइये आपको आसान शब्दों से बताते है की Designation Ka Matlab क्या होता है।

Designation Meaning in Hindi

असल में Designation का मलतब ‘पद’ होता है, जो अक्सर हमें ऑनलाइन फॉर्म करते वक्त या इंटरव्यू देते वक्त आपका Designation यानि पद पूछा जाता है लकिन इसका ये मतलब नहीं है की हर जगह पर मतलब पद ही होगा अलग अलग जगहों पर इसका अर्थ बदल जाता है। 

Designation का Meaning “पद” होता है.

Designation वर्ड हमें अक्सर फॉर्म भरते वक्त देखने को मिलता है फॉर्म में हमने अनेक जानकारी मांगी जाती है जिसमे आपका Designation(पद) भी पूछा जाता है, आप किसी कंपनी में कौन से पद/नियुक्ति/ओहदा पर है इसके बारे में जानकारी देनी होती है।

Designation Related Sentence

Designation Meaning बताते के बाद भी बहुत सारे लोग Designation के बारे में सही ढंग से नहीं समझे होंगे आइये उनलोगों को और भी बेहतरीन ढंग से समझाने के लिए Designation से जुड़े कुछ वाक्य से समझते है

हिंदी English
इस कंपनी में आपके चाचा का पद क्या है?What is your uncle’s designation in this company?
आप वर्तमान में कौनसे पद पर हो?What Is Present Designation?
राजू का आधिकारिक पद सिस्टम मैनेजर है।Raju’s official designation is System Manager.
उसकी इस कंपनी से पद छीनी गई है?Has he been stripped of his designation from this company?
मोहन इस कंपनी में एचआर के पद पर है?Mohan is in the designation of HR in this company.

Designation Related Words

Englishहिंदी
Postपद
Appellationपदवी
Positionपद
Assignmentकार्यभार
Appointmentनियुक्ति

FAQ

Q : Designation का मलतब क्या होता है?

Ans : Designation का अर्थ पद/अवधि होता है.

Q : Designation का उपयोग कहाँ-कहाँ हो सकता है?

Ans : किसी कंपनी में इंटरव्यू के दौरान, किसी जॉब के लिए फॉर्म भरते वक्त, किसी से वार्तालाप करते वक्त और खुद का परिचय देते वक्त भी इसका प्रयोग किया जा सकता है.

सम्बंधित पोस्ट्स :-

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment