Evian वाटर किस देश का ब्रांड है और इसका ओनर कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आर्टिकल में आज हम जानते हैं ”Evian वाटर किस देश का ब्रांड है और इसका ओनर कौन है” यह कंपनी मुख्य रूप से मिनरल वाटर बनाने वाली कंपनी है आज के समय में शुद्ध मिनरल वाटर का डिमांड दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है आज ज्यादा तर लोग मिनरल वाटर का उपयोग कर रहे हैं ताकि उनका स्वस्थ ठीक रहे. आज के समय में ज्यादा तर बीमारी अशुद्ध पानी पीने से हो रहा हैं।

इसलिये सभी लोग शुद्ध मिनरल वाटर पीना पसंद करते हैं एवियन किस देश की कंपनी हैं एवियन पानी अपनी महँगी कीमत और अच्छी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है एवियन कंपनी का मिनरल वाटर इतनी महंगी होने के मौजूद बहुत से लोग इसी कंपनी का पानी का बोतल पसंद करते हैं एवियन पानी सभी उम्र के लोगों के लिये उपयुक्त है।

आखिर आपके मन मे यह सवाल आता होगा की ”Evian वाटर किस देश का ब्रांड है और इसका ओनर कौन है” आज के अपने इस आर्टिकल में एवियन कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हुँ, मेरा उदेश्य यह हैं की जब भी आप एवियन कंपनी के मिनरल वाटर या कोई भी प्रोडक्ट खरीदने जाये एवियन कंपनी से संबंधित सभी जानकारी आपको पहले से मालुम होनी चाहिए। ताकि आपको आगे कोई दिक्कत ना हो।

Evian वाटर किस देश का ब्रांड है

एवियन फ्रांस की ब्रांड है जो मुख्य रूप से मिनरल वाटर की बोतल बनाती हैं इसका मुख्यालय एवियन-लेस-बेन्स,फ्रांस में स्थित हैं। एवियन मिनरल वाटर एक प्रतिष्ठित ब्रांड है यह ब्रांड दुनिया के बहुत सारे देशों में उपयोग किया जाता है इस कंपनी के मिनरल वाटर का उपयोग आज बड़े बड़े सेलिब्रिटी उपयोग कर रहे है। भरत में भी एवियन कंपनी का मिनरल वाटर एक पॉपुलर ब्रांड के रूप में जाना जाता है।

एवियन ब्रांड का मालिक कौन है

एवियन ब्रांड का स्वामित्व फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय निगम डैनोन के पास है इस कंपनी की स्थापना सन 1829 में की गई थी। एवियन ब्रांड के मिनरल वाटर 140 देशों मे उपयोग किया जाता है।

    दुनिया के कुछ अन्य महँगे वाटर कंपनीयो के नाम-

    आज मिनरल वाटर का दम कितने महँगे हो गये है आप सोच भी नहीं सकते है आज के समय मे भी सारी कंपनी मार्केट मे आ चुकी है जो मिनरल वाटर बेचती है दुनिया के कुछ अन्य महँगे वाटर कंपनीयो के नाम इस प्रकार है-

    • Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani
    • Kona Nigari Water–
    • Fillico
    • Bling H2O
    • Veen

    एवियन कंपनी के बारे में (About Evian Company In Hindi)

    ब्रांड एवियन
    स्थापना1829
    मुल कंपनी डैनोन
    किस देश की कंपनी हैंफ्रांस
    मुख्य उत्पाद मिनरल वाटर
    मुख्यालयएवियन-लेस-बेन्स,फ्रांस
    आधिकारिक वेबसाईटwww.evian.com

      एवियन कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

      प्रश्न: एवियन कहा का ब्रांड है?

      उत्तर: एवियन फ्रांस की मिनरल वाटर बनाने वाली पॉपुलर कंपनी है।

      प्रश्न: एवियन ब्रांड का मुख्यालय कहाँ है?

      उत्तर: इसका मुख्यालय एवियन-लेस-बेन्स,फ्रांस मे स्थित है।

      प्रश्न: एवियन कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

      उत्तर: एवियन ब्रांड की स्थापना सन 1829 मे की गई थी।

      प्रश्न: एवियन कंपनी का मालिक कौन है?

      उत्तर: एवियन ब्रांड का स्वामित्व फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय निगम डैनोन के पास है।

      इसे भी पढ़े:-

      निष्कर्ष:-

      दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”Evian वाटर किस देश का ब्रांड है और इसका ओनर कौन है” अच्छा लगा होगा और आप को एवियन कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि एवियन फ्रांस की ब्रांड है जो मुख्य रूप से मिनरल वाटर की बोतल बनाती हैं इसका मुख्यालय एवियन-लेस-बेन्स,फ्रांस में स्थित हैं।एवियन ब्रांड का स्वामित्व फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय निगम डैनोन के पास है इस कंपनी की स्थापना सन 1829 में की गई थी।

      अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

      मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

      Leave a Comment