आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है की Google Account Delete Kaise Kare करें बहुत सारे लोग गूगल अकाउंट बना लेते है लेकिन उसे हमेशा के लिए डिलीट कैसे करते है इसके बारे में जानकारी नहीं होता है।बहुत सारे लोग एक से अधिक जीमेल अकाउंट बना लेते है उसके बाद उसे डिलीट करना चाहते है लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं होती है की गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे यहाँ आपको इसके बारे सम्पूर्ण जानकारी जानने को मिलेगी।
गूगल अकाउंट आज के समय में सभी स्मार्टफोन में होना अनिवार्य होता है क्योकि इसी के बदौलत हम अपने फोन में यूट्यूब, गूगल, फेसबुक आदि बेस्ट प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर सकते है हर फोन में एक गूगल अकाउंट हो तो कई दिक्कत नहीं होती है बहुत सारे लोगो के फोन में दो ईमेल आईडी हो जाती है।
जिसका उनके जीवन में कोई काम नहीं होता है कई बार लोग मन बनाते है की एक जीमेल आईडी को डिलीट कर देते है पर आलास के वजह से छोड़ देते है और बहुत सारे लोगो को मालूम नहीं है की Google Account Delete Kaise Kare अगर आपको इसके बारे में जानना है तो इस लेख पर अंत तक बने रहे।
Google Account Delete Kaise Kare
वर्तमान समय में गूगल अकाउंट डिलीट करने का अनेको तरीके मौजूद है लेकिन यहाँ आपको गूगल अकाउंट डिलीट करने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका बताने जा रहा हूँ इसलिए निचे बताये गये स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gmail App ओपन कर लेना है और जिस भी अकाउंट को डिलीट करना उस अकाउंट को Login कर ले।
Step-2. अब आपके स्क्रीन के देए साइड, सबसे उपर में Profile दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
Step-3. इसके बाद आपके Email id के नीचे Manage your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4. क्लिक करने के बाद आपपकों एक पेज खुल जाएगा जिसमे Data and Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Delete your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step-5. इसमे अब आपको Email ID का password डालना है और Next पर क्लिक कीजिए।
Step-6. इसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे एक Download your data और Gmail अगर आप Gmail का Data Download करना चाहते है तो पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और आप नहीं चाहते है तो नीचे डिलीट के आइकन पर क्लिक करे।
Step-7. अब आपको एक ऑप्शन Enter an email address का मिलेगा जिसमे आपको अपना Email ID डालना है और इसके बाद Send verification email के ऑप्शन पर क्लिक करे।
मोबाइल से गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें?
अगर आपके मोबाइल फोन में एक से अधिक जीमेल अकाउंट हो गया है और उसे आप अपने फोन से डिलीट करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले मोबाइल मोबाइल के फोन Setting में जाए।
Step-2. इसमें आपको Google का ऑप्शन चुनना है।
Step-3. इसके बाद अब आपके सामने जो जीमेल आईडी दिखाई दे रही है उसके सामने Arrow के आइकॉन पर क्लिक करे।
Step-4. फिर निचे Manage account on this device के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step-5. इसके बाद आपके जीमेल के सामने आपके फोन में जितनी भी जीमेल आईडी होगी सभी दिखाई देगी आपको जिस जीमेल अकाउंट को अपने फोन से हटाना है उसे अकाउंट को चुने।
Step-6. फिर Remove account के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Gmail Account Delete क्यों करते है?
आप सोच रहे होंगे की हम जो Gmail अकाउंट बनाये है उसका कोई उपयोग नहीं है तो उसे ऐसे ही छोर देते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चहिए नही तो आप इंटरनेट के जाल में फस सकते है जैसे की अहर आपका Gmail अकाउंट हैक हो जाए तो उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
जिससे आप फस सकते है एक बार जीमेल अकाउंट हैक होने के बाद हैक करने वाला व्यक्ति किसी को भी आपके अकाउंट से मेक कर सकता है अगर अपने इस Gmail id से कहीं Account बनाये होंगे तो उसे Access करना काफी कठिन हो जाता है। ।
Gmail Account Delete करने से क्या होता है?
Gmail Account Delete करने से पहले यह ध्यान मे रखना है की अगर आप कोई भी अकाउंट डिलीट कर रहे है तो उसमे आपका जरूरी डाटा ना हो अगर है तो उसे Backup या Download जरूर कर लें इसके बारे में आपको आगे बताया जय है।
Gmail Account Delete होने से आपका गूगल , गूगल मैप्स , गूगल म्यूजिक , क्रोम ब्राउजर , हिस्ट्री , गूगल अकाउंट तथा सभी जरूरी अकाउंट Services बंद हो जाएगा इसलिए अकाउंट को डिलीट करने से पहले सभी जरूरत मंद डाटा Recover कर लें।
अगर आप गलती से कोई दूसरा गूगल अकाउंट डिलिट कर दिए है तो उसको आप 30 दिन में रिकवर कर सकते है क्योंकि आपके अकाउंट से गूगल सारा डाटा डिलीट करने के लिए 30 दिन का समय लेता है इसलिए गूगल अकाउंट रिकवर करने के लिए सबसे पहले Recover Page पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपना Gmail ID डालना होगा अब अपना Password भी डालें ये करने के बाद यहाँ नीचे में आपको Password Change का ऑप्शन मिलता है अगर आप चाहे हो यहाँ से अपना पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो चेंज कर सकते है बस इतना करने से ही आपका Google Account से जुड़ा सारा Data Recover हो जाएगा।
FAQ
Q : गूगल अकाउंट कैसे बंद करते हैं?
Ans : गूगल अकाउंट बंद करने के लिए पहले Profile>manage google account>delete a services or your account>Delete your google account>Enter Password और Confirm कर दें, इसके बाद आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
Q : गूगल अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
Ans : गूगल अकाउंट 30 दिनों के अंदर हमेशा के लिए डिलीट होता हैं उसके बाद इसे Recover भी नहीं किया जा सकता है।
Related Articles :-
- Jio का Balance Data कैसे चेक करें?
- Whatsapp Status कैसे छुपाए?
- पैन कार्ड से लोन अप्लाई कैसे करें?
- बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे चेक करें?