Haier कहाँ की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आटिकल् मै आज हम जानेंगे की ”Haier कहाँ की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” Haier एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस बनाने वाली बहुत बड़ी कंपनी हैं। आज के समय में बहुत सारे घरों में ओवन, वाशिंग मशीन, टीवी और ड्रायर या बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस उपयोग किये जा रहे हैं Haier कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट्स उच्य क्वालिटी के होते हैं इसलिए बहुत से लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट उपयोग करना पसंद करते हैं।

आप में बहुत लोगों के मन में आखिर यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर ”Haier कहाँ की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” और किसी से पूछने के बाद भी इसका जबाब नहीं मिला होगा।

आज मैं अपने इस आर्टिकल में Haier कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी बिस्तर पूर्वक बताने वाला हुँ। मेरा लक्ष्य यह हैं की जब भी आप Haier कंपनी एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव ओवन, वाशिंग मशीन, टीवी या कोई ना कोई अन्य प्रोडक्ट खरीदने जाये आपको पहले से Haier कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी आपके पास मौजुद हो ताकि आपको कोई दिक्कत ना हों।

Haier कहाँ की कंपनी है

Haier चीन की बहुत बड़ी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस बनाने वाली बहुरास्ट्रीय कंपनी हैं इसका मुख्यालय क़िंगदाओ, शेडोंग शहर (चीन) में मौजुद हैं। आज यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस बनाने वाली बड़ी कंपनियों में एक है।

Haier कंपनी का मालिक कौन है

Haier कंपनी के मालिक और संस्थापक झांग रुइमिन है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सन् 1984 में की थी। वास्तव में इस कंपनी की स्थापना सन् 1920 में ही हो गई थी. आज के समय में इस कंपनी को पॉपुलर ब्रांड के रूप में जाना जाता हैं। आप इस कंपनी के लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की 2020 तक Haier कंपनी लगातार 12 वर्षों तक दुनिया का सबसे नंबर वन पॉपुलर ब्रांड बना रहा।  

Haier का मुख्य प्रोडक्ट्स

Haier इलेक्ट्रॉनिक घरेलु प्रोडक्टस बनाने वाली बहुत बड़ी कंपनी कंपनी हैं। आप में से बहुत से लोगों के घरों में Haier कंपनी का समान उपयोग होता होगा। Haier कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट का नाम कुछ इस प्रकार हैं।

  • एयर कंडीशनर
  • रेफ्रिजरेटर
  • माइक्रोवेव ओवन
  • वाशिंग मशीन
  • टीवी

Haier कंपनी के बारे में (About Haier Company In Hindi)

आर्टिकल का नाम Haier कहाँ की कंपनी है
स्थापना1984
संस्थापक झांग रुइमिन
मालिक झांग रुइमिन
किस देश की कंपनी हैंचीन
मुख्य प्रोडक्ट एयर कंडीशनर
मुख्यालयक़िंगदाओ, शेडोंग शहर (चीन)
आधिकारिक वेबसाईटwww.haier.com

Haier कंपनी से संबंधित कुछ प्रश्न:-

प्रश्न: Haier किस देश की कंपनी है?

उत्तर: Haier चीन की बहुत बड़ी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस बनाने वाली बहुरास्ट्रीय कंपनी हैं इसका मुख्यालय क़िंगदाओ, शेडोंग शहर चीन में मौजुद हैं।

प्रश्न: Haier कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: Haier कंपनी का मुख्यालय क़िंगदाओ, शेडोंग शहर चीन में मौजुद हैं।

प्रश्न: Haier कंपनी का मालिक कौन है?

उत्तर: Haier कंपनी के मालिक और संस्थापक झांग रुइमिन है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सन् 1984 में की थी। वास्तव में इस कंपनी की स्थापना सन् 1920 में ही हो गई थी।

ये भी जाने-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”Haier कहाँ की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” अच्छा लगा होगा और आप को Haier कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि Haier चीन की बहुत बड़ी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस बनाने वाली बहुरास्ट्रीय कंपनी हैं इसका मुख्यालय क़िंगदाओ, शेडोंग शहर चीन में मौजुद हैं। Haier कंपनी के मालिक और संस्थापक झांग रुइमिन है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सन् 1984 में की थी।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment