RIP Full Form in Hindi | रिप का फुल फॉर्म क्या होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RIP Full Form in Hindi

RIP Full Form in Hindi : क्या आपको पता है कि RIP का Full Form (RIP Means In Hindi) आज समय सोशल मीडिया का बोलबाला है अगर आप सोशल मीडिया जैसे-फेकबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम आदि चीजें ज्यादा तर एक्टिव रहते है।

तो अपने देखा होगा कि  किसी के मृतु पर कमेंट ओर ट्वीट करते रिप (RIP) लिखकर करतें है क्या आपको सच मे पता है कि ये RIP का मतलब क्या होता है (RIP Full Form in Hindi) अगर आप भी रिप शब्द को यूज करते है तो आपको पता होना चाहिये कि RIP का Full Form क्या होता है? अगर नही पता है तो ये पोस्ट आप ही के लिए लिखा गया है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आखिर RIP क्या होता है, RIP का मतलब क्या होता है (RIP Means In Hindi), RIP Full Form क्या है इत्यादि जानकारी इस पोस्ट में जानने वाले है।

Table of Contents

RIP Meaning in Hindi

हम जानते है कि रिप वर्ड अंग्रेजी शब्द से लिया गया है रिप शब्द लैटिन वाक्यांश से लिया गया है जिसका मतलब किसी भी मृत शरीर को अफसोस’दुख’ जताने के लिये यानी जैसे हम बोलते है ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे ऐसे ही हम अंग्रेजी में RIP इसी बोलते है

जिसका पूरा नाम “Rest in Peace” होता है आज कल के युवा पीढ़ी RIP शब्द का इस्तेमाल अपने आप को प्रभावशाली समझते है।

RIP Full From in Hindi

रिप एक अंग्रेजी शब्द है RIP का फुल फॉर्म “Rest in Peace” होता है इस शब्द ज्यादा तर यूज हम किसी के मृतु के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए बोलते है Rest in Peace का हिंदी  मतलब होता है शांति से आराम करें होता है यानी आत्मा की शांति के लिये इस वर्ड का यूज किया जाता है।

RIP Full From – Rest in Peace

जैसे लोग किसी के मरने पर कहते है कि भगवान आपकी आत्मा को शांति दे किसी को अंग्रेजी शार्ट वर्ड में RIP कहते है आपकी समझ के लिए बता दु की यह शब्द पहले अंग्रेजो ओर ईसाइयों यूज करते थे पर दिन प्रति दिन तकनीक बढ़ने के कारण भारत मे भी इस शब्द का यूज किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर देख रहें है।

RIP का फुल फ्रॉम अन्य क्षेत्र में

  1. Rest in Peace
  2. Requiescat In Pace
  3. Research in Progress
  4. Recovery Is Possible
  5. Really Inspirational People
  6. Return If Possible
  7. Regular Investment Plan
  8. Retirement Income Plan
  9. Request in Process
  10. Read in Private
  11. Remote Indicator Panel
  12. Rapid Install Package
  13. Rough-In Point
  14. Rate Image Processor

RIP Synonyms Words

अब हम हम RIP Synonyms Words यानी RIP से मिलते जुलते शब्द/पर्यावाची शब्द जानेंगे जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा।

1. Condolence :- दुख भरी बात के लिए सहानुभूति या हमदर्दी जताना

2. Pass Away :- मर जाना, गुजर जाना, मौत हो जाना

3. Sorry for the loss :- किसी को गुजर जाने का परिवार वाले का नुकसान यानी हम कह सकते है कि तुम्हारे चले जाने का हमे दुख है।

4. Sorrow/Grief :- दुःख

5. Heavy Heart :- उदास दिल, उदास मन

RIP 10 Sentences – RIP Means In Hindi

चलिये अब अंतिम में हम जान लेते है RIP से मिलते जुलते 10 Sentence वो भी काफी सरल भाषा मे अगर आप अंग्रेजी बोलना पसंद करते है तो ये संटेंस आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। 

1. Please accept my sincere condolence.

– कृपया मेरी ईमानदारी से संवेदना स्वीकार करें।

2. I am saddened to hear of your saddan loss.

– आपके दुखद समाचार को सुनकर मैं दुखी हूं।

3. Word’s are not enough to my express my sorrow. you are my prayers.My god bless and comfort you during this time of grief.

– मेरे पास दुख को व्यक्त करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं आप मेरी दुआएं हैं भगवान आपको इस दुःख की घड़ी में शांति प्रदान करे।

4. I offer you my thoughts, preyers and well-wishes during this dark time in your life.

– मैं आपको अपने जीवन में इस अंधेरे समय के दौरान अपने विचार, प्रस्तावक और शुभकामनाएं प्रदान करता हूं।

5. I am deeply saddened by the news of your loss. I pray that God will grant you the strength.My most sincere conditions.

– आपके गुजर की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर आपकी आत्मा की शक्ति प्रदान करे मैं सबसे दुखी स्थिति से कहता हूं।

6. Please accept my condolence, just know that I am here for you, please don’t hesitate to reach out.

– कृपया मेरी संवेदना स्वीकार करें, बस यह जान लें कि मैं यहां आपके लिए हूं, कृपया यहां तक ​​पहुंचने में संकोच न करें।

7. Please accept my heartleft condolence on the loss of your father.

– कृपया आपने पिता के गुजर जाने पर मुझे बहुत दुःख है मेरी संवेदना स्वीकार करें।

8. Please accept my heartleft condolence on the loss of your mother.

– कृपया आपकी माँ के गुजर जाने पर मुझे बहुत दुःख है मेरी संवेदना स्वीकार करें।

9. Please accept my heartleft condolence on the loss of your brother.

– कृपया आपका भाई के गुजर जाने पर मुझे बहुत दुःख है मेरी संवेदना स्वीकार करें।

10. Please accept my heartleft condolence on the loss of your sister.

– कृपया आपकी बहन के गुजर जाने पर मुझे बहुत दुःख है मेरी संवेदना स्वीकार करें।

FAQ

Q : RIP का फुल फॉर्म क्या है

Ans : RIP का फुल फॉर्म है “Rest In Peace” होता है इसे हिंदी में केवल रिप कहा जाता है जिसका मतलब होता है “आत्मा की शांति” देना होता है

Q : Rest In Peace को हिंदी मतलब क्या है?

Ans : Rest In Peace का हिंदी मतलब “आत्मा को शांति मिले” होता है

सम्बंधित पोस्ट्स :-

ED Full FormPDI Full Form
RTD Full FormGDS Full Form
PCMB Full FormERO Full Form
LMP Full FormFLN Full Form
EC Full FormCPD Full Form
BPD Full FormFAUG Full Form
DP Full Form

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment