Bank ATM Ke Liye Application : अगर आपका बैंक खाते का एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है, कही खो गया या अगर आपको अपने खाते के लिए एटीएम कार्ड चाहिए इसी सिलसिले में आप बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है और आपको एप्लीकेशनल लिखने में दिक्कत है तो आप सही पोस्ट पर है यहाँ आपको एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखना इसके बारे में बताएँगे।
हम सभी के पास बैंक खाता होता है लेकिन बहुत सारे लोगो खाते से पैसे निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए बैंक अकाउंट के लिए एटीएम कार्ड कार्ड चाहते है। आज के समय में अप ATM Ke Liye Application दो तरीके से दे सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑनलाइन बहुत सारी अभी ऐसी भी बैंक है।
जो केवल ऑफलाइन ATM Ke Liye Application स्वीकार करती है एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने के कुछ नमूने यहाँ उपलब्ध कराये है जो आप कुछ इनमे बदलकर अपने ATM Ke Liye Application लिख सकते है।
ATM के लिए आवेदन करते वक्त ध्यान देने योग्य बातें
- एटीएम के के लिए ऐप्लिकेशन में किसी भी तरह का काट-कूट नहीं होना चाहिए सांफ सुथरा लिखे
- नया एटीएम के आवेदन देते वक्त अपना बैंक का अकाउंट नंबर, मोबाइल नम्बर, एड्रेस व वेरीफाई डॉक्यूमेंट जमा कराने जरुरी होते है।
- बैंक एटीएम का आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से दे सकते है।
- नए एटीएम का आवेदन देते समय आपको ऐप्लिकेशन में लिखना होगा की आप कौन सा वैरियेंट यूज करना चाहते है।
- अगर आप बैंक जाकर एटीएम कार्ड बंद करवाते है तो आपको अपना पहचान सत्यापित करना पड़ेगा।
- वर्तमान समय में बैंक एटीएम के आवेदन के लिए ग्राहकों को अलग से फॉर्म देती है जिसे आपको फिल करना होता है इसके लिए आपको एक बार बैंक में जाकर पता कर लेनी चाहिए।
Bank ATM Ke Liye Application [1]
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक आफ इंडिया
विषय :- ए. टी. एम. के लिए आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ मुझे पैसों की लेन देन मे काफी कठिनाई होती है इस कारण मैं अपने खाते के लिए ए टी एम चाहता हूँ
अत: श्रीमान से निवेदन है की मुझे ए टी एम देने की कृपा करें ।
धन्यवाद । दिनांक :- 1/1/2022
आपका विश्वासी
नाम :- सुमित कुमार
अकाउंट नंबर :- 123456789
मोबाइल नंबर :- ……..
Bank ATM Ke Liye Application [2]
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक आफ इंडिया,
गाँधी चौक, किशनगंज
विषय :- ए. टी. एम. कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं अनुज कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ मेरा खाता नंबर 405572xxx है मुझे पैसों की लेन देन में काफी कठिनाई होती है इस कारण मैं अपने खाते के लिए ए. टी. एम. कार्ड चाहता हूँ।
अत: श्रीमान से नम्र निवेदन है की मुझे ए. टी. एम. कार्ड देने की कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आपका विश्वासी
नाम :- अनुज कुमार
ATM Number :- …..
पता :- …….
मोबाइल नंबर :- …..
Bank ATM Ke Liye Application [3]
सेवा में,
श्रीमान शखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक आफ इंडिया, लोहरदगा
विषय :- ATM के लिए आवेदन
महाशय,
सविनय निवेदन है मैं यमन कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ मुझे पैसों की लेन देन मे काफी मात्रा मे मुश्किलो का सामना करना पड़ता है इसीलिए मैं अपने खाता नंबर (0123456789****) का ATM चाहता हूँ
अत: आप से नम्र निवेदन है की आप हमारे खाता का ATM प्रदान करे इसके लिए मैं सद्य आपका आभारी रहूँगा
दिनांक – 5-8=2020 आपका विश्वासी :
नाम – अमन कुमार
मोबाइल नंबर – ********99
खाता नंबर – 0123456789****
Bank ATM Ke Liye Application [4]
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक बैंक का नाम
(पता लिखें)
विषय:- एटीम कार्ड बनवाने हेतु,
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपका नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूं। मेरा खाता सं0 :- xxxx001 है। महोदय मेरे पास एटीम कार्ड नहीं होने के कारण पैसे के लेन देन में काफी परेशानी हो रही है। इसीलिए मैं अपने खाते का एटीम कार्ड चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते का एटीम कार्ड प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
भवदीय
नाम :
दिनांक:
खाता नंबर – 0123456789****
Bank ATM Ke Liye Application [5]
सेवा में,
शाखा, प्रबंधक महोदय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
ब्रांच :- पटना
बिषय :- नया एटीएम कार्ड के संबंध में,
महाशय,
मैं ( खातादारी का नाम) आपके बैंक में बचत खाता धारी हूँ। मेरा खाता सं0 आपका खाता संग है मेरा पहले वाला, एटीएम कार्ड एक्सपायर हो चुका है इसिलिए मुझे, नया एटीएम कॉर्ड स्वीकृत करने का कृत्या प्रदान करें
धन्यवाद,
आपका विश्वसनीय
नाम:- खाता सं0 :-
मो. नं. : दिनांक :
ATM Application Form PDF Download Kare
- BOI Bank Debit Cum ATM Card Application PDF Download
- SBI Bank ATM Card Application Form Download
- HDFC ATM Card Application Form Download
- ICICI Bank ATM Card Application PDF Download
- PNB Bank ATM Card Application PDF Download
FAQ
Q : एटीएम कार्ड बनवाने की कितना रुपये लगता है?
Ans : एटीएम का चार्ज उस बैंक पर निर्भर करता है अलग-अलग बैंको में अलग-अलग चार्ज हो सकते है.
Q : एटीएम कार्ड कितने दिनों में बनता है?
Ans : आवेदन करने की चार से पांच दिन के बाद एटीएम कार्ड मिल जाता है।
Q : एटीएम कार्ड कितने दिनों में बंद हो जाता है?
Ans : आवेदन करने के कुछ ही देर बाद एटीएम कार्ड बंद कर दिए जाते है, अपना एटीएम अब आप उस बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी कर सकते है।
अन्य लेख पढ़े –
- नौकरी से त्यागपत्र लिखें
- Bank Statement Application in Hindi
- Book Bank Application in Hindi
- बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन
- सभी बैंक के एप्लीकेशन
- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
- बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन