अनेक शब्द के एक शब्द | Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
अनेक शब्द के एक शब्द

Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd : आज इस लेख आपको हम आपके लिए अनेक शब्द के एक शब्द के कुछ नमूने लिखे है जो आपको अक्सर छोटी-छोटी कक्षाओ में लिखने को मिलते है।

जब भी हम छोटी कक्षा जैसे- 1,2,3,4,5…..आदि में होते है तो हमें Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd लिखने को मिलते है लेकिन हमें ज्यादा से ज्यादा one word substitution in hindi के शब्द याद नहीं रह पाते है।

लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत है। इस लेख में आपको हम 761 से ज्यादा अनेक शब्द के एक शब्द लिखे है जो आपकी पढाई के लिए काफी जरुरी है।

Table of Contents

Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd in Hindi

अनेक शब्दएक शब्द
जिसका मूल्य न होअमूल्य
जिसका अन्त न होअनन्त
जिस पर विश्वास न होअविश्वसनीय
स्वयं अपने को मार डालनाआत्महत्या
जो पढ़ा–लिखा न होअनपढ़
जिसे टाला न जा सकेअनिवार्य
जो कभी मरे नहींअमर
जो नहीं हो सकताअसंभव
जो पुरुष अभिनय करेअभिनेता
चोट खाया हुआआहत

अनेक शब्द के एक शब्द

  1. युद्ध या प्रतियोगिता में हार-जीत का निर्णय करनेवाला – अंककार
  2. गणित की एक शाखा जिसमें संख्याओं का हिसाब किया गए – अंकगणित
  3. बिलियर्ड खेलने का कमरा – अंककार
  4. भीतर का घर – अंत: कक्ष, अंतगृह
  5. घर के भीतर रहनेवाला – अंतगृही
  6. जो हाथों को घुटनों के बीच रखे हुए हो – अंतर्ज्ञानु
  7. मन के अंदर होनेवाला ज्ञान – अंतज्ञान
  8. हृदय का दाह या जलन – अंतदाह
  9. भीतर की बात जाननेवाला – अंतर्यामी
  10. अंतःकरण की वेदना – अंतर्वेदना
  11. जिसके मस्तिष्क में बुद्धि न हो – अंधखोपड़ी
  12. बिना विचार किए किसी बात का विश्वास – अंधविश्वास
  13. किसी अंश में – अंशत:
  14. वह कागज जिसमें हिस्सेदारों का अंश या हिस्सा लिखा हो – अंशपत्र
  15. न करने योग्य – अकरणीय
  16. जिसमें करुणा न हो – अकरुण
  17. जो करने योग्य न हो – अकर्तव्य
  18. असामयिक मृत्यु – अकालमृत्यु
  19. वयस्क होने पर निकलनेवाला अतिरिक्त दाँत – अकिलदाढ़
  20. जिसका किनारा या अंत न हो – अकूल
  21. जो कृतज्ञ न हो – अकृतज्ञ
  22. न खरीदा हुआ – अक्रीत
  23. जिसका क्षय न हो – अक्षय
  24. जिसने घटना को अपनी आँखों से देखा हो – अक्षिसाक्षी
  25. जिसके टुकड़े न हों – अखंड
  26. जिसके टुकड़े न हुए हों – अखंडित
  27. न गिनने योग्य – अगणनीय, अगण
  28. जिसकी न हो – अगणित
  29. एक पेड़ जिसकी लकड़ी युगाचत होती है – अगर
  30. सुगंध के निमित्त जलाने की पतली बत्ती – अगरबत्ती
  31. वेदोक्त मंत्रों से अग्नि में आहुति देने को किया – अग्निहोत्र
  32. पहले पहुंचकर किसी के आने की सूचना देनेवाला – अग्रदूत
  33. आगे लिखा हुआ – अग्रलिखित
  34. किसी कार्य या वस्तु के लिए पहले से सिया गया जानेवाला धन – अग्रमधन
  35. जो पैदा न हुआ हो – अग्निलिखित
  36. जिसकी कोई जाति न हो – अजाति
  37. जाति से अलग किया हुआ आदमी – अजाती
  38. जो जीता न गया हो – अजात
  39. जिसका नाम विदित या ज्ञात न हो – अज्ञातनामा
  40. जो समझ में न आ सके – अज्ञेय
  41. जो तृप्त या संतुष्ट न हो – अतृप्त
  42. मन न भरने की दशा – अतृप्ति
  43. जो दंड पाने के योग्य न हो – अदंडनीय
  44. जो दंड से मुक्त हो – अदंडमान
  45. जिसे किसी के द्वारा दंड न दिया जा सके – अदंड्य
  46. आत्मा-परमात्मा की एकता का सिद्धांत – अद्वैतवाद
  47. निरंकुश शासन में विश्वास रखनेवाला – अधिनायकवादी
  48. विधान के अन्तर्गत बनाया गया नियम या ऐक्ट – अधिनियम
  49. अधिक संतान पैदा करनेवाला – अधिप्रज
  50. अधिकारपूर्वक माँगनेवाला – अधियाचक
  51. (शिक्षण संस्था का) प्रधान अध्यापक – अधिशिक्षक
  52. नीचे लिखा हुआ – अधोलिखित
  53. नीचे हस्ताक्षर करनेवाला – अधोहस्ताक्षरी
  54. अध्ययन करने योग्य – अध्ययनीय
  55. लगातार उद्योग करनेवाला – अध्यवसायी
  56. आत्मा या परमात्मा से संबंधित ज्ञान – अध्यात्म
  57. पढ़ाया हुआ – अध्यापित
  58. एक जगह से दूसरी जगह लगाना – अध्यारोपित
  59. अध्ययन करनेवाला – अध्येता 
  60. पढ़े जाने योग्य – अध्येय
  61. जिसपर अधिकार न किया गया हो – अनधिकृत
  62. जो अनुकरण योग्य न हो – अननुकरणीय
  63. जिसका अनुभव न किया गया हो – अननुभूत
  64. जिसका अनुमान न हो सके – अननुमेय
  65. जो किसी के अनुरूप या उपयुक्त न हो – अननुरूप
  66. आज्ञा का पालन न करनेवाला – अनाज्ञाकारी
  67. आत्मा को न माननेवाला – अनात्मवादी
  68. जो बार-बार न हो – अनावर्तक
  69. जो बार-बार न होता हो – अनावर्ती
  70. इच्छा न रखनेवाला – अनिच्छु, अनिच्छुक
  71. जिसे नींद न आए – अनिद्र
  72. जो सोया न हो – अनिद्रित
  73. ईश्वर के अस्तित्व पर अविश्वास का सिद्धांत – अनीश्वरवाद
  74. जिसपर कृपा की गई हो – अनुकंपित
  75. अनुकूल बनाया गया – अनुकूलित
  76. जिसकी नकल की गई हो – अनुकृत
  77. पीछे गानेवाला – अनुगायक
  78. गानेवाले के साथ-साथ उसी तरह गाना- अनुगायन
  79. जिसपर अनुग्रह किया गया हो – अनुगृहीत
  80. अनुग्रह करनेवाला – अनुग्राहक
  81. किसी के सहारे जीनेवाला – अनुजीवी
  82. अनुमति या आज्ञा देनेवाला – अनुज्ञापन
  83. अनुज्ञा दिए जाने योग्य – अनुज्ञेय
  84. जिसका उत्तर न दिया गया हो – अनुत्तरित
  85. जो उत्पादन न कर सके – अनुत्पादक
  86. जिसका उच्चारण मुँह और नाक से हो – अनुनासिक
  87. जिसकी उपमा न दी गई हो – अनुपमित
  88.  जो ठीक, उपयुक्त या योग्य न हो – अनुपयुक्त
  89. बाद में जोड़ा या बढ़ाया हुआ अंश – अनुपूरक
  90. बाद में पूरा किया गया – अनुपूरित
  91. वह स्मरण या बोध जो बाद में हो – अनुबोध
  92. बात स्मरण कराने की क्रिया – अनुबोधन
  93. किसी कार्य को करने से प्राप्त हुआ प्रत्यक्ष ज्ञान – अनुभव
  94. वह सिद्धांत कि जो कुछ अनुभव से प्राप्त हो, वही सत्य है – अनुभववाद
  95. अनुभव से परे –  अनुभवातीत
  96. अनुभव के योग्य – अनुभाव्य
  97. अनुमान किया हुआ – अनुमित
  98. अनुमान करने योग्य – अनुमेय
  99. अनुसंधान की इच्छा करनेवाला – अनुसंशित्सु
  100. अनुसंधान (खोज) करने योग्य – अनुसंधेय

अनेक शब्द के एक शब्द

  1. पीछे जोड़ी गई सूची – अनुसूची
  2. बार-बार स्मरण – अनुस्मरण
  3. जिसके अंत में अनुस्वार हो – अनुस्वारात
  4. खोजने या तलाश करनेवाला – अन्वेषक, अन्वेषणकर्ता
  5. अन्वेषण करने का स्थान – अन्वेषणालय
  6. जिसका अन्वेषण किया गया हो – अन्वेषित
  7. जो पढ़ने योग्य न हो – अपठनीय
  8. जो पढ़ा न गया हो – अपठित
  9. जो पढ़ा न जाए – अपठ्यमान
  10. वह संज्ञा जिससे किसी की संतान का अर्थ मिले – अपत्यवाचक
  11. जिसका अपमान किया गया हो – अपमानित
  12. अपमान करनेवाला – अपमानी, अपमानकारी
  13. जिसका अपमान किया जा सकता हो – अपमान्य
  14. निवारण या नाश करनेवाला – अपह
  15. नष्ट किया हुआ था मारा हुआ – अपहत
  16. बुरी तरह मार डालना – अपहनन
  17. छीननेवाला या हर लेनेवाला – अपहर्ता
  18. चुराया हुआ – अपहृत
  19. अपेक्षा करने योग्य – अपेक्ष्य, अपेक्षणीय
  20. जिसकी अपेक्षा या आवश्यकता हो – अपेक्षित
  21. अभिनंदन करने योग्य – अभिनंदनीय
  22. अभिनय किया हुआ – अभिनीत
  23. भली-भाँति सजाया हुआ – अभिमंडित
  24. मंत्र द्वारा शुद्ध किया हुआ – अभिमंत्रित
  25. जो सुना न गया हो – अश्रुत
  26. पूर्व और दक्षिण के बीच की दिशा – आग्नेयी
  27. आचरण योग्य – आचरणीय
  28. शुद्ध आचार का – आचारवान्, आचारी
  29. आज्ञा या हुक्म देनेवाला – आज्ञापक
  30. जिसे आदेश दिया गया हो – आज्ञापित
  31. अतिथि की सेवा करनेवाला – आतिथेय
  32. अतिथि का सत्कार – आतिथ्य
  33. आदर के योग्य – आदरणीय
  34. जिसका आदर किया गया हो – आदृत
  35. विदेश से आया हुआ माल – आयात
  36. आयोजन या इंतजाम करनेवाला – आयोजक
  37. जिसका आयोजन हो चुका हो – आयोजित
  38. आराधना या पूजा करनेवाला – आराधित
  39. आराधना के योग्य – आराधनीय, आराध्य
  40. जिसकी आराधना की गई हो – आराधित
  41. आविष्कार करनेवाला – आविष्कर्ता, आविष्कारक
  42. ईजाद या आविष्कार किया हुआ – आविष्कृत
  43. खाने की वस्तुएँ पैदा करनेवाला – आहोरोत्पादक
  44. इंद्र को जीतनेवाला – इंद्रजीत
  45. जो इंद्रियों को जीत ले – इंद्रियजित्
  46. अपनी इच्छा के अनुसार चलनेवाला – इच्छाचारी
  47. जिसकी इच्छा की जाए – इच्छित
  48. इच्छा करने या चाहनेवाला – इच्छुक
  49. जिसका उच्चारण हुआ हो – उच्चरित
  50. जिसका उच्चारण किया गया हो – उच्चारित
  51. उच्चारण के योग्य – उच्चार्य
  52. जिसका उदय हुआ हो – उदित
  53. जिसका उदय हो रहा हो – उदीयमान
  54. जिसकी उपमा दी गई हो – उपमित
  55. उल्लेख किया हुआ या ऊपर लिखा हुआ – उल्लिखित
  56. ऋग्वेद का जानने या पढनेवाला – ऋग्वेदी
  57. उल्लेख करने योग्य – उल्लेख्य
  58. ऋग्वेद का – ऋग्वेदीय
  59. जो टेढ़ा न हो – ऋजु
  60. केवल इतिहास सिद्ध बातों में विश्वास – ऐतिहासिकतावाद
  61. ओठ-सबंधी या जिसका उच्चारण ओठ से ही – ओष्ठ्य
  62. गले में अटका हुआ, गले तक आया हुआ – कंठगत
  63. कंठ और तालु से जिसका उच्चारण हो – कंठतालव्य
  64. जबानी याद किया हुआ – कंठस्थ
  65. कंठ से बोला जानेवाला – कंठ्य
  66. अधिक कथाएं कहनेवाला – कठक्कड
  67. कल्पना करने योग्य – कल्पनीय
  68. जिसकी कल्पना की गई हो – काल्पिक
  69. जिससे किसी प्रकार काम निकल सक – कामचलाऊ
  70. काम से जी चुरानेवाला – कामचोर
  71. कार्य में बदला हुआ – कार्यन्वित
  72. जिसका समय बीत गया हो – कालातीत
  73. समय-संबंधी – कालातीत
  74. वह जिसे दान देना शास्त्रों में निषिद्ध हो – कुपात्र
  75. वह पुत्र जो कुपथगामी हो – कुपुत्र
  76. कृपा करनेवाला – कृपालु
  77. ओछे या खोटे स्वभाववाला – क्षुद्रबुद्धि
  78. दुष्ट या नीच बुद्धिवाला – क्षुधावान
  79. जिसे भूख लगी हो – खाऊ
  80. खानेवाला – खादक
  81. गणित-शास्त्र जाननेवाला – गणितज्ञ
  82. गिनने के योग्य – गण्य
  83. जो गर्भ में हो – गर्भस्थ
  84. जिससे बहुत-से गुण हो – गुणकर
  85. गुण किया हुआ – गुणित
  86. लिया, पकड़ा या रखा हुआ – गृहित
  87. गाँठ दिया हुआ या गुंथा हुआ – ग्रथित
  88. पकड़ा हुआ या ग्रहण लगा हुआ – ग्रस्त
  89. ग्रहण करने के योग्य – ग्रहणीय
  90. घर से संबंध रखनेवाला – घराऊ
  91. घर-सबंधी या घर का पालतू – घरेलु
  92. चार अंगोवाली – चतुर्गुण
  93. चारो युगों का समय – चतुर्योगी
  94. चार कोणोंवाला – चतुष्कोण
  95. वह नौकर जो चपरास पहले हो – चपरासी
  96. चर्चा करने वाला – चर्चक
  97. जिसकी चर्चा की गई हो – चर्चित
  98. चबाया हुआ – चर्वित
  99. चिंतन या ध्यान करनेवला – चिंतक
  100. चितन या ध्यान करने योग्य – चिंतनीय

One Word Substitution in Hindi

  1. चिंता में डूबा हुआ – चिंताग्रस्त
  2. चिंतित करनेवाला विषय – चिंताजनक
  3. चिंताओ का क्रम या प्रवाह – चिंताधारा
  4. चिंताओ में लगा हुआ – चिंतामग्न
  5. जो चिंता से दुःखी हो – चिंताव्यथित
  6. जो प्राय: सोच विचार करता हो – चिंताशील
  7. जो बहुत दिनों से जान-पहचानवाला हो – चिरपरिचित
  8. जिसे बहुत दिनों तक पाला पोसा गया हो – चिरपोषित
  9. जिसकी बहुत दिनों से प्रतीक्षा की जा रही है – चिरप्रतीक्षित
  10. जो बहुत दिनों से प्रतीक्षा की जा रही है – चिंताधारा
  11. जो बहुत दिनों से सम्मान पता रहा है – चिरमान्य
  12. दीर्घकाल की जुदाई – चिरवियोग
  13. बहुत दिनों से भुला हुआ – चिरविस्मृत
  14. सदा साथ रहनेवाला – चिरसंगी
  15. बहुत दिनों तक रहनेवाला – चिरस्थायी
  16. बहुत दिनों तक स्मरण रखने योग्य – चिरस्मरणीय
  17. जिसपर निशान या चिन्ह लगाया गया हो – चिन्हित
  18. चार पैरोवाला पशु – चौपाया
  19. चार तल्लों या खंडोवाला – चौमंजिला
  20. किसी स्थान के चारो और की सीमा – चौहद्दी
  21. जिसके अंग छिन्न-भिन्न हो गये हो – छिन्नभिन्निंग
  22. जिसका अंत कटा हो – छिनांग
  23. जकड़ा हुआ या जड़ा हुआ – जड़ित
  24. नागों को जड़ने का काम करनेवाला – जड़िया
  25. पैदा करनेवाला – पिता, जनक
  26. जीत का इच्छुक – जिगीषु
  27. पैदा करने वाली – माता, जननी
  28. जो अधिक समय तक जीवित रहना चाहता हो – जीवीविषु
  29. जीवन के लिए लाभदायक या उपयोगी – जीवनोंपयोगी
  30. जिव की हत्या करनेवाला – जीवंतक
  31. रोगजन्य जीवाणुओ को नाश करनेवाला – जीवाणुनाशक
  32. मृत जीवों के अवशेष – जिवाशेष, जीवाश्य
  33. ज्योतिषशास्त्र का जाननेवाला मनुष्य – ज्योतिपी
  34. ज्योतिष-सबंधी – ज्योतिष
  35. ज्ञान की इच्छा – ज्ञानपिपासा
  36. जो ज्ञान का इच्छुक हो – ज्ञानपिपासु
  37. ज्ञान में वृद्धि करनेवाला – ज्ञानव्द्धार्क
  38. ज्ञान पाप्त करनेवाला, जतानेवाला या बतलानेवाला – ज्ञापक
  39. जताने या बतलाने का कार्य – ज्ञापन
  40. जतलाया, बतलाया हुआ – ज्ञापित
  41. ठगने का भाव या काम – ठगपना, ठगहाई
  42. धोखा देकर माल लुटने का काम या भाव – ठगी
  43. हंसी-मजाक करनेवाला – ठठोलबाज
  44. जिसके अंत में तद्धित प्रत्यय जुदा हो – तद्धितांत
  45. तर्क से भरा हुआ – तर्कपूर्ण
  46. ऐसा तर्क जो ऊपर से ठीक लगे पर वास्तव में ठीक न हो – तर्काभास
  47. तारिक करनेवाला – तर्की
  48. तैरने या मोक्ष पाने को इच्छुक – तितीर्षु
  49. तीखी बोली बोलनेवाला – तेजजबान
  50. पैनी द्रष्टिवाला – तेजनिगाह
  51. तेज से परिपूर्ण – तेजोमय
  52. प्राकृतिक तेल के बहुत बड़े गड्ढे – तेलकुआँ, तेलखान
  53. वह क्षेत्र जहाँ से तेल निकलता है – तेलक्षेत्र
  54. तेल मिले रंगों से बना चित्र – तेलचित्र, तैलचित्र
  55. तीन चारणवाला – त्रिचरणी
  56. तीन दलवाला – त्रिदली, त्रिदलीय
  57. तीन दिशाओ या अवस्थाओ में एक सा बना रहनेवाला – त्रिदश
  58. तीन दिनों तक चलनेवाला – त्रिदिवसीय
  59. तीन आँखोवाला – त्रिनेत्र
  60. तीन पर्दोवाला – त्रिपद
  61. तीन भुजाओ वाला – त्रिभुज
  62. तीन मात्राओवाला – त्रिमत्रित
  63. त्रिशूल धारण करनेवाला – त्रिशूली
  64. तीन सदस्योंवाली – त्रिद्स्यीय
  65. तीनो कालों में होनेवाला – त्रैकालिक
  66. तीनों वर्णोंवाला – त्रैवार्षिक
  67. तीन वर्षो में होने वाला – त्रैवार्षिक
  68. जो डंडे की भांति सीधा खड़ा हो सके – दंडायमान
  69. दण्डित किए जाने योग्य या दंड पाने योग्य – दंडनीय
  70. दांत और तालु से बोला जानेवाला – दंत-तालव्य
  71. बड़े-बड़े दांतोंवाला – दंतार
  72. दांत से काटनेवाला – दंशक, दंशी
  73. दांत से काटा हुआ – दंशित
  74. दमन करने वावाली – दमनकारी, दमनात्मक
  75. लोगो को दबाने के लिए चलाया गया अभियान – दमनचक्र
  76. दमन करनेवाला – दमनशील
  77. दमन करने योग्य – दमनीय
  78. जो दया का पात्र हो – दयापात्र
  79. जो दया चाहता हो – दयामूलक
  80. दर्शन करनेवाला व्यक्ति – दर्शक, दर्शनकार
  81. दर्शन करनेवाले लोग – दर्शनार्थी
  82. देखनेवाला – दर्शी
  83. देने का इच्छुक – दित्सु
  84. देखने की इच्छा – दिद्क्षा
  85. दीक्षा देनेवाला – दीक्षक
  86. जिसने दीक्षा ग्रहण किया हो – दीक्षित
  87. बड़े डील-डौल का – दीर्घकाय
  88. लम्बे समयवाला – दीर्घकालीन
  89. तेज चलने वाला – दिर्घगति
  90. जो बहुत दिनों तक जिए – दीर्घजीवी, दीर्घयु, चिरंजीवी
  91. बड़ी-बड़ी भुजाओ वाला – दीर्घबाहु
  92. लंबे बाते करने वाला – दीर्घभाषी
  93. दूर तक सुना गया – दीर्घश्रुत
  94. दो मात्राओवाला स्वर – दीर्घस्वर
  95. दुःख या कष्ट पहुंचानेवाला – दुःखदायक
  96. दुःखों से भरा हुआ – दुःखमय
  97. जिसका अंत दुःखमय हो – दुःखांत
  98. दुःख का अंत करनेवाला – दुःखांतक
  99. दुख का अंत करनेवाला – दुःखान्तक
  100. जिसे कष्ट या तकलीफ हो – दुःखित

Vakyansh Ke Liye Ek Shabd

  1. जिसे जीतना बहुत कठिन हो – दुर्जन, दुर्जेय
  2. जिसे जल्दी वश में न किया जा सकें – दुर्द्धेर्ष
  3. जिसमे बल न हो – दुर्बल
  4. जिसे जल्दी न खाया जा सके – दुर्भक्ष
  5. जिसे करना कठिन हो – दुष्कर
  6. बुरा काम करनेवाला – दुष्कर्मी
  7. कठिनता से पढने योग्य – दुष्पाठय
  8. कठिनता से प्राप्त होने वाला – दुष्प्राप्य
  9. जिसका सहन करना कठिन हो – दुःसह
  10. जो आसानी से न साधा जा सके – दुःसाध्य
  11. दूर रहनेवाला – दूरस्थ
  12. दूर से आया हुआ – दुरगत
  13. दूर किया हुआ – दुरिकृत
  14. दृढ़ हर्दयवाला – दृढचित
  15. दृश्य-संबंधी – दृश्यात्मक
  16. दिखाई पड़नेवाला और न दिखाई देनेवाला – दृश्यादृश्य
  17. जो पिघलाता या पसीजता हो – द्रवणशील
  18. पिघला हुआ – द्रवीभूत
  19. जो धन में कुबेर के समान हो – धनकुबेर
  20. धन देने की आज्ञा या आदेश – धनाज्ञा, धनादेश
  21. धन का स्वामी – धनाधीश
  22. धन चाहनेवाला – धनार्थी
  23. ध्यान देने या विचार करने योग्य – ध्यातव्य
  24. ध्यान या विचार करनेवाला – ध्याता
  25. ध्यान में लींन या ध्यान में लगा हुआ – ध्यानमग्न, ध्यानस्थ
  26. ध्यान आकर्षित करनेवाला – ध्यानाकर्षक
  27. ध्वनि रूप में प्रकट हुआ – ध्वनित
  28. ध्वनि से युक्त – ध्वन्यात्मक
  29. मनुष्य को खानेवाला – नरभक्षक, नरभक्षी
  30. मनुष्य का संहार करनेवाला – नरसंहारक
  31. नाटक का रचयिता – नाटककार
  32. नाटक में अभिनय करनेवाला – नाटकीया
  33. नाटक-संबंधी – नाटकीय
  34. निंदा करनेवाला – निंदक
  35. निंदा किए जाने योग्य – नींदनीय, निंदास्पद
  36. नींद लानेवाला – निन्द्रकर, निंद्राकारक, निन्द्रच्छ्न्न
  37. नींद से व्याकुल – निन्द्राकुल
  38. सोया हुआ – निंद्राण, निद्रित, निद्रागस्त
  39. जो नींद में हो या जो सो रहा हो – निंद्रायमाण
  40. नियम को माननेवाला – नियमपरायण
  41. नियम का निश्चयन करनेवाला – नियमनिर्धारक
  42. नियमों से बँधा हुआ – नियमबद्ध
  43. नियम का विरोध करनेवाला – नियमविरोधी
  44. नियम द्वारा सम्मानित – नियमसम्मत
  45. नियम के अनुकूल –नियमानुकूल
  46. नियम के अनुरूप – नियमानुरूप
  47. नियम का पालनकर्ता – नियमी
  48. नियम बनानेवाला –नियामक
  49. मांस न खानेवाला – निरूपत
  50. किसी विषय का निरूपण करनेवाला जिसका निरूपण हो चुका है – निरूपित
  51. निरूपण करने के योग्य – निरूप्य
  52. बाहर आया हुआ – निर्गत
  53. जिसमें कोई गुण न हो – निर्गुण
  54. निर्गुण ईश्वर का भक्त – निर्गुणीया
  55. निर्देश देनेवाला – दिर्देश्क
  56. निर्देश के अनुसार – निर्देशानुसार
  57. निवास करनेवाला – निवासी
  58. निवास करने योग्य – निवास्य
  59. निवेदन या प्रार्थना करनेवाला – निवेदक, प्रार्थी
  60. निवेदन किया हुआ – निवेदित
  61. जिसका निषेध किया गया हो – निषिद्ध, निषेधित
  62. निषेध या मना करनेवाला न्याय करनेवाला – निषेधक
  63. वह पत्र जिसपर लिखित फैसले हों – न्यायपत्र
  64. न्यायालय की सामूहिक बैठक – न्यायपीठ
  65. न्याय से भरा हुआ – न्यायपूर्ण, न्याययुक्त
  66. न्याय पसंद करनेवाला – न्यायप्रिय
  67. न्याय के अनुसार – न्यायतः
  68. निष्पक्ष निर्णय करनेवाला – न्यायी
  69. पंक्ति से बहिष्कृत – पंक्तिच्युत
  70. कतार में बँधा या रखा हुआ – पंक्तिबद्ध
  71. पैरों से रौंदा या कुचला हुआ – पददलित, पदाक्रांत
  72. पद धारण करनेवाला – पदधारी
  73. यथार्थ तत्त्व को ढूँढनेवाला – परमार्थी
  74. जिसने मृत्यु को जीत लिया हो परिचय करानेवाला या सूचित करनेवाला – परिचायक, सूचक
  75. परिचय करानेवाली – परिचायिका
  76. जिसका परिचय प्राप्त किया जा सके – परिचेय
  77. परिवर्तन करनेवाला – परिवर्तनकारी
  78. परिवर्तन के योग्य – परिवर्तनीय
  79. परीक्षा करने या लेनेवाला – परीक्षक
  80. जो परीक्षणकाल में हो – परीक्षणिक, परीक्ष्यमाण
  81. जिसकी परीक्षा ली गई हो या जाँच की गई हो – परीक्षित
  82. परीक्षा किए जाने योग्य – परीक्ष्य, परीक्षितव्य
  83. पढ़ाया हुआ – पाठित
  84. पत्नी रूप में स्वीकार किया हुआ – पाणिग्रहीता
  85. पाणिग्रहण करनेवाला – पाणिग्राहक
  86. पितरों के उद्देश्य से किया जानेवाला तर्पण आदि कर्म – पितृकर्म
  87. पितरों के उद्देश्य से किया जानेवाला जलदान – पितृतर्पण
  88. पितरों को तर्पण किया हुआ – पितृदत्त
  89. पिता को जन्म देनेवाली – पित्रप्रसु
  90. पितरों को अर्पित किया जानेवाला भोजन – पितामही, पितृभोजन
  91. जिसकी प्रवृत्ति पुण्य की ओर हो – पुण्यात्मा
  92. पुण्य के विचार से किया जानेवाला – पुण्यार्थ
  93. पुत्र के समान मानी गई लड़की – पुत्रिका
  94. पुत्र की इच्छा से किया जानेवाला यज्ञ – पुत्रेष्टिका
  95. पुरस्कार प्राप्त करनेवाला या जीतनेवाला – पुरस्कार विजेता
  96. जिसे इनाम या पुरस्कार मिला हो – पुरस्कृत
  97. जो पुरुषों के लिए उचित हो – पुरुषोचित
  98. जो पुरुषों में सबसे उत्तम हो – पुरुषोत्तम
  99. पाला-पोसा हुआ – पोषित
  100. पुष्ट अंगवाला – पुष्टांग

Anek Shabdo Ke Liye Ek Shabd

  1. पुष्ट करनेवाला – पुष्टिकर
  2. पुरस्कार पाने योग्य – पुरस्करणीय
  3. पुस्तक के आकार का – पुस्तकाकार
  4. वह भवन जहाँ अध्ययन हेतु पुस्तकों का संग्रह हो – पुस्तकालय, पुस्तकागार
  5. जिसकी पूजा की गई हो – पूजित
  6. पूर्णरूप से या पूरी तरह से – पूज्य, पूजनीय, पूजितव्य
  7. यज्ञ की समाप्ति पर दी जानेवाली आहुति – पूर्णाहुति
  8. पहला काम या पहले जन्म के लिए हुए कर्म – पूर्वकर्म
  9. पहले जानेवाला – पूर्वगामी
  10. जो पहले से निश्चय हो – पूर्वनिश्चित
  11. पहले से किया गया अनुमान – पूर्वानुमान
  12. पीछे चलनेवाला – पूर्वानुमान पृष्ठगामी, पृष्ठानुग, अनुगामी
  13. जिसकी मदद की गई हो – पृष्ठपोषित
  14. पीठ पर रहकर रक्षा करनेवाला – पृष्ठरक्षक
  15. जिसकी प्रकल्पना हुई हो – प्रकल्पित
  16. प्रकल्पना किए जाने योग्य या निश्चित किए जाने योग्य – प्रकल्प्य
  17. प्रकाशन के निमित – प्रकाशनार्थ
  18. छपवाकर प्रकट किया हुआ – प्रकाशित
  19. प्रकाश में लाए जाने योग्य या प्रकट करने योग्य – प्रकाश्य
  20. प्रक्षेपण करनेवाला – प्रक्षेपक
  21. फेंककर मारनेवाला अस्व – प्रक्षेपणास्त्र, प्रक्षेपास्य
  22. प्रक्षेपण (फेंकना) योग्य – प्रक्षेपणीय, प्रक्षेप्य
  23. प्रचलन किया हुआ – प्रचलित
  24. प्रचार किया हुआ – प्रचारित
  25. प्रजातंत्र व्यवस्था में विश्वास रखनेवाला – प्रजातंत्री
  26. प्रजातंत्रवाद का समर्थक – प्रजातंत्रवादी, प्रजावादी
  27. प्रजातंत्रवाद का अनुयायी – प्रजातांत्रिक
  28. प्रणाम के योग्य – प्रणम्य
  29. प्रेम करनेवाला – प्रणयी, प्रेमी
  30. दान लेनेवाला – प्रतिग्राहक, प्रतिमाही
  31. दान लेने योग्य – प्रतिग्राहा
  32. प्रतिपादन करनेवाला – प्रतिपादक
  33. जिसका प्रतिपादन हो चुका हो – प्रतिपादित
  34. जिसका प्रतिपादन किया जाए – प्रतिपादय
  35. प्रश्न के बदले में किया गया प्रश्न – प्रतिप्रश्न
  36. प्रतिवेदन किया हुआ – प्रतिवेदित
  37. प्रतिवेदन करनेवाला – प्रतिवेदी
  38. स्थापित करने की क्रिया – प्रतिष्ठापन
  39. जिसका प्रतिष्ठापन किया गया हो – प्रतिष्ठापित
  40. इंद्रिय द्वारा तत्क्षण प्राप्त ज्ञान – प्रत्यक्ष-ज्ञान
  41. साक्षात् देखनेवाला – प्रत्यक्षदर्शी
  42. प्रत्यक्षवाद को माननेवाला – प्रत्यक्षवादी
  43. इंद्रिय द्वारा ग्रहण किया हुआ – प्रत्यक्षीकृत
  44. नेकी के बदले की गई नेकी – प्रत्युपकार
  45. उपदेश के बदले दिया गया उपदेश – प्रत्युपदेश
  46. प्रमाणित करनेवाला – प्रमाणकर्ता, प्रमापक
  47. जिसे प्रमाण माना गया हो – प्रमाणभूत
  48. प्रमाण द्वारा सिद्ध हुआ – प्रमाणित
  49. प्रमाण स्वरूप ठहराया हुआ – प्रमाणीकृत
  50. सिद्ध करने का या प्रमाण करने का विषय – प्रमेय
  51. प्रवेश करनेवाला – प्रवेशक
  52. प्रवेश करने हेतु दिया गया अनुमति पत्र – प्रवेशपत्र
  53. जिसकी प्रशंसा की गई हो – प्रशंसित
  54. प्रशिक्षण देनेवाला – प्रशिक्षक
  55. जहाँ प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है  – प्रशिक्षण केन्द्र
  56. प्रशिक्षण पाने की चाहवाला/प्राप्त करनेवाला – प्रशिक्षणार्थी
  57. प्रश्न करनेवाला – प्रश्नकर्ता, प्रष्टा, प्रश्नी
  58. प्रश्न की सूचना देनेवाला – प्रश्नसूचक, प्रश्नवाचक
  59. किसी विषय के प्रश्नों और उनके उत्तरों का संग्रह – प्रश्नोतरी
  60. फैलाया हुआ था प्रसारण किया हुआ – प्रसारित
  61. प्रस्ताव करनेवाला – प्रस्तावकर्ता, प्रस्तावक
  62. प्रस्ताव रूप में रखा गया – प्रस्तावित
  63. प्रस्ताव करने योग्य – प्रस्ताब्य प्रस्तुत्य
  64. प्रहार करनेवाला – प्रहर्ता, प्रहारक, प्रहारी
  65. जो प्राकृतिक अवस्था में हो गया हो – प्राकृतीभूत
  66. प्रकृति-संबंधी – प्राकृतिक
  67. प्राप्त करने योग्य – प्राप्तव्य, प्राप्य, प्रापणीय
  68. प्राप्त करनेवाला – प्राप्तिकर्ता, प्रापी, प्रापयिता
  69. पापकर्म के फल से बचने हेतु किया जानेवाला कर्म – प्रायश्चित्त
  70. प्रायश्चित्त करनेवाला – प्रायश्चित्ती
  71. वह पत्र जिसमें किसी प्रकार की प्रार्थना लिखी गई हो – प्रार्थनापत्र
  72. प्रार्थना करने योग्य – प्रार्थनीय, प्रार्थयितव्य, प्रार्ध्य
  73. जिसके लिए प्रार्थना की गई हो – प्रार्थित
  74. प्रार्थना या निवेदन करनेवाला – प्रार्थी
  75. भला या हित चाहनेवाला – प्रियकांक्षी, हिताकांक्षी
  76. जो देखने में प्रिय लगे – प्रियदर्शन
  77. जिसे व्रत (संकल्प, उपवास) प्रिय हो – प्रियव्रत
  78. उदार एवं सरल हृदयवाला – प्रियात्मा
  79. प्रसन्नता उत्पन्न करनेवाला – प्रीतिकार, प्रीतिकारक
  80. यह भोज जिसमें मित्र, बंधु आदि सम्मिलित हो – प्रीतिभोज
  81. वह भोज जो प्रेमपूर्वक खाए जाने योग्य हो – प्रीतिभोज्य
  82. भक्ति के अंतर्गत भगवान् से प्रेम करने की पद्धति – प्रेममार्ग
  83. प्रेम पर आधारित – प्रेममूलक
  84. वह बातचीत जो प्रेमपूर्वक हो – प्रेमालाप
  85. किसी काम में प्रवृत्त या प्रेरणा करनेवाला – प्रेरक
  86. प्रेरणा देनेवाला – प्रेरणादाता
  87. प्रेरणा पर आधारित – प्रेरणामूलक
  88. जिसे दूसरे से प्रेरणा मिली हो – प्रेरित
  89. उत्साह बढ़ानेवाला – प्रोत्साहक
  90. जिसका उत्साह बढ़ाया गया हो – प्रोत्साहित
  91. फल की कामना करनेवाला – फलकाम, फलार्थी
  92. फल देनेवाला – फलद, फलदाता, फलदायक
  93. कर्मफल का भोग भोगनेवाला – फलभोगी
  94. फल रूप में परिणत – फलीभूत
  95. फल व्यवसाय से जीविका चलानेवाला – फलोपजीवी
  96. बंदी (सेवकों) को पालनेवाला – बंदापरवर
  97. गुलाम बेचनेवाला – बंदाफरोश
  98. बंधक रूप में रखा हुआ – बंधकी
  99. बँधा हुआ या फँसा हुआ – बंधनग्रस्त
  100. बाँधकर तैयार रखा हुआ – बँधा- बँधाया

Anek Shabdon Ke Ek Shabd

  1. बँधा रहनेवाला – बँधुआ
  2. बात कहनेवाला – बतकहा
  3. बहुत बात करनेवाला – बतक्कड़
  4. जो मुँह में आए कह देनेवाला – बतछुट
  5. बात में रस लेनेवाला – बतरसिया
  6. बाहर आया या निकला हुआ – बर्हिगत
  7. बाहर जानेवाला – बहिर्गामी, बहिश्चर
  8. बाहर रहनेवाला – बहिर्वासी
  9. बहिष्कार किया गया या निकाला हुआ – बहिष्कृत
  10. जिसकी बहुत चर्चा हुई हो – बहुचर्चित
  11. अनेक उद्देश्यवाली – बहुद्देश्यीय
  12. बहुत-सी भाषाएँ जाननेवाला – बहुभाषज्ञ
  13. अनेक भाषाओंवाला – बहुभाषीय
  14. बहुत खानेवाला – बहुभोक्ता, बहुभोजी
  15. बुद्धि की पहुँच से दूर – बुद्धिपर
  16. मंद बुद्धिवाला – बुद्धिमंद
  17. बुद्धिमान् होने का भाव – बुद्धिमत्ता, बुद्धिमानी
  18. जो बहुत समझदार हो – बुद्धिमान्, बुद्धिवंत
  19. बुद्धि को पसंद करनेवाला – बुद्धिरोचक
  20. बुद्धि के अनुरूप – बुद्धिसंगत
  21. अनेक भुजाओंवाला – बहुभुज
  22. बुद्धि से भिन्न – बुध्देतर
  23. खाने की इच्छा – बुभुक्षा
  24. ब्रम्हाचार्य व्रत धारण करनेवाला – ब्रह्मज्ञान
  25. परमार्थ तत्व का बोध रखनेवाला – ब्रम्हज्ञानी
  26. ब्राह्मण को मारने का दोष या पाप – ब्रह्मदोष
  27. ब्राह्मणों से वैर रखनेवाला – ब्रह्मद्रोही
  28. भक्तो पर कृपा और स्नेह करनेवाला – भक्तवत्सल
  29. होनेवाली बात की जानकारी – भविष्य- ज्ञान
  30. भविष्य को जाननेवाला – भविष्यदर्शी
  31. भाग्य का फैसला निर्णय करनेवाला – भाग्यनिर्णायक
  32. भाग्य में लिखी गई बातें – भाग्यलिपि
  33. भाग्य निश्चित करनेवाला – भाग्यविधाता
  34. भाग्य बनानेवाली – भाग्यविधात्री
  35. भारत में फैला हुआ – भारतव्यापी
  36. भारतीय होने का भाव – भारतीयता
  37. अनेक भाषाओ का ज्ञाता – भाषाविद, भाषावेता
  38. भाषा-विज्ञानं का ज्ञाता – भाषाविज्ञानी
  39. भूख से मरनेवाला – भुखमरा
  40. मुख से मरने की अवस्था – भुखमरी
  41. भूकंप की शक्ति और गति मापने का एक यंत्र – भूकंप
  42. भूकंप की सूचना देनावाला – भूकंपसूचक
  43. पृथ्वी के ऊपरी धरातल पर होनेवाला प्रक्रितक कम्पन – भूचाल, भूकंप
  44. भूमि का स्वामी – भूस्वामी, भौमिक
  45. भेद जाने योग्य – भेघ
  46. भोग करने का अधिकार – भोगाधिकार
  47. भोग करने का अधिकारी – भोगाधिकारी
  48. भोगनेवाला – भोगी
  49. भोग करने योग्य या भोगने योग्य – भोग्य
  50. जो भोगा जाने को हो, अभी भोगा न गया हो – भोग्य्मान
  51. भम्र से उत्पन्न – भ्रमजन्य
  52. जो भ्रम के कारण उपन्न हुआ हो – भ्रममूलक
  53. भ्रम के कारण – भ्रमवश
  54. दूषित और निन्दनीय आचार-विचार – भ्रष्ट
  55. भ्रष्ट होने की अवस्था – भ्रष्टता
  56. भाई का सा प्रेम या संबंध – भ्रातृभाव
  57. भाई की तरह – भातृवत्
  58. भ्राता या भाई-संबंधी – भात्रीय
  59. देवता के प्रसाद के रूप में कलाई पर बाँधा जानेवाला धागा – मंगलसूत्र
  60. शुभ अवसर पर किया गया स्नान – मंगलस्नान
  61. प्रार्थना (श्लोक या पद आदि के रूप में) – मंगलाचरण
  62. कार्य के पूर्व होनेवाला मंगलगान – मंगलाचार
  63. मंत्रों का अर्थ जानने और बतानेवाला (ऋषि) – मंत्रद्रष्टा
  64. मंत्र पढ़कर पवित्र किया हुआ – मंत्रपूत
  65. मंत्र से मोहित – मंत्रमुग्ध
  66. मत पर अडिग रहनेवाला – मताग्रही
  67. मत या वोट देने का अधिकार – मताधिकार
  68. मत के अनुसार – मतानुसार
  69. किसी के मत को माननेवाला – मतानुयायी
  70. मत चाहनेवाला – मतार्थी
  71. किसी एक मत या संप्रदाय का अवलंबन करनेवाला – मतावलंबी
  72. बुद्धि का भ्रम या अक्ल का उलट-फेर – मतिभ्रम
  73. मत की एकता – मतैक्य
  74. मन को चाहनेवाला या चाहनेवाली – मनचाहा, मनचाही
  75. स्वेच्छा से काम करनेवाला – मनमति, मनमीजी
  76. मन को मोहनेवाला – मनमोहन
  77. मन का विश्लेषण करनेवाला – मनोविश्लेषक
  78. मन की स्वाभाविक स्थिति – मनोवृत्ति
  79. जो अपनी मर्यादा या सीमा के अंदर हो – मर्यादित
  80. मर्यादा में रहने की अवस्था – मर्यादीकरण
  81. माँ का हत्यारा – मातृघातक
  82. माया संबंधी या अनेक प्रकार की माया रचनेवाला – मायावी
  83. माया से बना हुआ – मायिक
  84. मित्र के समान – मित्रवत्
  85. मित्र में श्रेष्ठ – मित्रवर
  86. किसी पर झूठ-मूठ अभियोग लगाना – मिथ्याभियोग
  87. झूठा दोष लगाना – मिथ्यारोपण
  88. ओछी या कटु बात कहने में संकोच न करनेवाला – मुँहफट, मुँहछुट
  89. वचन द्वारा संबंध स्थापित किया हुआ – मुँहबोला
  90. मुँह से माँगा हुआ या स्वयं माँगा हुआ – मुँहमाँगा
  91. किसी बर्तन के मुँह तक या बिलकुल ऊपर तक – मुँहामुँह, मुँहामुँही
  92. जासूस या सरकारी गवाह बन जानेवाला – मुखबिर
  93. किसी की ओर प्रवृत्त – मुखातिब
  94. दूसरों का मुँह ताकना – मुखापेक्षा
  95. दूसरों का मुँह ताकनेवाला – मुखापेक्षी
  96. मरने की इच्छा – मुमूर्षा
  97. पढ़ा-लिखा मूर्ख – मूर्ख-पंडित
  98. मूल्य आँका हुआ – मूल्यांकित
  99. मूल्य से पाया जानेवाला – मूल्यादेय
  100. कीमत के अनुपात में – मूल्यानुपाती

Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd

  1. मूल्य के अनुसार – मूल्यानुसार
  2. मुर्दा जिलाने की विद्या – मृतजीवनी
  3. मरने के करीब – मृतप्राय
  4. मोक्ष – प्राप्त – मोक्षित
  5. मोक्ष पाने योग्य – मोक्ष्य
  6. यंत्र के समान –यंत्रयत्
  7. यंत्र आदि की सहायता से रोका या बंद किया हुआ – यंत्रित
  8. यंत्र या मशीन की सहायता से काम करनेवाला – यंत्री
  9. यंत्र आदि से सज्जित करना – यंत्रीकरण
  10. ज्यों-का-त्यों – यथातथ , यथातथ्य , यथावत्
  11. जैसे-का-तैसे – यथातथा
  12. जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी – यथाशीघ्र
  13. ठीक जगह पर – यथास्थान
  14. जैसा कहा गया हो – यथोक्त
  15. जैसे चाहिए वैसे – यथोचित
  16. जो माँगता हो/याचना करनेवाला – याचक
  17. माँग हुआ – याचित
  18. प्राय: याचना करनेवाला – याचिष्णु
  19. याचना के योग्य – याच्य
  20. योग-साधना करनेवाला योगी – योगाभ्यासी
  21. योग करने का स्थल – योगाश्रम
  22. योग साधने की मुद्रा या ढंग – योगासन
  23. वह जो कपड़ें रँगने का कम् करता हो – रँगरेज
  24. नाटक खेलने का स्थान – रंगशाला
  25. रंग तैयार करनेवाला या रंग चढ़नेवाला कारीगर – रंगसाज
  26. कहूँ की प्यास – रक्तपिपासा
  27. कहूँ का प्यास या जानी दुश्मन – रक्तपिपसु
  28. रचना से संबद्ध – रचनात्मक
  29. रचनाओं की पुस्तक — रचनावली
  30. रचना करनेवाली – रचयित्री
  31. रचा हुआ या बनाया हुआ – रचित , निर्मित
  32. राज्य द्वारा दी गई सजा – राजदंड
  33. राज्य के प्रति वैर या द्रोह – राजद्रोह
  34. राजद्रोही करने वाला – राजद्रोही
  35. राज्य के नीति-नियत – राजनीति
  36. अनेक राष्ट्रों का समूह – राष्ट्रमंडल
  37. राष्ट्रमंडल से संबंधित – राष्ट्रमंडलीय
  38. राष्ट्र में रहनेवाला – राष्ट्रवासी
  39. संपूर्ण देश में होनेवाला – राष्ट्रव्यापी
  40. रेखांकन किया गया – रेखांकित
  41. रेखा के रूप में अंकित या लिखित – रेखित
  42. रोग को जन्म देनेवाले विषाक्त अणु – रोगाणु
  43. रोग से परेशान – रोगतुर
  44. रोग से दु; खी – रिगार्त
  45. लाख से बना हुआ घर – लाक्षागृह
  46. लाभ का हिस्सा या अंश – लाभांश
  47. लाभ के लिए – लाभार्थ
  48. लाभ का इच्छक – लाभार्थी
  49. हानी और लाभ – लाभालाभ
  50. लेख रूप में लाया हुआ – लिपियुक्त
  51. लिखावट-संबंधी शस्त्र – लिपि-विज्ञान
  52. वंश की तालिका – वंशक्रम , वंशावली
  53. वंश के क्रम के अनुसार होनेवाला – वंशक्रमनुसार
  54. वंश-संबंधी – वंशगत
  55. वंश का इतिहास – वंशचरित
  56. वंश में उत्पन्न – वंशज, वंशधर, वंशोद्भव
  57. वंश का प्रधान पुरुष – वंशनाथ 
  58. वंश से चली आती हुई रीति – वंशपरंपरा 
  59. वंश की वृद्धि करना – वंशवर्धन
  60. जिसके वंश या कुल में कोई न हो – वंशहीन
  61. वंश परंपरा से प्राप्त – वंशागत
  62. वंश से संबंधित – वंशीय
  63. टेढ़ा किया हुआ – विक्रित
  64. टेढ़े मार्ग पर चलनेवाला – वक्री
  65. प्रतिज्ञा किया हुआ या वचन से बँधा हुआ – वचनबद्ध
  66. वज्र के समान कठोर शरीरवाला – वज्रदेह
  67. वज्र धारण करनेवाला – वज्रधर
  68. जंगल में रहनेवाला – वनस्थ, वनवासी
  69. वनों से घिरा प्रदेश – वनस्थली
  70. अपने वर्ग का अनुसरण करनेवाला – वर्गानुसारी 
  71. वर्ग के अनुसार विभाग करना – वर्गीकरण
  72. वर्ग में बाँटा हुआ – वर्गीकृत
  73. वर्ग बनाने योग्य – वर्ग्य
  74. वानप्रस्थ के योग्य – वानप्रस्थी
  75. बेचने का ढंग – विक्रय-कला, विक्रय-चातुर्य
  76. बेचने की क्रिया – विक्रयण
  77. बिक्री के लिए, – विक्रयार्थ
  78. बेचा हुआ – विक्रीत
  79. जो बेचा जाने को हो – विक्रेय
  80. विचार करने योग्य – विचारणीय
  81. विचारों से भरा हुआ – विचारपूर्ण
  82. विचारों में डूबा हुआ या विचारों में तल्लीन – विचारमग्न
  83. सोचने-समझने की शक्ति से असमर्थ – विचारमूढ
  84. विचारों का आदान-प्रदान – विचार-विनिमय
  85. वह जिसमें सोचने-विचारने की अच्छी शक्ति हो – विचारशील, विचारवान्
  86. विचार करने का तरीका – विचारशैली
  87. विचारों की परंपरा या कड़ी  – विचार-श्रृंखला
  88. जिसपर विचार हो रहा हो – विचाराधीन
  89. विचार किया हुआ – विचारित
  90. विचारों को उभारनेवाला – विचारोत्तेजक
  91. विजय प्राप्त करनेवाला – विजयक
  92. विजय से भरा हुआ – विजयपूर्ण
  93. विजय की सूचना देनेवाला – विजयसूचक
  94. विजय की आकांक्षा करनेवाला – विजयाकांक्षी
  95. विजय चाहनेवाला – विजयार्थी 
  96. वह जिसने विजय प्राप्त की हो – विजयी
  97. विजय प्राप्त होने पर मनाया जानेवाला उत्सव – विजयोत्सव
  98. विजय पाने की इच्छा – विजिगीषा
  99. विज्ञापन देनेवाला – विज्ञापनदाता
  100. विज्ञापन करनेवाला – विज्ञापनबाज

अनेक शब्द के लिए एक शब्द

  1. विज्ञापन के योग्य – विज्ञापनीय
  2. जिसका विज्ञापन हुआ हो – विज्ञापित
  3. विद्या का प्रेमी – विद्या-रसिक
  4. जो विद्या पढ़ता हो या विद्या की चाह रखनेवाला – विद्यार्थी
  5. विद्यालय संबंधी – विद्यालयीय
  6. विधान योग्य – विधातव्य
  7. विधान करनेवाला या रचनेवाला – विधाता
  8. विधान का ज्ञाता – विधानज्ञ
  9. विधान बनानेवाला या निर्माण करनेवाला – विधान निर्माता
  10. विधानसभा का सदस्य – विधायक
  11. विधान, कानून बनानेवालों की सभा – विधिघ्न
  12. कानून बनानेवाला – विधिकर्ता
  13. विधि को न माननेवाला – विधिध्न
  14. नियमतः या कानून रूप में – विधिपूर्वक
  15. नियम और कानून के अनुरूप – विधिवत्
  16. विनय से भरा हुआ – विनयपूर्ण
  17. प्रकृति (स्वभाव) से विनम – विनयशील, विनयी
  18. विनोद से भरा हुआ – विनोदपूर्ण
  19. मनोरंजन किया हुआ – विनोदित
  20. विभाग से संबंधित – विभागीय
  21. विभाग से अलग – विभागेत्तर
  22. विभाग करनेवाला या बाँटनेवाला – विभाजक, विभाजयिता
  23. विभाग करने की क्रिया या भाव – विभाजन
  24. विभाग करने योग्य – विभाज्य
  25. विरोध की सूचना देनेवाला – विरोधसूचक 
  26. विरोध का आभास – विरोधाभास
  27. विरोध करनेवाला – विरोधी
  28. विवादी स्वभाववाला – विवादशील
  29. जिसपर विवाद या झगड़ा हो – विवादास्पद
  30. विवेचन करनेवाला – विवेचक
  31. विवेचन का ढंग – विवेचन-शैली
  32. विश्लेषण करनेवाला – विश्लेषक
  33. विश्लेषण-संबंध – विश्लेषणात्मक
  34. विश्लेषण के योग्य – विश्लेष्य
  35. विषय-संबंधी – विषयक, विषयात्मक
  36. विलास में रत रहनेवाला – विषयी
  37. जिसमें विष मिला हो – विषाक्त
  38. विदेश-संबंधी – वैदेशिक
  39. व्यवस्था करनेवाला – व्यवस्थापक
  40. व्यवस्था संबंधी – व्यवस्थापकीय
  41. व्यवस्थापन किया गया – व्यवस्थापित
  42. व्यवस्था का रूप देना – व्यवस्थीकरण
  43. प्रत्येक शब्द के अनुसार – शब्दश:
  44. शब्द का अंश – शब्दांश
  45. शब्द के अनुकूल होना – शब्दानुकूलन
  46. शस्त्र और अस्व – शस्त्रास्त्र
  47. सेना या राष्ट्र को शस्त्रों आदि से सज्जित करना – शस्त्रीकरण
  48. अनाज या फल-फूल का भोजन – शाकाहार
  49. शिक्षा का इच्छुक – शिक्षार्थी
  50. भवन आदि की नींव का पत्थर रखना – शिलान्यास
  51. शिलान्यास करनेवाला – शिलान्यास
  52. पत्थर पर लिखा या खोदा हुआ प्राचीन लेख – शिलालेख
  53. जो जमकर पत्थर हो गया हो – शिलीभूत
  54. चट्टान पर उकेरा हुआ – शिलोत्कीर्ण
  55. शीघ्र काम करनेवाला – शीघ्रकारी
  56. जल्दी गुस्सा होनेवाला – शीघ्रकोपी
  57. जल्दी या तेज चलनेवाला – शीघ्रगामी
  58. बहुत जल्दी या अविलंब – शीघ्रातिशीघ्र
  59. शुभ या भला चाहनेवाला – शुभचिंतक
  60. शुभ की सूचना देनेवाला – शुभसूचक 
  61. शुभ की आकांक्षा करनेवाला – शुभाकांक्षी
  62. मंगलप्रद और सुखद आगमन – शुभागमन
  63. शिशु की अवस्था – शैशवावस्था
  64. जो शत्रु की हत्या करे – शत्रुघ्न
  65. बहुत–सी भाषाओं को बोलनेवाला – बहुभाषा–भाषी
  66. बहुत सी भाषाओं को जाननेवाला – बहुभाषाविद्
  67. रोंगटे खड़े करनेवाला – लोमहर्षक
  68. कलम की कमाई खानेवाला – मसिजीवी
  69. जहाँ घोड़े बाँधे जाते हैं – घुड़साल
  70. जिसके नाखून सूप के समान हो – शूर्पणखा

हिंदी व्याकरण से जुड़े अन्य लेख –

लिंग बदलोअनुच्छेद लेखनहिंदी वर्णमाला
बारहखड़ीकारकसर्वनाम
वाच्यकालवचन
पर्यायवाची शब्दहिंदी मात्रा चार्टवचन बदलो
मुहावरे एवं कहावतेंएकार्थक शब्द

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment