
अगर आप भी 1 अप्रैल यानि मुर्ख दिवस को अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर April Fool Day Jokes Images, Prank WhatsApp Status आदि भेजना चाहते है और आप April Fool Day Best Jokes in Hindi में चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है।
यहाँ आपको मुर्ख दिवस पर बेस्ट शायरी, जोक्स, मजेदार चुटकुले, व्हाट्सएप्प मैसेज आदि साझा करेंगे प्रत्येक वर्ष की तरह हर वर्ष 1 को मुर्ख दिवस (April Fool Day) मनाया जाता है इस दिन सभी लोग एक दुसरे को मुख बनाने का प्रयत्न करते है और जो लोग सोशल मिडिया पर एक्टिव है।
वह दुसरे दोस्तों के साथ April Fool Day Jokes Images, Prank Whatsapp Status आदि भेजते है इस लिए हम आपके लिए इस लेख में मुर्ख दिवस पर शायरी, चुटकुला, फोटो आदि लेकर आये है जो आपको बहुत अच्छा लगेगा।
Happy April Fool Day Jokes in Hindi
(1)
उसने मुझे प्यार दिया सरस्वती समझकर,
उसने मुझे प्यार दिया सरस्वती समझकर,
पर मैंने उसको जला दिया अगरबत्ती समझकर,
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे।।

(2)
मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्यौहार पर
मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्यौहार पर
मूर्खो के सरताज को तहे दिल से
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं,
अप्रैल फूल मुबारक हो।।
(3)
इस कदर हम आपको चाहते हैं की,
दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप कुछ जल्दी बन जाते हैं
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे
(4)
तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूँ,
तुझे अप्रैल फूल बनाऊ
और हँसता रहूँ।।
(5)
जब आप आईने के पास जाते है तो आइना कहता है,
ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल
जब आप आईने से दूर जाते है तो आइना कहता है
अप्रैल फूल अप्रैल फूल।।
(6)
साल में एक दिन जरुर हंसो और हंसाओ,
दोस्तों को मुर्ख बनाकर अप्रैल फूल बनाओ।।
- Also Read – Navratri Status, Shayari
(7)
पागल है लोग जो जो लडकियों को 8 फ़रवरी को Parpose करते है,
समझदार और वो जो लोग जो लडकियों को 1 अप्रैल को Parpose करते है,
मान गयी तो Cool, नहीं तो दीदी अप्रैल फूल।।

(8)
आपकी तारीफ क्या करू मै आप बर्फ की तरह Cool है,
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
अब ज्यादा नाराज मत हो क्योकि आज अप्रैल फूल है।।
- Also Read – Papa Status in Hindi
(9)
तेरे साथ मेरा हर शाम सिंदूरी है,
मुर्ख दिवस पर मुर्ख बनाना भी जरुरी है,
अब उसे मुर्ख दिवस की सबसे पहले बधाई,
जिसे खुदा ने मूर्खो की फेहरिश्त में सबसे ऊपर दे दी मंजूरी है।।
(10)
दोस्तों से कभी तुझे रिहाई ना मिले,
अपनी मुहब्बत में काफी तनहाई ना मिले,
जब भी करना चाहे तू अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज,
खुदा करें तुझे कही Wi-Fi ना मिले।।
(11)
हँसाना और हँसाना हो जिन्दगी का पहला रुल,
गर्मी में मौसम में भी आपका दिमाग रहे कूल,
अपने फूल जैसे दोस्त को मुर्ख बनाना ना जाए भूल,
मुबारक हो आपको त्यौहार अप्रैल फुल।।
(12)
और दिनों में करना पड़ता है थोडा सा लिहाज,
पर मुर्ख दिवस मानाने का अलग ही है अंदाज,
आज के दिन खुली छूट है मुर्ख बोलने का,
आपको मुर्ख बोलकर,
सोचे हम भो खोल दे अपने दिल का राज।।

(13)
जिन्दगी की जमी पर ताउम्र बरसे हंसी की फुहार,
ठहाको की गूंज से, गमो को दूर से ही करिये नमस्कार,
मुबारक हो आपको यह मुर्ख दिवस का त्यौहार।।
Also Read – Badmashi Status 202
(14)
गधे को देखा तो अचानक कुछ ध्यान आया,
उल्लू को देखा तो फिर कुछ ध्यान आया,
इतना मत सोचो यार जैसे की कुछ अप्रैल फूल सुना,
सबसे पहले सिर्फ आपका ध्यान आया।।
(15)
आंखे आंखे कैसी आंखे आँखों में गये भूल,
मै क्या आपने मुस्कुरा कर देखा मुझको,
वो कहती अप्रैल फूल।।
(16)
दिल जवां हो बेबसी कैसी,
सफ़ेद बालो की ऐसी की तैसी।।
(17)
जब तुम इस दुनियां से जाओगे;
दूर कहीं एक नया जन्म पाओगे;
इस बार गलती से जो हुआ सो हुआ;
मुझे यकीन है अगली बार लंबी पूंछ के साथ आओगे।
अप्रैल फूल मुबारक।।
Happy April Fool Day WhatsApp Status Hindi
(18)
A – U r Attractive
B – U r the Best
C – U r Cute
D – U r Dear 2 Me
E – U r Excellent
F – U r Funny
G – U r Good-Looking
H – he he he……..
I – I’m
J – JOKING
Happy April Fool Day..

(19)
So Sweet is Ur SMILE???
so Sweet is Ur STYLE???
so Sweet is Ur VOICE???
so Sweet is Ur EYE?????
see …….how Sweetly I LIE.
Happy April Fool Day!
Also Read – Happy Independence Day Swatantrata Diwas Wishes Status
(20)
सो स्वीट इज उर स्माइल ???
सो स्वीट इज उर स्टाइल???
सो स्वीट इज उर वॉयस ???
आपकी आंख इतनी प्यारी है??????
देखो…मैं कितनी अच्छी तरह झूठ बोलता हूँ।
अप्रैल मूर्ख दिवस की बधाई।।
(21)
जब कोई बात बिगड़ जाए,
जब दिल में उदासी भर जाए,
जब आंखों में आंसू आ जाएं 3 बातें हमेशा याद रखें
1) मैं तुम्हारे साथ हूँ
2) आपके पास पैसा है
3) बार खुला है, चलें।
अप्रैल मूर्ख दिवस की बधाई।
(22)
BeautiFool,
WonderFool,
and
ColorFool,
Amongst all Fools,
~~Happy Fools Day~~
- Also – Confidence Status in Hindi
FAQ
Q : मुर्ख दिवस कब मनाया जाता है?
Ans : मुर्ख दिवस 1 अप्रैल को मनाया जाता है।
Q : मुर्ख दिवस कैसे मनाया जाता है?
Ans : मुर्ख दिवस के दिन लोगो को मुर्ख बनाया जाता है जिसमे परिहास और सामान्य तौर पर मूर्खतापूर्ण हरकतें की जाती हैं इस दिन मित्रों, परिजनों, शिक्षकों, पड़ोसियों, सहकर्मियों आदि के साथ अनेक प्रकार की नटखट हरकतें और अन्य व्यावहारिक किये जाते है।
Q : 1 अप्रैल को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Ans : 1 अप्रैल को मुर्ख दिवस मनाया जाता है।
Also Read – Jai Shree Ram Status