जेपी समूह का मालिक कौन है और यह किस देश का समूह है-

हैलो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आटिकल् में आज हम जानेगे ”जेपी समूह का मालिक कौन है और यह किस देश का समूह है” और यह समूह किस-किस क्षेत्र में काम करता है, ये सभी जानकारी बताने वाला हूँ। आपके जानकारी के लिये बता दे की जेपी समूह (Jaypee Group) इंजीनियरी, निर्माण, सीमेंट, विद्युत उर्जा, स्वास्थ्य सेवा जैसे बहुत से क्षेत्रों में अपना कारोबार करता है,आज यह देश की बड़े कंपनियों के समूह में इसका नाम आता है इस समूह के अंतर्गत बहुत सारी कंपनियां आती है।

आप में बहुत लोगों के मन में आखिर यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर ”जेपी समूह का मालिक कौन है और यह किस देश का समूह है” किसी से पूछने के बाद भी इसका जबाब नहीं मिला होगा।

आज मैं अपने इस आर्टिकल में जेपी समूह (Jaypee Group) से जुड़ी सभी जानकारी बिस्तर पूर्वक बताने वाला हुँ। मेरा लक्ष्य यह हैं की जब भी आप जेपी समूह (Jaypee Group) इंजीनियरी, निर्माण, सीमेंट, विद्युत उर्जा, स्वास्थ्य सेवा जैसे बहुत से क्षेत्रों में अपना कारोबार करता है मेरा मकसद यह है की जेपी समूह (Jaypee Group) से जुड़ी सभी जानकारी आपके पास मौजुद हो ताकि आपको कोई दिक्कत ना हों।

जेपी समूह किस देश का है-

जेपी समूह (Jaypee Group) भारत का बहुत बड़ा औद्योगिक समूह है इसका मुख्यालय नोएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित है जेपी समूह का पूरा नाम जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड जिसे हम जेपी समूह (Jaypee Group) के नाम से भी बोलते है,यह समूह इंजीनियरी, निर्माण, सीमेंट, विद्युत उर्जा, स्वास्थ्य सेवा जैसे बहुत से क्षेत्रों में अपना कारोबार करता है. आपने जेपी सीमेंट का नाम तो सुना ही होगा। आज से कुछ वर्ष पहले यह देश का सबसे पॉपुलर सीमेंट ब्रांड था।

जेपी समूह का मालिक कौन है

जेपी समूह (Jaypee Group) के संस्थापक और मालिक ”जयप्रकाश गौड़” है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सन् 1979 में कि थी। जयप्रकाश गौड़ एक इंजीनियर है कभी उनकी  सैलरी 218 थी, आज यह इतनी बड़ी कंपनी के मालिक है। आज यह कंपनी के क्षेत्र मे कार्य करती है हालांकि वर्ष 2016 में भी अल्ट्राटेक (Ultratech Cement) ने जेपी सीमेंट के प्लांट खरीदे थे। इस प्रकार अब जेपी सीमेंट कारोबार से बाहर हो गया है।

जेपी समूह की सहायक कंपनियां-

जेपी भारत की बहुत बड़ी समूह हैं जिसके अंतर्गत बहुत सारी कंपनी है यह समूह इंजीनियरी, निर्माण, सीमेंट, विद्युत उर्जा, स्वास्थ्य सेवा जैसे बहुत से क्षेत्रों में अपना कारोबार करती है। जेपी समूह के अंतर्गत आने वाले कंपनीयो के नाम कुछ इस प्रकार है-

  • जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (JIL)
  • जेपी अरुणाचल पावर लिमिटेड
  • हिमालय एक्सप्रेसवे लिमिटेड
  • बोकारो जेपी सीमेंट लिमिटेड (बीओजेसीएल)
  • जेपी पावर ग्रिड लिमिटेड (जेपीएल)
  • भिलाई जेपी सीमेंट लिमिटेड (बीजेसीएल)
  • गुजरात जेपी सीमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीजेसीआईएल)
  • मध्य प्रदेश जेपी मिनरल्स लिमिटेड (एमपीजेएमएल)
  • जेपी करचम हाइड्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JKHCL)
  • जेपी गंगा इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JGICL)
  • बीना पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड
  • जेपीएसके स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
  • जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपीवीएल)

जेपी समूह के बारे में (About Jaypee Group In Hindi)

आर्टिकल का नाम जेपी समूह का मालिक कौन है
स्थापना1979
संस्थापक जयप्रकाश गौड़
मालिक जयप्रकाश गौड़
किस देश की कंपनी हैंभारत
मुख्यालयनोएडा (उत्तर प्रदेश)
आधिकारिक वेबसाईटjalindia.com

जेपी समूह (Jaypee Group) से संबंधित कुछ प्रश्न:-

प्रश्न: जेपी किस देश की समूह है?

उत्तर: जेपी समूह (Jaypee Group) भारत का बहुत बड़ा औद्योगिक समूह है इसका मुख्यालय नोएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।

प्रश्न: जेपी समूह का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: जेपी समूह का मुख्यालय नोएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।

प्रश्न: जेपी समूह की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: जेपी समूह (Jaypee Group) के संस्थापक और मालिक ”जयप्रकाश गौड़” है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सन् 1979 में कि थी।

प्रश्न: जेपी समूह का मालिक कौन है?

उत्तर: जेपी समूह (Jaypee Group) के संस्थापक और मालिक ”जयप्रकाश गौड़” है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सन् 1979 में कि थी। जयप्रकाश गौड़ एक इंजीनियर है कभी उनकी  सैलरी 218 थी, आज यह इतनी बड़ी कंपनी के मालिक है।

ये भी पढे-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”जेपी समूह का मालिक कौन है और यह किस देश का समूह है” अच्छा लगा होगा और आप को जेपी समूह (Jaypee Group) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि ” जेपी समूह (Jaypee Group) के संस्थापक और मालिक ”जयप्रकाश गौड़” है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सन् 1979 में कि थी। जेपी समूह (Jaypee Group) भारत का बहुत बड़ा औद्योगिक समूह है इसका मुख्यालय नोएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment