Sabse Bada Cricket Stadium 2024 | दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर है?

आज आपको हम बताएँगे की भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है? - Bharat Ke Sabse Amir Aadmi भारत देश मे बहुत से लोग गरीब है तो कुछ अमीर भी है। फोर्ब्स इंडिया ने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का लिस्ट जारी कर दिया है। अमीर व्यक्ति सभी लोग बनना चाहते है लेकिन उसके लिए हमे अपने लक्ष्य पर कड़ी मेहनत करनी होती है। अगर आप भी कामयाब इंसान बनना चाहते है तो आपको अमीर व्यक्ति के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि वो क्या सोचते है। हम अक्सर टीलीविजन या न्यूज़ पेपर में पढ़ते है कि दुनिया के सबसे आदमी पैसे कैसे करते है। भारत एक विशाल देश है यहाँ एक से बढकर एक अमीर लोग है लेकिन देश का अमीर व्यक्ति वही होता है जिसके पास धन और दौलत का बेमिसाल हो उसको ही देश सबसे अमीर आदमी माना जाता है। इस पोस्ट में हम इंडिया के 10 सबसे अमीर आदमी के बारे में जानेंगे तो आइये जानते है। Bharat Ke Sabse Amir Aadmi Top 10 List भारत रैंकनामकंपनीसंपत्तिशहर1मुकेश अंबानीरिलायंस इंडस्ट्रीज90.7 बिलियन डॉलरमुंबई2गौतम अडानीअडानी ग्रुप90 बिलियन डॉलरअहमदाबाद3शिव नादरएचसीएल प्रौद्योगिकी28.7 बिलियन डॉलरदिल्ली4साइरस पूनावालासीरम इंस्टिट्यूट24.3 बिलियन डॉलरपुणे5राधाकिशन दामनीडी-मार्ट20 बिलियन डॉलरमुंबई6लक्ष्मी मित्तलआर्सेलर मित्तल17.9 बिलियन डॉलरलंदन7सावित्री जिंदलओ.पी. जिंदल ग्रुप17.7 बिलियन डॉलरहिसार8कुमार बिरलाआदित्य बिरला ग्रुप16.5 बिलियन डॉलरमुंबई9दिलीप शांघवीफार्मा कंपनी15.6 बिलियन डॉलरमुंबई10उदय कोटककोटक महिंद्रा बैंक14.3 बिलियन डॉलरमुंबई #1. भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बारे में वैसे सायद ही कोई ऐसा आदमी होगा जो मुकेश अंबानी के बारे में न जानता हो अगर आप नही जानते है तो हम आपको बात दे कि मुकेश अंबानी रिलांस यानी जिओ कंपनी का मालिक है जो इंडिया के दुसरे अमीर सबसे व्यक्ति है। सितंबर 2022 के पहले भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे लेकिन अब मुकेश अम्बानी भारत के दुसरे सबसे आमिर व्यक्ति है मुकेश अंबानी Reliance कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर है जो फार्च्यून ग्लोबल 500 में लिस्टेड कंपनी है ओर मार्केट भेल्यु के नजर से ये भारत के सबसे ज्यादा ट्रस्टेड कंपनी है। मुकेश धुरू भाई अंबानी गुजरात से तलूक रखते है इनकी कहानी तो हम सभी लोग जानते ही होंगे और रिलेक्स जियो के सफलता से तो हम सभी परिचित है Jio ने बहुत कम समय मे लगभग 34 करोड़ लोगों का पकड़ बना लिया है मुकेश अंबानी लगभग 91.3 बिलियन डॉलरअरब डालर है। #2. गौतम अडानी न्यूज़ 18 सितंबर 2022 से भारत के उधोगपति मुकेश अम्बानी को पीछे छोड़कर गौतम अडानी भारत के सबसे आमिर आदमी बन गये है। Gautam Adani गौतम अडानी अडानी ग्रुप के चेयर मैन है अडानी कंपनी अहमदाबाद के मल्टीनेसनल ग्रुप है जो अलग-अलग सेक्टर में फैला हुआ है ये अहमदाबाद के गुजरात के एक जैन परिवार से तलूक रखते है गौतम अडानी को शुरू से ही बिजनेस में रुचि था इसलिए वे कॉलेज में दूसरे ही साल में कॉलेज छोड़कर खुद का बिजनेस खोलने का फैसला किया आज के समय मे इनका कुल सम्पति 152.1 अरब डॉलर की संपत्ति है। #3. शिव नादर हमारे लिस्ट में तीसरे नम्बर पर आते है Shiv Nadar शिव नाडर एक भारतीय इंड्रस्तलिस्ट है ये HCL कंपनी के फाउंडर ओर चेयर मैन है इन्होंने 70 के दसक में HCL की शुरुआत की थी उसके बाद ही उन्हीने भारतीय IT सेक्टर से पैसा कमाना शुरू किया। अगले 3 दसको तक अपनी का फोकस समय के अनुसार बदला ओर हमेसा वक्त के अनुसार काम किया उनके IT इंड्रस्टीज की तरफ करे योगदान के कारण भारतीय सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मान किया शिव नाडर तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मुलायोफोजी से आते है। माधुराई से इन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई किया ओर कोयंबटूर अपने इंजिनीरिंग की पढ़ाई किया इसके बाद उन्होंने अपने बल पर अपना कैरियर की शुरुआत किया ओर आज तक आगे चलते रह गए फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा इनकी कुल सम्पति 28.3 अरब डॉलर रुपये होंगे। Bharat Ke Sabse Amir Vyakti-2019 क्रम.नामकुल संपत्ति1.मुकेश अंबानी51.4 अरब डॉलर2.गौतम अदानी15.7 अरब डॉलर3.हिंदूजा ब्रदर्स15.6 अरब डॉलर4.पालोनजी मिस्त्री15 अरब डॉलर5.उदय कोटक14.8 अरब डॉलर6.शिव नादर14.4 अरब डॉलर7.राधाकृष्ण दमानी14.3 अरब डॉलर8.गोदरेज फैमिली12 बिलियन डॉलर9.लक्ष्मी मित्तल10.5 अरब डॉलर10.कुमार बिरला9.6 अरब डॉलर Bharat Ke Sabse Amir Vyakti-2018 क्रम.नामकुल संपत्ति1.मुकेश अंबानी40.1 अरब डॉलर2.अजीम प्रेमजी18.8 अरब डॉलर3.लक्ष्मी मित्तल18.5 अरब डॉलर4.शिव नादर14.6 अरब डॉलर5.दिलीप सांघवी12.8 अरब डॉलर6.कुमार बिरला11.8 अरब डॉलर7.उदय कोटक10.7 अरब डॉलर8.राधाकिशन दमानी10 अरब डॉलर9.गौतम अडानी9.7 अरब डॉलर10.सायरस पूनावाला9.1 अरब डॉलर Bharat Ke Sabse Amir Vyakti-2017 क्रम.नामकुल संपत्ति1.मुकेश अंबानी38 बिलियन डॉलर2.अजीम प्रेमजी19 बिलियन डॉलर3.हिंदूजा फैमिली18.4 बिलियन डॉलर4.लक्ष्मी मित्तल16.5 बिलियन डॉलर5.पालोनजी मिस्त्री16 बिलियन डॉलर6.गोदरेज फैमिली14.2 बिलियन डॉलर7.शिव नादर13.6 बिलीयन डॉलर8.कुमार बिरला12.6 बिलियन डॉलर9.दिलीप सांघवी1 बिलियन डॉलर10.गौतम अडानी11 बिलियन डॉलर Bharat Ke Sabse Amir Vyakti-2016 क्रम.नामकुल संपत्ति1.मुकेश अंबानी22.7 अरब डॉलर2.दिलीप संघवी16.9 अरब डॉलर3.हिंदूजा फैमिली15.2 अरब डॉलर4.अजीम प्रेमजी15 अरब डॉलर5.पालोनजी मिस्त्री13.9 अरब डॉलर6.लक्ष्मी मित्तल12.5 अरब डॉलर7.गोदरेज फैमिली12.4 अरब डॉलर8.शिव नादर11.4 अरब डॉलर9.कुमार बिरला8.8 अरब डॉलर10.सायरस पूनावाला8.6 अरब डॉलर Bharat Ke Sabse Amir Vyakti-2015 क्रम.नामकुल संपत्ति1.मुकेश अंबानी18.9 अरब डॉलर2.दिलीप संघवी18 अरब डॉलर3.अजीम प्रेमजी15.9 अरब डॉलर4.हिंदूजा ब्रदर्स14.8 अरब डॉलर5.पालोनजी मिस्त्री14.7 अरब डॉलर6.शिव नादर12.9 अरब डॉलर7.गोदरेज फैमिली11.4 अरब डॉलर8.लक्ष्मी मित्तल11.2 अरब डॉलर9.सायरस पूनावाला7.9 अरब डॉलर10.कुमार बिरला7.8 अरब डॉलर FAQ Q : भारत का सबसे आदमी कौन है?Ans : गौतम अडानी.Q : भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी कौन है?Ans : मुकेश अंबानी.Q : एशिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?Ans : गौतम अडानी. अब तो आप समझ गए होंगे कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है? (India Ke Sabse Amir Aadmi) इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें। उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे। अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे। Related Posts :- दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम कहा है दुनिया की सबसे सुंदर महिला कौन है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर है

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर है? भारत एक ऐसा देश है। जहाँ के लोग क्रिकेट को किस हद तक चाहते है इसका अनुमान लगाना मुश्किल है क्योकि भारतीय लोग देश के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजते है जिसमे बच्चा युवा जवान और बुजुर्ग भी शामिल है।

अगर क्रिकेट मैच स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते है। लेकिन आपको पता चलता है की मैच के सारे टिकट बिक चुके है और आप निराश होकर वापस चले आते है। लेकिन अब सायद भारतीय लोगो को समस्या के छुटकारा मिलने की थोड़े सी उम्मीद की जा सकती है क्योकि अहमदाबाद में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

इन स्टेडियम में बैठने क्षमता ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट Melbourne Cricket स्टेडियम से भी ज्यादा है इसमें एक लाख 10 हजार लोग आसानी से बैठ सकते है। इस पोस्ट में आपको दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ है? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर है?

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम सरदार पटेल स्टेडियम है जो भारत के अहमदाबाद के मोटेरा इलाके मे स्थित है। यह स्टेडियम आस्ट्रिलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड के पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बना है और सभी जगह स्टेडियम मिलकर बोले तो यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम माना जा रहा है। इस स्टेडियम में दर्शकों की रखने की क्षमता लगभग 1 लाख 14 हजार है।

इस जगह पर पहले एक स्टेडियम था उस पुराने स्टेडियम को तोड़कर बनाया गया है। उस पुराने स्टेडियम का निर्माण 1983 में बनाया गया था जिसमे 49000 को बैठने की क्षमता थी। पहली बार इसका नवीकरण 2006 में किया गया था। जिसमे 54000 दर्शको के बैठने की क्षमता हो गई थी। उसके बाद यहाँ अंतरास्ट्रीय मैचों होने लगे 2015 में स्टेडियम को पूरी तरह तोड़ दिया गया था और फिर उसकी जगह पर नया स्टेडियम बनाया गया।

24 फ़रवरी 2020 को नये स्टेडियम का उद्धाटन उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रम्प के द्वारा की गई थी। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया था। इस कार्यक्रम को नमस्ते ड्रम्प का नाम दिया गया था। जिसमें अब 132,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। 

इस स्टेडियम के बारे में कुछ रोचक बातें

  • इस स्टेडियम में 76 कॉर्पोरेट बॉक्स, 4 दैसिंग रम, 3 प्रैकिट्स पिच, ट्रेनिंग सेंटर और एक 55 रूम क्लब हाउस है इसके अलावा एक ओलपिंक साइज का स्विमिंग पूल, बैडमिंडन और टेनिस कोर्ट, टेबल टेनिस एरिया और एक 3D प्रोजेक्ट थियेटर है।
  • सरदार पटेल स्टेडियम में एक साथ 1,10,000 दर्शक बैठ सकते है।
  • स्टेडियम के ग्राउंड में कुल 11 बेहतरीन पिच तैयार की गई है इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए खास ड्रेसिंग रूम है जिसमें जिम की सुविधा भी है एक साथ चार ड्रेसिंग रूम वाला ये दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम है।
  • हर स्टेडियम की तरह इसकी पार्किन भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है इससे 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वहां की पार्किन की व्यवस्था है।
  • उसमे लाइट की सुविधा बड़े से पोल पर लाइट लगाया रहता है और ये पहला ऐसा स्टेडियम है जिसमे लाइट के लिए पोल नहीं बल्कि छत के चारो ओर LED लाइट लगाई होती है।
  • इस क्रिकेट स्टेडियम का बनावट इतन कमाल का है की जब कोई खिलाड़ी बाउंड्री मारे तो उसका नजारा आप स्टेडियम में बैठा हर व्यक्ति आसानी से देख सकता है इस स्टेडियम में अंदर जाने के लिए और बाहर निकलने के लिए बेहतरीन सुविधा की गई है।
  • इस स्टेडियम से एक साथ 6000 लोग बाहर निकल सकते है और इसमें लार्सन ऐंड (I & T) ने 700 करोड़ रुपये में लगात से तैयार किया।
  • यह स्टेडियम के पास मेट्रो लाइन भी ले गई है इस स्टेडियम के महज 300 मीटर की दुरी पर मेट्रो सुविधा भी उपलब्ध है और यहाँ फ्लाईओवर बनाने की योजना चल रही है जो की मेट्रो स्टेशन को सीधा स्टेडियम से जोड़ेगी यह फ्लाईओवर मेट्रो की तरफ से बनाया जाएगा न की स्टेडियम की तरफ से इसके अलावा इस स्टेडियम के ओर भी कुछ खास बातें है।

सरदार पटेल स्टेडियम में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों का लिस्ट

आइये अब सरदार पटेल स्टेडियम में सबसे अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों का लिस्ट देखते है।

  • वर्ष 1983 में निर्मित पुराने स्टेडियम में सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन पुरे किये थे।
  • कपिल देव ने यही पर न्यूजलैंड के रिचर्ड हैडली का सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट का रिकॉड तोड़ा था।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का पहला दोहरा सटक यही लगाया था
  • 2011 के विश्व कप टूर्नामेंट में भारत ने इसी मैदान पर विश्व विजेता आस्ट्रिलिया को हराया था।

FAQ

Q : विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का नाम क्या है?

Ans : विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट का नाम सरदार पटेल स्टेडियम है।

Q : मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

Ans : मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है।

Q : मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किसने और कब किया?

Ans : मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रम्प ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदगी में किया था।

सम्बंधित पोस्ट्स :-

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment