Lichi Ko English Mein Kya Kahte Hain : गर्मियों में मौसिम में अक्सर हमें बाजार में लीची दिखाई देते है लीची खाना सबको पंसद है लेकिन क्या आप जानते है की लीची को इंग्लिश में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो आप बिलकुल सही लेख पर है यहाँ आपको लीची का अंग्रेजी के बारे में बताया जाएगा।
लीची एक पौष्टिक फल होता है जो एक पेड़ से मिलता है लीची फल एशिया, खासकर चीन, इंडिया, बांग्लादेश, व दक्षिण-पूर्व एशियाई जैसे देशों में पाया जाना वाला है लीची खासकर ब्राउन या गुलाबी रंग के होते हैं व उन्हें हटाने पर फल का गोंद हलका पिंक होता है।
आइये यहाँ आपको पहले लीची को इंग्लिश में क्या कहते हैं? इसके बारे में बताते है।
लीची को इंग्लिश में क्या कहते हैं? – Lichi Ko English Mein Kya Kahte Hain
लीची को अंग्रेजी में Lychee, Litchi, Lichi कहते है इसका विज्ञानिक नाम Litchi chinensis होता है लीची का स्वाद मिठा होता है व इसका गुदा (अंदरी भाग) रसीला और आरामदायक होता है यह सीजनल फल होता है जिसे आमतौर पर गर्मियों के मौसम में खाया जाता है।
लीची को इंग्लिश में क्या कहते हैं? | Lychee, Litchi, Lichi |
लीची का सेवन सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है इसमें विटामिन सी, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स व एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है लीची को आप कई तरीके से सेवन कर सकते है इसका रस बनाकर पी सकते हैं, जूस बना सकते हैं या इसे फल्सलादी और फल सैलड्स में भी शामिल किया जा सकता है।
FAQ
Q : लीची को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
Ans : Lychee, Litchi, Lichi
Q : लीची को संस्कृत में क्या कहते हैं?
Ans : लीचिका
Q : लीची का विज्ञानिक नाम क्या होता है?
Ans : Litchi chinensis
अब आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा की Lichi Ko English Mein Kya Kahte Hain अगर आपको किसी भी शब्द का मलतब जानना है तो कमेंट में बताएं और हिंदी सीखो ब्लॉग को विजित करते रहिये।
Related Posts :-