पटना मेट्रो के मालिक कौन है और यह कहाँ की मेट्रो है- 

दोस्तों स्वागत है मेरे नये आर्टीकल में आज हम जानेगे की ”पटना मेट्रो के मालिक कौन है और यह कहा का मेट्रो है” आज भारत के बहुत सारे शहरों में मेट्रो चल रहीं हैं मेट्रो में सफ़र करना काफ़ी आरामदायक होता है इसलिय ज़्यादा तर लोग मेट्रो में सफ़र करना पसंद करते हैं। पटना मेट्रो अभी निर्माणाधीन हैं मेट्रो का आने से पटना में बहुत विकाश होने का संभवना है.

आप में से कुछ लोग यह जरूर सोचे होंगे की ”पटना मेट्रो के मालिक कौन है और यह कहा का मेट्रो है” आज में पटना मेट्रो से संबंधित सभी जानकारी बिस्तर पूर्वक आपको देने वाला हुँ, ताकि आपको पटना मेट्रो से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको मालूम हो.

पटना मेट्रो के मालिक कौन है

पटना मेट्रो का स्वामित्व संचालन राज्य संचालित पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) के पास मौजूद हैं पटना मेट्रो पहले के पहले चरण में, पटना मेट्रो के पांच स्टेशन जनवरी 2027तक चालू होने की संभावना है सुरेंद्र कुमार काशीराम बागड़े और आलोक कुमार श्रीवास्तव को पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया है। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना 18-02-2019 को हुई थी।

पटना मेट्रो कहां की है

पटना मेट्रो भारत के बिहार राज्य के राजधानी पटना में स्थित निर्माणाधीन मेट्रो रेल हैं जो बिहार सरकार के द्वारा बनाया जा रहा है पटना मेट्रो की मुख्यालय पटना में स्थित हैं पटना मेट्रो की कुल लंबाई 30.91 KM का चरण 1 हैं.

पटना मेट्रो परियोजना 13,365 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर बनाई जा रही है। पटना मेट्रो में कई आधुनिक सुविधा दी गई हैं पटना मेट्रो के निर्माण के बाद यहाँ आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक समस्या से आराम मिलेगा तथा एक स्थान से दूसरे स्थान पर बहुत आराम से आ जा सकते हैं।

पटना मेट्रो में कितने स्टेशन है

पटना मेट्रो फेज-1 में कुल 26 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इसमें से13 मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे तथा 13 मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होंगे. फेज-1 में दो कॉरिडोर बनाये जा रहे हैं. कॉरिडोर-1 दानापुर से खेमणिचक तक जाएगा इसकी कुल लंबाई करीब 18 किलोमीटर होगी, कॉरिडोर-2 पटना जंक्शन से पटलीपुत्र बस टर्मिनल तक जाएगा. इसकी लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी.

पटना मेट्रो स्टेशन के नाम-

पटना मेट्रो में फेज-1 कुल 26 स्टेशन है पटना मेट्रो परियोजना में दो गलियारे होंगे – (ए) दानापुर से मीठापुर और (बी) पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक है यह परियोजना 13,365 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर बनाई जा रही है। आने वाले समय में पटना मेट्रो को फेज-1 का काम होगा जिसे पटना मेट्रो का लम्बाई और बढ़ जाएगी.

  • पटना मेट्रो के रूट(ए) में कुल 14 मेट्रो स्टेशन है पटना मेट्रो के रूट(ए) दानापुर से खेमनी चक के मेट्रो स्टेशन के नाम-
मेट्रो स्टेशनस्टेशन के प्रकार
दानापुर छावनीऊपर उठा हुआ
सगुना मोरेऊपर उठा हुआ
आरपीएसऊपर उठा हुआ
पाटलिपुत्रभूमिगत
रुकनपुराभूमिगत
राजा बाज़ार,भूमिगत
पटना चिड़ियाघरभूमिगत
विकास भवनभूमिगत
विद्युत भवनभूमिगत
पटना जंक्शनभूमिगत
मीठापुरऊपर उठा हुआ
रामकृष्ण नगरऊपर उठा हुआ
जगनपुरऊपर उठा हुआ
खेमनी चकऊपर उठा हुआ
  • पटना मेट्रो रूट (बी) में कुल 12 मेट्रो स्टेशन हैं पटना जंक्शन से न्यू आईएसबीटी तक है-
मेट्रो स्टेशनप्रकार
पटना जंक्शनभूमिगत
आकाशवाणीभूमिगत
गांधी मैदानभूमिगत
पी.एम.सी.एच.भूमिगत
पटना विश्वविद्यालयभूमिगत
मोइन उल हक स्टेडियमभूमिगत
राजेंद्र नगरभूमिगत
मलाही पकरीऊपर उठा हुआ
खेमनी चकऊपर उठा हुआ
भूतनाथऊपर उठा हुआ
जीरो माइलऊपर उठा हुआ
नया आईएसबीटीऊपर उठा हुआ

भारत में कितने मेट्रो शहर है

आपको में ज्यादा तर लोग यह जानते ही होंगे की भारत में पहली मेट्रो ट्रेन सन 1984 कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में चलाई गई थी, आज भारत के बहुत से शहरों में मेट्रो सेवा चालू कर दी गई है और बहुत सारे शहरो में मेट्रो निर्माणाधीन है भारत में स्थित मेट्रो शहरों के नाम इस प्रकार है-

  • दिल्ली (दिल्ली)
  • कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
  • चेन्नई (तमिलनाडु)
  • बेंगलुरु (कर्नाटक)
  • हैदराबाद (तेलंगाना)
  • अहमदाबाद (गुजरात)
  • जयपुर (राजस्थान)
  • गुरुग्राम (हरियाणा)
  • मुंबई (महाराष्ट्र )
  • नोएडा (उत्तर प्रदेश)
  • कोच्चि (तेलंगाना)
  • लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
  • नागपुर (महाराष्ट्र )
  • कानपुर (उत्तर प्रदेश)
  • पुणे (महाराष्ट्र)

पटना मेट्रो के बारे में (About Patna Metro In Hindi)

मेट्रो पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
स्थापना18-02-2019
निदेशक सुरेंद्र कुमार काशीराम बागड़े और आलोक कुमार श्रीवास्तव
देश भारत
कुल स्टेशन 26
कुल लागत13,365 करोड़
मुख्यालयपटना
आधिकारिक वेबसाईटpatnarailmetro.com

पटना मेट्रो से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: पटना मेट्रो किस देश का है?

उत्तर: पटना मेट्रो भारत के बिहार राज्य में निर्माणाधीन मेट्रो परियोजना है.

प्रश्न: पटना मेट्रो का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: इसका मुख्यालय पटना में स्थित है.

प्रश्न: पटना मेट्रो की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की स्थापना 18-02-2019 को किया गया था.

प्रश्न: पटना मेट्रो के निदेशक कौन है?

उत्तर: पटना मेट्रो के निदेशक सुरेंद्र कुमार काशीराम बागड़े और आलोक कुमार श्रीवास्तव है.

प्रश्न: PMRC का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: PMRC का फुल फॉर्म पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन होता है.

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”पटना मेट्रो के मालिक कौन है और यह कहा का मेट्रो है” अच्छा लगा होगा और आप को पटना मेट्रो के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि पटना मेट्रो का स्वामित्व संचालन राज्य संचालित पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पास मौजूद हैं पटना मेट्रो पहले के पहले चरण में, पटना मेट्रो के पांच स्टेशन जनवरी 2027 तक चालू होने की संभावना है पटना मेट्रो भारत के बिहार राज्य में निर्माणाधीन मेट्रो परियोजना है.

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment