Resignation Letter Format in Hindi : बहुत सारे लोगो को अपने जॉब से इस्तीफ़ा देने के लिए एप्लीकेशन लिखने नहीं नहीं आता है इसलिए इस लेख में आपको Resignation Letter Format in Hindi में उपलब्ध कराएँगे जिसे देखने के बाद आप बिना कुछ सोचे आसानी से Resignation Letter लिख पाएंगे।
नौकरी से त्यागपत्र कैसे लिखें?
आपने “नौकरी से त्यागपत्र” का अर्थ “अपनी नौकरी छोड़ने के लिए प्रस्तुति पत्र” होता है यह विशेषतः उस समय लिखा जाता है जब कोई व्यक्ति अपनी वर्तमान नौकरी से संतुष्ट नहीं है और उसे नौकरी छोड़ने का निर्णय लेना होता है।
त्यागपत्र को लिखने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- प्रस्तावना :- पत्र की शुरुआत उस समय के कारणों का उल्लेख करके करें जिससे आपको नौकरी छोड़ने का निर्णय लेना पड़ा।
- भावुकता :- अपने भावों को स्पष्ट करें और अनुभवों को व्यक्त करें, लेकिन वे विशेषतः पेशेवर होने चाहिए।
- अवसरों की व्याख्या :- यदि संभव हो तो उन अवसरों का उल्लेख करें जिन्हें आपने नौकरी छोड़ने के बाद अपनाने की सोची है।
- आभार :- विशेष रूप से, अपने अधिकारियों, सहकर्मियों, और कंपनी के संगठन को आभार व्यक्त करें।
- प्रोफेशनल रखें :- इस पत्र को व्यक्तिगत नहीं बनाएं, और इसे पेशेवरीकृत रखें।
Resignation Letter Format in Hindi [1]
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
टाटा कन्सल्टन्सी सर्विसेज़ (TCS)
विषय : नौकरी से इस्तीफ के लिए
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं निशांत कुमार आपके कंपनी में सुपरवाईजर के पद पर हूँ मुझे काम करना काफी पसंद है लेकिन जिस प्रकार का काम कंपनी द्वारा कराया जाता है उस हिसाब से वेतन काम है (साथ ही कंपनी में केवल आने के समय निर्धारित है) छुट्टी का कोई समय सीमा नहीं है) इसलिए मैं आपकी कंपनी को छोड़ना चाहता हूँ कृप्या कर मेरी इस्तीफा पत्र स्वीकार करे।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी :
निशांत कुमार
मोबाइल नंबर : ………
Resignation Letter Word Format in Hindi [2]
सेवा में,
(विभाग के मैनेजर का नाम)
(कंपनी कार्यालय का नाम)
विषय : त्याग पत्र
श्रीमान,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (………..) है और पिछले दो वर्षों से इस कंपनी में इस पद पर ( ……..) सेवारत हूँ इस पद के माध्यम से सूचित करना चाहता हूँ की मैं आपने खराब स्वास्थ्य के कारण कार्य पर और अधिक ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा हूँ मै अपनें पद सर इस्तहिफा दे रहा हूँ।
अत : आपसे अनुमति है की मेरा त्याग पत्र स्वीकार करें।
धन्यवाद
दिनांक (……….) आपका विश्वासी
नाम : ……….
पद : ………
हस्ताक्षर : ……..
Resignation Letter Word Format in Hindi [3]
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा
विषय : नौकरी से इस्तीफे के लिए पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं राम कुमार आपके कंपनी में हेलफर के पद पर हूँ मुझे यहाँ काम करना काफी पसंद है लेकिन जिस प्रकार का कंपनी के द्वारा करवाया जाता है उसके अनुसार वेतन नहीं दिया जाता है साथ ही मेडिकल की सुविधा नहीं है इसलिए मैं इस्तीफा पत्र लिख रहा हूँ।
मैनें इस कंपनी से बहुत कुछ सिखा हूँ मैंने यहाँ 2 साल काम किया और इस 2 सालों में मैनें बहुत कुछ सिख और बहुत कुछ अनुभव हासिल भी किया हूँ मैं उम्मीद करता हूँ की कंपनी शिखर तक पहुचे।
धन्यवाद, आपका विश्वासी
नाम : राम कुमार
पद : हेलफर
आईडी नंबर : ….
Resignation Letter Word Format in Hindi [4]
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
टाटा मोटर्स (पटना बिहार)
24 अकटूबर 2021
विषय : नौकरी से इस्तीफा के लिए
मान्यवर,
सविनय निवेदन है की मैं सुमित कुमार आपके कंपनी में जूमीर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ मुझे यहाँ काम करना पसंद है लेकिन जिस प्रकार का काम यहाँ कराया जाता है उसके अनुसार वेतन नहीं दिए जाते है अचानक मेरी माता जी की तबीयत खराब होने के कारण मुझे पैसों की जरूरत पड़ गई है और इतने कम वेतन वेतन में यहाँ काम करना मेरे लिए मुस्किल होता जा रहा है इसलिए मैं यह इस्तीफा लिख रहा हूँ
मैंने इस कंपनी से बोहोत कुछ सिख है मैनें यह 4 साल काम किये और इन 4 सालों में मैनें बोहोत से अनुभव प्राप्त किये और यही वह चीज है जो मैं अपने साथ ले जा रहा हूँ और मैं दुवा करता हूँ की यह कंपनी सिकहर तक पहुंचे
आपक विश्वासी :
नाम : सुमित कुमार
जुनिर इजीनियर
Resignation Letter Word Format in Hindi [5]
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
महाराष्ट्रा फीड्स प्रा ली
विषय :- नौकरी से इस्तीफा के लिए
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं रणधीर कुमार आपके कंपनी में वाचमैन के पद पर हूँ मुझे काम करना काफी पसंद है लेकिन जिस प्रकार का काम कंपनी के द्वारा कराया जाता है उस हिसाब से वेतन नहीं दिया जाता है और कंपनी में छुट्टी का कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है इसलिए मैं आपके कंपनी को छोड़ना चाहता हूँ।
अत : श्रीमान जी से नर्म निवेदन है की मेरा इस्तीफा पत्र स्वीकार करें।
दिनांक नाम : रणधीर कुमार
01-09-2021 पता : सिवान बिहार
मोबाइल नंबर :
इस्तीफ़ा देते वक्त जुरुरी जानकारी
- अगर आप किसी जॉब छोड़ने के लिए Resignation Letter लिख रहे है तो उससे पहले आप निश्चित कर ले की आप एक दूसरी जॉब करेंगे जो पहली नौकरी से लाभदायक है।
- इस्तीफ़ा पत्र लिखते है समय इस कंपनी से सीखे अनुभव और प्रोफेशनल डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दें।
- इस्तीफ़ा पत्र खुद से दें और कोई आपसे मनमोटव हुआ है तो इसे ख़त्म करने की कोशिस करें। इसके लिए क्यों न आपको मांफी मांगनी पड़े, और ख़ुशी से अपना स्तीफा दें।
- Resignation देने से पहले साथ काम करने वाले सहमतियों से मिले।
FAQ
Q : त्याग पत्र क्या होता हैं ?
Ans : अगर कोई व्यक्ति कही जॉब कर रहा है और किसी कारणवश उसे वह नौकरी छोड़ना पड़ रहा है इस सिलसिले में Resignation Letter लिखना पड़त है जिसमे बताना होता है की आप किस करणवश नौकरी छोड़ना चाहते है।
Q : Resignation Letter को हिंदी में क्या कहाँ जाता है?
Ans : त्याग पत्र
Related Posts :-
- Informal Letter in Hindi
- एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन
- Bank Account Close Application in Hindi
- बैंक खाते में नाम बदलने के लिए ऐप्लिकेशन
- Bank Statement Application in Hindi
- बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन
- Love Letter in Hindi for Girlfriend Propose