RMP Full Form in Hindi : आज आपको हम बताएंगे कि RMP Full Form क्या होता है? अगर आप छात्र है तो आपने कभी न कभी RMP के बारे में जरूर सुना होगा। आरएमपी मिडिकल लाइन में एक अच्छा डिग्री होता है ज्यादातर विद्यार्थि मेडीकल लाइन में आरएमपी कोर्स करते है ताकि अपनी करियर में ज्यादा तर्राकि कर पाएं। अगर आपको मेडिकल में रुचि है ये पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।
अपने अक्सर अपने कई सारे अस्पतालों के सामने बोर्ड पर RMP लिखा रहता है लेकिन बहुत सारे लोगो को मालूम नही होता है कि RMP Ka Full Form क्या होता है?
आपको बता दे की मिडिकल क्षेत्र में एक उच्च स्तरीय कोर्स होता है जिसे करने के बाद आपको अच्छे डॉक्टर की उपाधि मिलती है। इस पोस्ट में आरएमपी क्या होता है तथा RMP Full Form क्या होता है? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
RMP Full Form in Hindi
RMP का फुल फॉर्म “Registered Medical Practitioner” होता है। जिसका हिंदी मतलब पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी होता है। आपने देखा होगा कि वैसे लोग जो अनुभव के आधार पर या ज्ञान के आधार पर चिकित्सका का काम करते है उसके प्रचार बोर्ड पर RMP दिखा देखा होगा इन्हें सरकार द्वारा रजिस्टर्ड किया जाता है उन्हे आरएमपी डॉक्टर कहाँ जाता है।
RMP Full Form in Hindi – Registered Medical Practitioner
भारत सरकार द्वारा सन 1970 से पहले जो डॉक्टर अनुभव के आधार पर चिकित्सा का कार्य कर रहे थे उनको निबंधन के नाम पर रजिस्ट्रेशन किया गया था जिसको सधाहरण भाषा मे RMP कहाँ जाता है। जब सरकार क्वालीफाईड डॉक्टर के चलते आरएमपी बंद कर दिया। तब कई सारे प्राइवेट संस्थओं ने आरएमपी रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया।
RMP डॉक्टर के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए अपने पास एलोपैथिक, यूनानी, होम्योपैथी या आयुर्वेदिक आदि चिकित्सा पद्धति से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए अगर आपके पास किसी भी चिकित्सा पद्धति में जानकारी है तो आप Council of India में अप्लाई कर सकते है।
RMP Full Form अन्य क्षेत्र में
मेडिकल के क्षेत्र के आरएमपी का फुल फ़ॉर्म आप जान गए होंगे। लेकिन अब अन्य क्षेत्र में जैसे, Computer and networking, File, Sports, Messaging आदि में RMP Full Form के बारे में जानेंगे इसे जानने के लिए आप नीचे देख सकते है।
Full Form In Computer and Networking
Reliable Multicast Protocol
In file type
Realaudio Audio File
In messaging
Risk Management Plan
In space science
Risk Management Program
In computer hardware
Reprogrammable Micro Processor
In maths
Random Matching Probability
In physics related
Reviews of Modern Physics, Reviews In Mathematical Physics
In sports
Racing Motorsports Productions
In military and defence
Re-programmable Microprocessor
RMP का कार्य
RMP डॉक्टर अक्सर देहात इलाको में ज्यादा देखने को मिलते है। RMP अलग अलग समय के अनुसार डाक्टरों का सहायक होता है। डाक्टरों के सहायक बनकर उनके कार्यो में साथ देना है और कुछ दवाइयों के बारे में अनुभव प्राप्त करते है
जब आरएमपी वाले लोग लम्बे समय तक जब डाक्टरों के सहायक बनते है अच्छा दवाइयों के बारे में अनुभव होने के बाद वैसे लोग गाँव और देहात इलाकोमे मेडिकल की दुकान खोलते है और छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करते है।
FAQ
Q : RMP Doctor Full Form in Marathi
Ans : नोंदणीकृत वैद्यकीय
Q : RMP Doctor Full Form in Punjabi
Ans : ਰਜਿਸਟਰਡ ਮੈਡੀਕਲ ਪ੍ਰੈਕਟੀਸ਼ਨਰ ਡਾਕਟਰ
सम्बंधित पोस्ट्स :-