Essay on Barber in Hindi : आज इस लेख में हमारे समाज में रहने वाले ऐसे व्यक्ति के बारे निबंध जानेंगे जिनकी जरूरत हम सभी लोगो को पड़ती है। यहाँ आपको हजाम पर निबंध उपलब्ध कराये है जो अक्सर 1,2,3,4,5,6,7,8,9… वर्ग में पढने वाले छात्रो को Essay on Barber in Hindi लिखने को मिलता है तो आइये हजाम पर निबंध के बारे में जानेंगे।
हजाम पर निबंध
हजाम हमारे समाज में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है । वह हमारे समाज का इतना महत्त्वपूर्ण सदस्य है कि उसके बगैर हम रह नहीं सकते। हम उसे बेचैनी से तलाशते हैं, जब हमारे दाढ़ी एवं बाल बढ़ जाते हैं। गाँव में एक व्यवस्थित पद्धति है। हजाम अपने लिए कुछ परिवारों को बंधित कर लेते हैं। इन परिवारों में वे निश्चित दिनों को जाते हैं।
परिवार के जिन सदस्यों को दाढ़ी बनाना होता है, वे उनकी दाढ़ी बनाते हैं। कुछ लोग बाल भी कटवाते हैं। जब हजाम गली से कार्य पर निकलता है, तब उसकी एक अलग पहचान होती है। अपने हाथ में लिए एक छोटे बक्सा से वह पहचाना जाता है । बक्सा में दाढ़ी बनाने एवं बाल काटने के औजार रखे रहते हैं।
साधारणतः वह एक या दो कैंची, एक या दो उस्तरा, एक या दो कंघी और एक या दो आइना रखता है । गाँवों में पहले वे साबुन और ब्रश नहीं रखते थे, लेकिन अब वे रखते हैं। आधुनिक हजाम अन्य आधुनिक सामग्री भी रखते हैं ।
शहरों और नगरों में हजाम घर-घर नहीं जाते हैं । वे लोग दाढ़ी बनाने एवं बाल काटने के दुकान खोल लिये हैं। ये दुकानें सैलून के नाम से जाने जाते हैं। सैलून दिन-रात चलते हैं। लोग किसी समय दाढ़ी बनवा सकते हैं। हजाम का हमारे समाज में महत्त्वपूर्ण स्थान है।
वह दाढ़ी बाल बनाने के अतिरिक्त भी बहुत-से कार्य करता है। हिन्दू-परिवारों में समारोह के समय उसकी उपस्थिति अनिवार्य होती है । उसके बगैर कोई उत्सव नहीं हो सकता। वह परिवार के पुरोहित के सहायक के रूप में कार्य करता है।
पुराने जमाने में लोगों के लिए हजाम बहुत महत्त्वपूर्ण था। लेकिन, अब समय बदल चुका है । लोग अपने से भी अपनी दाढ़ी बना लेते हैं। हजाम की आय मारी गई है। फिर भी, अपने बाल कटवाने के लिए हमें उस पर निर्भर करना ही पड़ता है। गाँवों में हजाम का स्थान आज भी महत्त्वपूर्ण है। ग्रामीणों का कार्य उसके बगैर नहीं हो सकता ।
FAQ
Q : हजाम का अर्थ क्या है?
Ans : जो व्यक्ति दाढ़ी के बाल, सर के बाल काटने का काम करता है वही हजाम होता है।
Q : हजाम का पर्यायवाची शब्द क्या है?
Ans : हज्जाम, नाऊ, क्षौरकार, नाई, नाऊठाकुर आदि।
Q : हजाम का इंग्लिश क्या होता है?
Ans : Barber
कुछ विशेष निबंध